IPL 2025: आईपीएल 2025 का रोमांच अपने चरम पर है और गुरुवार को खेले गए 24वें मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को छह विकेट से पराजित कर टूर्नामेंट में अपनी चौथी जीत दर्ज की। यह मुकाबला रोमांचक रहा जिसमें दिल्ली ने शुरुआती झटकों से उबरते हुए 17.5 ओवर में लक्ष्य हासिल कर लिया और अब उसके 8 अंक हो गए हैं। वहीं, आरसीबी को हार का सामना करने के बावजूद वह पॉइंट्स टेबल में तीसरे स्थान पर बनी हुई है।
Table of Contents
IPL 2025: आरसीबी की तेज शुरुआत
मैच की शुरुआत में दिल्ली कैपिटल्स ने टॉस जीतकर आरसीबी को पहले बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया। रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने पहले कुछ ओवरों में तेज शुरुआत की। फिल सॉल्ट ने केवल 17 गेंदों में 37 रन ठोककर आक्रामक शुरुआत दी, लेकिन वह रन आउट हो गए। वहीं विराट कोहली ने 14 गेंदों में 22 रन बनाए। इन दोनों के आउट होते ही टीम की रनगति पर ब्रेक लग गया और मिडल ऑर्डर लड़खड़ा गया।
देवदत्त पडिकल (1), लियाम लिविंगस्टोन (4) और जितेश शर्मा (3) जैसे नामी बल्लेबाज भी कुछ खास नहीं कर सके। हालांकि रजत पाटीदार ने 25 रनों की पारी खेलकर कुछ राहत दी, लेकिन उन्हें कुलदीप यादव ने पवेलियन भेज दिया।
टिम डेविड ने 20 गेंदों में नाबाद 37 रन ठोके
जब 13वें ओवर तक आरसीबी का स्कोर 102/5 था, तो ऐसा लगने लगा कि टीम 150 रन भी नहीं बना पाएगी। लेकिन अंतिम ओवरों में टिम डेविड ने 20 गेंदों में नाबाद 37 रन ठोकते हुए टीम को 163/7 के स्कोर तक पहुंचाया। दिल्ली की ओर से गेंदबाजी में कुलदीप यादव और खलील अहमद ने अहम भूमिका निभाई, जबकि अन्य गेंदबाजों ने कसी हुई लाइन-लेंथ से आरसीबी को खुलकर खेलने नहीं दिया।
IPL 2025: दिल्ली की खराब शुरुआत
164 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी दिल्ली कैपिटल्स की शुरुआत बेहद खराब रही। टीम ने तीसरे ओवर तक दोनों सलामी बल्लेबाजों – फाफ डुप्लेसी (2) और फ्रेजर मेक्गर्क (7) के विकेट गंवा दिए। इसके बाद अभिषेक पोरेल (7) और कप्तान अक्षर पटेल (15) भी जल्दी आउट हो गए।
IPL 2025: 50 रन के भीतर गिरे चार विकेट
दिल्ली का स्कोर एक समय पर 50 रन के भीतर चार विकेट गिरने के बाद संकट में था, लेकिन यहीं से मुकाबले का पासा पलटा। क्रीज पर मौजूद के.एल. राहुल और ट्रिस्टन स्टब्स ने धैर्य और आक्रामकता के संतुलन से पारी को संभाला और पांचवें विकेट के लिए 111 रनों की नाबाद साझेदारी की।
राहुल और स्टब्स की शानदार साझेदारी
के.एल. राहुल ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए केवल 53 गेंदों में 93 रन ठोक दिए। उनकी पारी में कई दमदार चौके और छक्के शामिल थे, जिससे उन्होंने मैच का रुख पूरी तरह दिल्ली की ओर मोड़ दिया। वहीं, ट्रिस्टन स्टब्स ने भी 23 गेंदों में 38 रन की नायाब पारी खेलकर राहुल का पूरा साथ निभाया।
गेंदबाजी में भुवनेश्वर का प्रभाव, लेकिन बाकी फीके
आरसीबी की ओर से भुवनेश्वर कुमार ने सबसे अच्छी गेंदबाजी की। उन्होंने दो विकेट लेकर दिल्ली की शुरुआत बिगाड़ी। इसके अलावा सुयश शर्मा और यश दयाल को भी एक-एक सफलता मिली, लेकिन बीच के ओवरों में वे राहुल और स्टब्स की साझेदारी को तोड़ने में असफल रहे।
जीत के मायने और आगे की राह
दिल्ली की यह जीत टूर्नामेंट में उसके आत्मविश्वास के लिए बेहद अहम है। अब उसके खाते में 8 अंक हो चुके हैं और वह प्लेऑफ की दौड़ में मजबूती से बनी हुई है। वहीं, रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को भले ही हार मिली हो, लेकिन वह टेबल के ऊपरी हिस्से में बनी हुई है।
इस मैच ने एक बार फिर साबित किया कि के.एल. राहुल जैसे अनुभवी बल्लेबाज टीम को मुश्किल हालात से निकाल सकते हैं। वहीं, दिल्ली की गेंदबाजी और मिडल ऑर्डर की स्थिरता ने इस जीत की नींव रखी। आने वाले मुकाबलों में दोनों टीमों की रणनीति देखना दिलचस्प होगा।
यह भी पढ़ें:-
IPL 2025: गुजरात टाइटंस की शानदार जीत, राजस्थान रॉयल्स को 58 रनों से हराया