16.1 C
New Delhi
Friday, November 22, 2024
HomeखेलIPL 2024 : तेवतिया ट्रंप कार्ड साबित हुए, तेज पारी से गुजरात...

IPL 2024 : तेवतिया ट्रंप कार्ड साबित हुए, तेज पारी से गुजरात को 3 विकेट से दिलाई जीत

IPL 2024 : गुजरात टाइटंस ने कम स्कोर वाले मैच में पंजाब किंग्स को 3 विकेट से हराया। देखिए कैसे आखिरी ओवरों में राहुल तेवतिया की गेम चेंजिंग पारी ने गुजरात को दिलाई बड़ी जीत।

IPL 2024 : गुजरात टाइटंस ने पंजाब किंग्स को 3 विकेट से हराया। पंजाब किंग्स ने पहले खेलते हुए निर्धारित 20 ओवर में 142 रन बनाए। वहीं जब गुजरात लक्ष्य का पीछा करने उतरी तो बल्लेबाजों को भी एहसास हुआ कि पिच पर रन बनाना आसान नहीं है। गुजरात के लिए शुरुआत बेहद धीमी और खराब रही और रिद्धिमान साहा सिर्फ 13 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। शुबमन गिल और साई सुदर्शन के बीच 41 रन की साझेदारी हुई, लेकिन टीम की रन गति काफी धीमी रही। 10वें ओवर में शुबमन गिल 29 गेंदों में 35 रन बनाकर आउट हो गए, लेकिन दस ओवर खत्म होने के बाद टीम का स्कोर सिर्फ 68 रन था। बीच के ओवरों में लियाम लिविंगस्टोन पंजाब किंग्स के लिए बेहद अहम साबित हुए, जिन्होंने अपने लगातार ओवरों में 4 रन के स्कोर पर शुभमन गिल और धाकड़ बल्लेबाज डेविड मिलर को आउट किया था।

2 ओवर में पलट गया था मैच

14वें ओवर तक गुजरात की टीम 3 विकेट के नुकसान पर 91 रन पर खेल रही थी। अगले 2 ओवर में मैच पलटने वाला था। सबसे पहले साई सुदर्शन को सैम कुरेन ने क्लीन बोल्ड किया, जिन्होंने 34 गेंदों में 31 रन बनाए। अगले ही ओवर में अजमतुल्लाह उमरजई भी अपना विकेट गंवा बैठे। उन्होंने 10 गेंदों में 13 रन बनाए।

अंतिम 12 गेंदों में गुजरात को थी 5 रन की जरूरत

मैच उस स्थिति में पहुंच गया था जहां गुजरात को आखिरी 3 ओवर में 25 रन चाहिए थे, लेकिन पिच की हालत को देखते हुए रन बनाना आसान नहीं था। इसी बीच पारी के 18वें ओवर में कगिसो रबाडा ने 20 रन दिए और यहीं से मैच एकतरफा हो गया। आखिरी 12 गेंदों में गुजरात को जीत के लिए सिर्फ 5 रन चाहिए थे।

19वें ओवर में गिरे दो विकेट

19वें ओवर में हर्षल पटेल ने 2 विकेट लिए, लेकिन आखिरी 6 गेंदों में जीटी को सिर्फ 1 रन बनाना पड़ा। आखिरी ओवर की पहली गेंद पर राहुल तेवतिया ने चौका लगाकर विजयी शॉट लगाया और इसके साथ ही गुजरात ने 3 विकेट से मैच जीत लिया।

राहुल तेवतिया गेम चेंजर साबित हुए

गुजरात टाइटंस की टीम मुश्किल में थी, ऐसे में राहुल तेवतिया छठे नंबर पर बल्लेबाजी करने आए। उन्होंने पहले धैर्यपूर्वक बल्लेबाजी की और पारी के 18वें ओवर में 3 चौकों और 1 छक्के समेत 20 रन बनाकर मैच का रुख बदल दिया। तेवतिया ने मुश्किल हालात में 18 गेंदों में 36 रनों की तूफानी पारी खेली और गुजरात टाइटंस की 3 विकेट से जीत सुनिश्चित कर दी।

RELATED ARTICLES
New Delhi
mist
16.1 ° C
16.1 °
16.1 °
77 %
0kmh
0 %
Thu
22 °
Fri
27 °
Sat
28 °
Sun
29 °
Mon
29 °

Most Popular