IPL 2025: इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2025 के सीजन में रविवार को मुंबई इंडियंस ने वानखेड़े स्टेडियम में चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) को नौ विकेट से करारी शिकस्त दी। इस मुकाबले में रोहित शर्मा और सूर्यकुमार यादव की धुआंधार बल्लेबाजी ने मुंबई को लक्ष्य तक पहुंचाया और एकतरफा अंदाज़ में जीत दिलाई।
Table of Contents
IPL 2025: मुंबइ को मिला 177 रनों का लक्ष्य
सीएसके ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 177 रनों का चुनौतीपूर्ण लक्ष्य खड़ा किया था, जिसे मुंबई इंडियंस ने केवल 15.4 ओवर में 177/1 रन बनाकर हासिल कर लिया। इस जीत के साथ मुंबई इंडियंस ने टूर्नामेंट में अपनी चौथी जीत दर्ज की और अंक तालिका में आठ अंकों के साथ छठे स्थान पर पहुंच गई। वहीं, चेन्नई सुपर किंग्स की स्थिति और खराब हो गई, जो अब आठ मैचों में महज चार अंकों के साथ सबसे नीचे है।
IPL 2025: रोहित शर्मा की वापसी, सूर्या की चमक
मुंबई इंडियंस के लिए यह मुकाबला खासतौर पर कप्तान रोहित शर्मा और सूर्यकुमार यादव के लिए यादगार रहा। रोहित शर्मा ने आईपीएल 2025 की अपनी आठवीं पारी में पहला अर्धशतक जमाया और आलोचकों को करारा जवाब दिया। उन्होंने 45 गेंदों पर 76 रनों की बेहतरीन पारी खेली, जिसमें चार चौके और छह छक्के शामिल थे।
रोहित ने संयम और आक्रामकता का बेहतरीन मिश्रण दिखाया। उन्होंने शुरुआती ओवरों में पिच को समझा और फिर अपने चिरपरिचित अंदाज में बड़े शॉट्स लगाए। 33 गेंदों में उन्होंने अर्धशतक पूरा किया और फिर पारी को और तेज़ी से आगे बढ़ाया। पिछले कुछ मैचों में खराब फॉर्म झेल रहे रोहित के लिए यह पारी न सिर्फ राहत लेकर आई, बल्कि यह टीम के लिए भी टॉनिक की तरह साबित हुई।
IPL 2025: सूर्यकुमार ने 30 गेंदों पर 68 रन बनाए
वहीं दूसरी ओर, ‘मिस्टर 360 डिग्री’ सूर्यकुमार यादव पूरी लय में नजर आए। उन्होंने मैदान के चारों तरफ बाउंड्री लगाकर दर्शकों का भरपूर मनोरंजन किया। सूर्यकुमार ने 30 गेंदों पर 68 रन बनाए, जिसमें उन्होंने 26 गेंदों में अर्धशतक पूरा किया। स्वीप, स्लॉग-स्वीप, पुल, रिवर्स और रैम्प जैसे शॉट्स से उन्होंने चेन्नई के गेंदबाजों की एक न चलने दी।
रोहित और सूर्यकुमार ने मिलकर दूसरे विकेट के लिए 114 रनों की साझेदारी की, जो महज 54 गेंदों में बनी। उन्होंने सिर्फ 51 गेंदों में 100 रन जोड़ दिए और मैच को पूरी तरह मुंबई की झोली में डाल दिया।
IPL 2025: सीएसके की शुरुआत ठीक, लेकिन अंत फीका
इससे पहले टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने उतरी चेन्नई सुपर किंग्स की शुरुआत ठीक रही। शिवम दुबे और रवींद्र जडेजा ने अर्धशतक जमाए। शिवम ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए टीम को तेज़ शुरुआत दिलाई, जबकि जडेजा ने एक छोर संभालते हुए रन गति बनाए रखी।
सीएसके के लिए डेब्यू कर रहे युवा बल्लेबाज आयुष म्हात्रे ने भी शानदार प्रदर्शन किया और महज 15 गेंदों में 32 रन बनाकर अपना इम्प्रेशन छोड़ा। हालांकि अंतिम ओवरों में मुंबई के गेंदबाजों ने वापसी की और चेन्नई को 180 रनों से नीचे रोक दिया।
मुंबई की गेंदबाजी भी रही असरदार
हालांकि बल्लेबाजों ने मैच जीताया, लेकिन मुंबई के गेंदबाजों ने भी महत्वपूर्ण योगदान दिया। आकाश मधवाल और जसप्रीत बुमराह ने अंतिम ओवरों में रन गति पर लगाम लगाई, जिससे सीएसके 200 तक नहीं पहुंच सकी। गेंदबाजों की सटीक लाइन-लेंथ और फील्डिंग की सतर्कता ने चेन्नई की पारी को नियंत्रित रखा।
IPL 2025:क्या कहती है अंक तालिका?
इस जीत के साथ मुंबई इंडियंस ने टूर्नामेंट में नया मोड़ ले लिया है। अब उनके 8 अंक हो गए हैं और टीम छठे स्थान पर पहुंच गई है। वहीं चेन्नई सुपर किंग्स के लिए चिंता गहराती जा रही है। आठ मैचों में केवल चार अंक और लगातार गिरते प्रदर्शन ने टीम मैनेजमेंट की नींद उड़ा दी है।
IPL 2025: मुंबई ने दर्ज की लगातार दूसरी जीत, हैदराबाद को 4 विकेट से हराया