23.1 C
New Delhi
Thursday, October 30, 2025
Homeउत्तर प्रदेशIAS अधिकारियों का बड़ा फेरबदल: योगी सरकार ने 46 अधिकारियों समेत 10...

IAS अधिकारियों का बड़ा फेरबदल: योगी सरकार ने 46 अधिकारियों समेत 10 जिलाधिकारियों के तबादले किए

IAS Officers Transfers: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री कार्यालय से जारी एक आदेश के तहत कुल 46 आईएएस अधिकारियों के तबादले किए गए, जिनमें 10 जिलाधिकारियों का समावेश है।

IAS Officers Transfers: उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार ने मंगलवार को प्रशासनिक सुचारूता और दक्षता बढ़ाने के उद्देश्य से बड़ा प्रशासनिक हलचल पैदा कर दी। मुख्यमंत्री कार्यालय से जारी एक आदेश के तहत कुल 46 आईएएस अधिकारियों के तबादले किए गए, जिनमें 10 जिलाधिकारियों का समावेश है। यह फेरबदल पंचायत चुनावों से पहले आया है, जो राज्य के विकास और कानून-व्यवस्था को मजबूत बनाने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है।

IAS Officers Transfers: मंडलायुक्तों से लेकर विभागाध्यक्षों तक बदलाव

आदेश के अनुसार, सामान्य प्रशासन विभाग में बालकृष्ण त्रिपाठी को सचिव नियुक्त किया गया है। राजेश प्रकाश को विंध्याचल मंडल का आयुक्त बनाया गया, जबकि धन लक्ष्मी को मत्स्य विभाग का महानिदेशक (डीजी) बनाया गया। संजय कुमार को राज्य मानवाधिकार आयोग का सचिव (अतिरिक्त प्रभार) सौंपा गया। रूपेश कुमार सहारनपुर के नए मंडलायुक्त होंगे और अटल कुमार राय को गृह विभाग का सचिव बनाया गया। भानु चंद्र गोस्वामी मेरठ मंडल के कमिश्नर के पद पर तैनात किए गए, जबकि हृषिकेश भास्कर को राजस्व विभाग का सचिव, राहत आयुक्त और चकबंदी आयुक्त का अतिरिक्त प्रभार मिला।

ऊर्जा और औद्योगिक क्षेत्र में भी व्यापक बदलाव हुए। मयूर माहेश्वरी को उत्तर प्रदेश राज्य विद्युत उत्पादन निगम (एमडी) और यूपी ट्रांसमिशन कॉरपोरेशन का एमडी चार्ज सौंपा गया। विजय किरन आनंद को राज्य औद्योगिक विकास प्राधिकरण (सीईओ) और लीडा सीईओ का अतिरिक्त प्रभार मिला है। राहुल पांडे विशेष सचिव राज्य कर विभाग में तैनात हुए, जबकि अतुल वत्स को हाथरस का जिलाधिकारी बनाया गया। अमनदीप डुली अपर आयुक्त मनरेगा के पद पर पहुंचे हैं।

वाराणसी में हिमांशु नागपाल को नगर आयुक्त और प्रखर कुमार सिंह को मुख्य विकास अधिकारी (सीडीओ) नियुक्त किया गया। योगेंद्र कुमार अलीगढ़ के सीडीओ बनाए गए हैं। अभिषेक आनंद विशेष सचिव आबकारी विभाग में, राजा गणपति सीतापुर के डीएम, कृतिका ज्योत्सना बस्ती की डीएम, रवीश कुमार पश्चिमांचल विद्युत वितरण निगम के एमडी, ईशा दुहन यूपी सहकारी चीनी मिल लिमिटेड की एमडी बनीं। कुमार विनीत विशेष सचिव युवा कल्याण एवं खेल विभाग में, शिवशरणप्पा सिद्धार्थ नगर के डीएम, पुलकित गर्ग चित्रकूट के डीएम, पूर्ण बोहरा वाराणसी विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष, रणविजय सिंह बिजनौर के सीडीओ, अक्षत वर्मा विशेष सचिव नियोजन, ऋषिराज प्रयागराज विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष बने हैं।

IAS Officers Transfers: रामपुर से झांसी तक फेरबदल

फिरोजाबाद में गुंजन द्विवेदी को नगर आयुक्त और शिकोहाबाद विकास प्राधिकरण का उपाध्यक्ष (अतिरिक्त प्रभार) मिला है। वंदिता श्रीवास्तव कुशीनगर की सीडीओ, मधुसूदन हुलगी विशेष सचिव मुख्यमंत्री कार्यालय, अमित पाल कौशांबी के डीएम, नंदकिशोर कलाल गाजियाबाद विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष, महेंद्र कुमार सिंह रामपुर के सीडीओ, पवन अग्रवाल विशेष सचिव गृह विभाग, विपिन कुमार जैन बलरामपुर के डीएम, आकांक्षा राणा झांसी की नगर आयुक्त बनाई गई हैं। देवेंद्र कुमार कुशवाहा विशेष सचिव रेशम विभाग, अश्वनी कुमार पांडे श्रावस्ती के डीएम, अजय कुमार द्विवेदी रामपुर के डीएम, जोगिंदर सिंह विशेष सचिव नमामि गंगे एवं ग्रामीण जलापूर्ति, अनुराज जैन अयोध्या विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष, गुलाबचंद महाराजगंज के सीडीओ, सूरज पटेल ब्रज तीर्थ विकास परिषद के सीईओ, और सचिन कुमार सिंह अमेठी के सीडीओ नियुक्त किए गए।

पद/विभागअधिकारी का नाम
सामान्य प्रशासन सचिवबालकृष्ण त्रिपाठी
विंध्याचल मंडल आयुक्तराजेश प्रकाश
मत्स्य विभाग डीजीधन लक्ष्मी
सहारनपुर मंडलायुक्तरूपेश कुमार
गृह विभाग सचिवअटल कुमार राय
मेरठ मंडल कमिश्नरभानु चंद्र गोस्वामी
विद्युत उत्पादन निगम एमडीमयूर माहेश्वरी
हाथरस डीएमअतुल वत्स
वाराणसी नगर आयुक्तहिमांशु नागपाल
सीतापुर डीएमराजा गणपति

IAS Officers Transfers: पंचायत चुनावों से पहले विकास और शासन को गति

वरिष्ठ अधिकारियों के अनुसार, यह बड़ा फेरबदल राज्य में शासन व्यवस्था को मजबूत करने और जनसेवा वितरण को सुगम बनाने के लिए किया गया है। पंचायत चुनावों की तैयारी के बीच मंडलायुक्तों, जिलाधिकारियों और मुख्य विकास अधिकारियों के तबादलों से विकास परियोजनाओं को गति मिलने की उम्मीद है। स्मार्ट सिटी मिशन, काशी विश्वनाथ कॉरिडोर जैसी योजनाओं पर फोकस बढ़ेगा। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में यह कदम राज्य की विकासात्मक और कानून-व्यवस्था संबंधी प्राथमिकताओं को मजबूत करेगा।

यह भी पढ़ें:-

RJD ने 27 बागियों को पार्टी से निकाला, JDU-BJP के बाद लालू की पार्टी का सख्त कदम

- Advertisement - Advertisement - Yatra Swaaha
RELATED ARTICLES
New Delhi
mist
23.1 ° C
23.1 °
23.1 °
83 %
1kmh
75 %
Thu
25 °
Fri
30 °
Sat
32 °
Sun
33 °
Mon
33 °

Most Popular