30.3 C
New Delhi
Thursday, July 31, 2025
Homeउत्तर प्रदेशMeerapur by-election: पुलिस पर पथराव करने को लेकर 28 नामजद, करीब 120...

Meerapur by-election: पुलिस पर पथराव करने को लेकर 28 नामजद, करीब 120 अज्ञात पर मुकदमा

Meerapur by-election: मुजफ्फरनगर की मीरापुर विधानसभा सीट पर उपचुनाव के दौरान पुलिस पर पथराव के मामले में अब पुलिस ने एक्शन लिया है।

Meerapur by-election: उत्तर प्रदेश की नौ विधानसभा सीटों पर 20 नवंबर को हुए उपचुनाव के दौरान मुजफ्फरनगर की मीरापुर विधानसभा सीट पर पुलिस पर पथराव किया गया था, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया था। अब, पुलिस ने इस घटना का संज्ञान लेते हुए 28 नामजद और करीब 120 अज्ञात लोगों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस का कहना है कि कानून-व्यवस्था की स्थिति को बनाए रखने के लिए आरोपी व्यक्तियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

उग्र भीड़ ने पुलिस पर किया पथराव

मीरापुर विधानसभा सीट के उपचुनाव के दौरान ककरौली गांव में समाजवादी पार्टी और एआईएमआईएम पार्टी के समर्थकों के बीच झड़प हो गई। इसके बाद गुस्साए लोगों ने जाम लगा दिया। जब ककरौली थाना अध्यक्ष राजीव शर्मा और पुलिसकर्मियों ने लोगों को शांत करने की कोशिश की, तो उग्र भीड़ ने पुलिस पर पथराव करना शुरू कर दिया।

आरोपी लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज

इस दौरान, ककरौली थानाध्यक्ष राजीव शर्मा का एक वीडियो वायरल हुआ, जिसमें वह भीड़ को शांत करने के प्रयास में अपनी पिस्टल दिखाते हुए नजर आ रहे थे। यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से फैल गया। पुलिस ने इस घटना को लेकर कड़ी कार्रवाई का आश्वासन दिया है और आरोपी लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।

अखिलेश यादव ने लगाए थे गंभीर आरोप

समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने ककरौली गांव में हुई घटना को लेकर प्रशासन पर गंभीर आरोप लगाए। उन्होंने ‘एक्स’ पर पोस्ट करते हुए कहा कि पुलिस ने मतदाताओं को पिस्टल दिखाकर डरा और धमकाया, जिससे लोग वोट देने से रोक दिए गए। इस पोस्ट में उन्होंने आरोप लगाया कि प्रशासन ने लोकतांत्रिक प्रक्रिया में हस्तक्षेप किया और लोगों को मतदान करने से रोकने की कोशिश की।

पोलिंग बूथ तक जाने से रोकने उत्पन्न हुआ विवाद

वहीं, स्थानीय महिलाओं का कहना था कि पुलिस ने उन्हें पोलिंग बूथ तक जाने से रोका, जिसके कारण विवाद उत्पन्न हुआ और इसके बाद ही पुलिस पर पथराव किया गया। इस घटनाक्रम ने स्थिति को और भी तनावपूर्ण बना दिया और सोशल मीडिया पर भी यह घटना काफी चर्चा में रही।

स्थिति को नियंत्रण के लिए पुलिस बल का प्रयोग

रविशंकर मिश्रा ने बताया कि चुनाव आयोग के दिशा-निर्देशों के तहत मीरापुर विधानसभा सीट पर उपचुनाव की प्रक्रिया संपन्न कराई जा रही थी, तभी ककरौली बस अड्डे पर दो गुटों के बीच अपने पक्ष में वोट कराने को लेकर झगड़ा हो गया। इसके बाद पुलिस बल को मौके पर भेजा गया और भीड़ को समझाने की कोशिश की गई, लेकिन वहां मौजूद लोगों ने पथराव और रोड जाम लगाने की कोशिश की। इसके बाद पुलिस ने हल्का बल प्रयोग करते हुए स्थिति को नियंत्रण में किया और कानून-व्यवस्था को बिगड़ने से बचाया।

28 नामजद, करीब 120 अज्ञात पर मुकदमा

रविशंकर ने कहा कि इस मामले में 28 नामजद और 100 से 120 अज्ञात लोगों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है। इन धाराओं में धारा 109, 115, 121, 125, 131, 132, 190, 191, 223, 351 और 352 शामिल हैं। इसके अलावा सीसीटीवी फुटेज की जांच की जा रही है और चश्मदीदों से पूछताछ की जा रही है। जांच के परिणाम के आधार पर उचित कार्रवाई की जाएगी।

यह भी पढ़ें-

Road Accident: खड़े ट्रक में जा घुसी टूरिस्ट बस, 5 की मौत; 20 लोग घायल

- Advertisement - Advertisement - Yatra Swaaha
RELATED ARTICLES
New Delhi
overcast clouds
30.3 ° C
30.3 °
30.3 °
68 %
2.7kmh
99 %
Thu
31 °
Fri
34 °
Sat
36 °
Sun
37 °
Mon
30 °

Most Popular