26.1 C
New Delhi
Friday, September 20, 2024
spot_img
HomeटेकHMD Smartphone: HMD ने लॉन्च किए तीन नए स्मार्टफोन, 50MP कैमरा के...

HMD Smartphone: HMD ने लॉन्च किए तीन नए स्मार्टफोन, 50MP कैमरा के साथ दिए हैं ऐसे दमदार फीचर्स

HMD Smartphone: दरअसल, कंपनी ने अपना पहला HMD लाइन-अप शुरू किया है। इस सीरीज के तहत HMD ने अपने तीन स्मार्टफोन बाजार में लॉन्च किए हैं। कंपनी ने इन तीनों स्मार्टफोन्स को HMD Pulse Pro, HMD Pulse+ और HMD Pulse के नाम से मार्केट में पेश किए हैं।

HMD Smartphone: स्मार्टफोन निर्माता कंपनियां नए नए स्मार्टफोन्स मार्केट में लॉन्च करती रहती है। Human Mobile Devices (HMD) ने पहली बार अपने ब्रांड के तहत Nokia ब्रांड के स्मार्टफोन्स बनाए हैं। दरअसल, कंपनी ने अपना पहला HMD लाइन-अप शुरू किया है। इस सीरीज के तहत HMD ने अपने तीन स्मार्टफोन बाजार में लॉन्च किए हैं। कंपनी ने इन तीनों स्मार्टफोन्स को HMD Pulse Pro, HMD Pulse+ और HMD Pulse के नाम से मार्केट में पेश किए हैं।

कंपनी का कहना है कि HMD Pulse सीरीज के इन तीनों स्मार्टफोन्स की खासियत यह है कि इनकी रिपेयरिंग बहुत ही आसान है। HMD Pulse सीरज के ये तीनों स्मार्टफोन्स Android 14 पर काम करते हैं। इसके साथ ही कंपनी इन्हें दो महत्वपूर्ण Android अपग्रेड उपलब्ध कराएगी। जानते हैं HMD Pulse सीरीज के इन स्मार्टफोन्स की कीमत और फीचर्स के बारे में।

कीमत:

हालांकि आपको बता दें कि फिलहाल कंपनी ने HMD Pulse Pro, Pulse और Pulse+ फोन्स को भारतीय मार्केट में लॉन्च नहीं किया है। कंपनी ने अपने ये तीनों स्मार्टफोन फिलहाल यूरोपीय बाजार में लॉन्च किए हैं। बात करें इनकी कीमत की तो HMD Pulse Pro वैरिएंट की कीमत 180 यूरो है, यानी भारतीय मुद्रा में लगभग 16 हजार रुपए।

एचएमडी का यह स्मार्टफोन तीन कलर ब्लैक, ग्रीन और पर्पल में उपलब्ध है। वहीं HMD Pulse+ को कंपनी ने 160 यूरो की कीमत पर लॉन्च किया है। भारतीय रुपए में इसकी कीमत लगभग 14,240 रुपए है। एचएमडी का यह स्मार्टफोन भी तीन अलग-अलग रंगों में उपलब्ध है।

वहीं बात करते हैं HMD Pulse सबसे सस्ते और तीसरे वैरिएंट की। इस फोन को कंपनी ने 140 यूरो की कीमत पर लॉन्च किया है यानी लगभग 12,460 रुपए। एमचडी का यह फोन पिंक, ब्लू और ब्लैक रंगों में उपलब्ध है। HMD की आधिकारिक वेबसाइट पर ये फोन्स यूरोप में उपलब्ध हैं।

स्पेसिफिकेशन:

अब बात करते हैं इन स्मार्टफोन्स के फीचर्स के बारे में तो HMD Pulse Pro में कंपनी ने 6.65-inch की HD+ LCD डिस्प्ले दी है जो 600 Nits की पीक ब्राइटनेस के साथ आती है। वहीं 90 Hz रिफ्रेश रेट को स्क्रीन सपोर्ट करती है। HMD Pulse Pro में कंपनी ने Unisoc T606 प्रोसेसर दिया है।

इस स्मार्टफोन में कंपनी ने 6GB RAM दी है। बात करें इसके कैमरा सेटअप की तो इसके रियर पैनल में कंपनी ने दो कैमरे दिए हैं, जिनमें से प्राइमरी कैमरा 50MP का है और दूसरा कैमरस 2MP का डेप्थ सेंसर दिया है। वहीं सेल्फी के लिए फ्रंट में भी 50MP का कैमरा दिया है। अब जानते हैं HMD Pulse के फीचर्स के बारे में। इसमें भी कंपनी ने डिस्प्ले 6.65-inch की HD+ LCD दी है। यह स्क्रीन 600 Nits की पीक ब्राइटनेस के साथ आती है।

इसके साथ ही 90 Hz रिफ्रेश रेट को स्क्रीन सपोर्ट करती है। HMD Pulse में भी कंपनी ने Unisoc T606 प्रोसेसर लगाया है। इस स्मार्टफोन में कंपनी ने 6GB RAM दी है। इसके कैमरा सेटअप पर नजर डालें तो HMD Pulse में कंपनी ने रियर पैनल पर 13MP का कैमरा दिया है। वहीं सेल्फी के लिए इसके फ्रंट में 8MP का सेल्फी कैमरा दिया गया है।

अन्य फीचर्स:

HMD ने अपनी Pulse सीरीज के तीनों स्मार्टफोन्स HMD Pulse Pro, HMD Pulse+ और HMD Pulse में 6 जीबी रैम दी है। इसके साथ इनमें स्टोरेज 128 जीबी स्टोरेज दी गई है। हालांकि इन स्मार्टफोन्स में ग्राहक माइक्रो SD कार्ड का इस्तेमाल कर एक्सपैंड कर सकते हैं। एचएमडी के तीनों फोन 4G LTE सपोर्ट करते हैं। इन तीनों स्मार्टफोन्स को पावर देने के लिए इनमें 5000mAh की बैटरी दी गई है।

RELATED ARTICLES
New Delhi
mist
26.1 ° C
26.1 °
26.1 °
89 %
0kmh
75 %
Fri
35 °
Sat
36 °
Sun
38 °
Mon
39 °
Tue
39 °

Most Popular