Table of Contents
Smartphone: हर किसी को एक नया स्मार्टफोन खरीदना पसंद होता है| नया स्मार्टफोन खरीदने के बहुत से लाभ भी होते हैं। एक नया स्मार्टफोन फोन नवीनतम फीचर्स और अट्रैक्टिव कलर ऑप्शन से लैस होता है| अगर आप किसी को भी उसके पुराने स्मार्टफोन के बदले एक नया स्मार्टफोन खरीदने का ऑप्शन देंगे तो हर कोई आपको हाँ ही बोलेगा| ज्यादातर लोग अपना पुराना स्मार्टफोन बेचकर उससे जो पैसे मिलते हैं उनसे एक नया स्मार्टफोन खरीदना पसंद करते हैं |
बता दें कि पुराने मोबाइल फोन को आप ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरीको से बेच सकते हैं| अब प्र्श्न यह उठता हैं कि आखिर आप अपने पुराने फ़ोन को इन दोनों प्लेटफार्म पर किस प्रकार बेचें जिससे आपको इसकी ज्यादा से ज्यादा कीमत मिल सके| आज हम आपको कुछ ऐसी टिप्स बताने जा रहें हैं जिनका इस्तेमाल करके आप अपने पुराने स्मार्टफोन को एक अच्छी कीमत पर बेच सकते हैं| जिससे आपको एक नया फ़ोन खरीदने में और ज्यादा पैसे नहीं खर्च करने पड़ेंगे |
अच्छा Smartphone केस खरीदें:
आज स्मार्टफोन हर किसी की लाइफ का एक महत्वपूर्ण हिस्सा बन गया है| हम अपने स्मार्टफोन हर जगह साथ ही लेकर जाते हैं। परन्तु स्मार्टफोन गिरने का खतरा हमेशा बना रहता है| हम सभी पूरी कोशिश करते हैं कि हम अपने फ़ोन को गिरने से बचा सकें परन्तु फिर भी कभी-कभी किसी और की लापरवाही की वजह से भी हमारा फोन गिर सकता है। फ़ोन के गिरने से उसके साइड्स पर या पिछले हिस्से पर स्क्रैच आ सकते हैं |
ऐसा होने के कारण फ़ोन की reasle वैल्यू भी कम हो जाती हैं| इसलिए अपने फोन को खराब होने से बचाने और उसकी अधिक रीसेल वैल्यू पाने के लिए एक आपको अपने फ़ोन के लिए एक अच्छा और मजबूत स्मार्टफोन केस खरीदना चाहिए। यह स्मार्टफोन केस आपके फ़ोन को कोनों और किनारों से अतिरिक्त सुरक्षा प्रदान करता हैं ।
अच्छा स्क्रीन प्रोटेक्टर खरीदें:
कोई भी ग्राहक जब कोई पुराना स्मार्टफोन ख़रीदता है तो उसकी कीमत उसकी स्क्रीन की कंडीशन देखकर लगाता है| फोन के गिरने से सबसे पहला और ज्यादा नुकसान उसकी स्क्रीन को ही होता है| स्क्रीन पर स्क्रैच या डैमेज हो जाने के कारण उसकी resale वैल्यू भी कम हो जाती है | ज्यादातर फ़ोन कंपनी इस बात का दावा करती है की फ़ोन चाहे कैसे भी गिरे आपके फ़ोन के स्क्रीन पर कोई नुकसान नहीं पहुंचेगा |
लेकिन आपको बता दें कि यह केवल एक मार्केटिंग स्ट्रैटजी होती है| कोई भी कंपनी आपको यह नहीं बताती की आखिर स्क्रीन बनायीं तो किसी गिलास मटेरियल से ही जाती है| इसलिए इसकी सुरक्षा जरूरी होती है|
आप इसकी सुरक्षा के लिए अच्छा स्क्रीन प्रोटेक्टर या टेम्पर्ड ग्लास खरीद सकते हैं| एक मजबूत स्क्रीन प्रोटेक्टर या टेम्पर्ड ग्लास आपके स्मार्टफोन को सुरक्षित रखता है।अगर आपका फ़ोन गिर भी जाता है तो पहले नुकसान इस एक्स्ट्रा लेयर को होता है और आपका फ़ोन सुरक्षित रहता हैं | आप इन्हें किसी भी लोकल मोबाइल शॉप से सस्ते दामों पर खरीद सकते हैं|
फोन बॉक्स और एसेसरीज संभाल कर रखे:
यदि आप अपने पुराने स्मार्टफोन की बेहतर कीमत चाहते हैं, तो इसके साथ मिलनी वाली सभी एसेसरीज को संभाल कर रखना बेहद जरूरी है| यदि आप अपने स्मार्टफोन को बेचते समय उसके ओर्जिनल बॉक्स के साथ उसकी सभी एसेसरीज खासकर उसका ओरिजिनल चार्जर देते हैं तो आपको अपना फोन बेचने पर अधिक कीमत मिल सकती है |
स्क्रीन रिपेयर करना:
यदि आप अपने फ़ोन की अच्छी कीमत चाहते हैं तो इसे बेचने से पहले अच्छे से clean करना आवश्यक है | साथ ही अगर आपके फोन की स्क्रीन टूट गई है या कुछ दरारें हैं, तो स्क्रीन को रिपेयर करवाना बेहतर हो सकता है।