20.1 C
New Delhi
Thursday, March 20, 2025
HomeखेलIPL 2024 : हेड-अभिषेक के तूफान में उड़ा लखनऊ, हैदराबाद ने 10...

IPL 2024 : हेड-अभिषेक के तूफान में उड़ा लखनऊ, हैदराबाद ने 10 विकेट से हराया

IPL 2024 : टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए लखनऊ ने 20 ओवर में चार विकेट गंवाकर 165 रन बनाए थे। जवाब में हैदराबाद ने 9.4 ओवर में 10 विकेट रहते लक्ष्य हासिल कर लिया।

IPL 2024 : आईपीएल के 57वां मुकाबला बुधवार को लखनऊ सुपर जायंट्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच खेला गया। राजीव गांधी अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में में लखनऊ ने सनराइजर्स के खिलाफ टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। इस मैच में सनराइजर्स हैदराबाद ने इतिहास रच डाला। पैट कमिंस की इस टीम ने लखनऊ के खिलाफ 166 रनों का लक्ष्य 10 ओवर से पहले ही चेज कर लिया।

लखनऊ सुपरजायंट्स ने 10 विकेट से जीता मुकाबला

लखनऊ सुपरजायंट्स टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए आईपीएल इतिहास रच दिया है। हैदराबाद ने महज 58 गेंदों में 167 रन बना दिए जो कि आईपीएल इतिहास का सबसे तेज रन चेज है। इसके साथ ही लखनऊ ने यह मुकाबला 10 विकेट से जीता।

हेड ने 16 गेंदों में जमाया अर्धशतक

राजीव गांधी अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में बुधवार की रात सनराइजर्स हैदराबाद के स्टार सलामी बल्लेबाज ट्रैविस हेड अपने बेहतर प्रदर्शन से चर्चा में रहे। मेजबान टीम ने रिकॉर्ड 9.4 ओवर में 166 रन का लक्ष्य हासिल कर लखनऊ सुपर जायंट्स को दस विकेट से हरा दिया। हेड ने क्रिकेट का अद्भुत प्रदर्शन करते हुए 16 गेंदों में अर्धशतक जमाया। वह अपनी टीम को जीत दिलाने के लिए सिर्फ 33 गेंदों में 89 रन बनाकर नाबाद रहे।

अभिषेक शर्मा की नाबाद 75 रनों की पारी

टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए लखनऊ ने 20 ओवर में चार विकेट खोकर 165 रन बनाए थे। हैदराबाद की टीम ने 10 ओवर के अंदर यानी 9.4 ओवर में ही 166 रनों के लक्ष्य को हासिल कर लिया। हैदराबाद ने 62 गेंद शेष रहते मैच अपने नाम कर लिया। ट्रेविस हेड के अलावा अभिषेक शर्मा ने 28 गेंद में आठ चौके और छह छक्के की मदद से 75 रन की नाबाद पारी खेली। अभिषेक ने छक्के के साथ मैच जीता।

मैच के बाद हेड बोले, बहुत मजा आया

स्टार सलामी बल्लेबाज ट्रैविस हेड ने मैच के बाद कहा कि बहुत मजा आया, अभि (अभिषेक शर्मा) और मेरी अच्छी साझेदारियां रही हैं। इसे पूरा करना अच्छा बहुत अच्छा लगा। सनराइजर्स हैदराबाद के सलामी बल्लेबाज हेड और अभिषेक शर्मा ने एलएसजी की तुलना में पावर प्ले में 107 रन बनाए। हेड ने युवा भारतीय बल्लेबाज की स्पिन खेलने की क्षमता और साझेदारी के लिए उनकी सराहना की।

एक नजर अंक तालिका पर

अंक तालिका की बात करें तो इस जीत के साथ सनराइजर्स हैदराबाद तीसरे स्थान पर आ गई है। हैदराबाद ने 12 मैचों के बाद सात में जीत दर्ज की है और पांच में हार मिली है। इसके साथ ही हैदराबाद के 14 अंक हैं और नेट रन रेट +0.406 है। वहीं, लखनऊ सुपर जायंट्स की यह 12वें मैच में छठी हार रही। टीम 12 अंक और -0.769 के नेट रन रेट के साथ छठे स्थान पर है।

हैदराबाद ने तोड़ा ये रिकॉर्ड

आईपीएल में सनराइजर्स हैदराबाद ने रिकॉर्ड तोड़ डाले है। हैदराबाद ने 62 गेंद पहले लक्ष्य हासिल किया। इसके साथ ही आईपीएल में 100 से ज्यादा रनों के स्कोर को पहली बार इतनी जल्दी चेज किया। हैदराबाद ने 9.4 ओवर में 167 रन बनाए। आईपीएल के इतिहास में पहली बार 10 ओवर से पहले इतने रन बने हैं। ट्रेविस हेड ने तीसरी बार आईपीएल में 20 से कम गेंदों पर अर्धशतक पूरा किया है। इसके साथ ही वह मैगर्क के रिकॉर्ड के बराबर आ गया है। हेड-अभिषेक शर्मा के बीच 34 गेंदों में शतकीय साझेदारी हुई है। इस सीजन दूसरी बार इस जोड़ी ने 35 से कम गेंदों में शतकीय साझेदारी की है।

लखनऊ सुपर जायंट्स की टीम

क्विंटन डिकॉक, के एल राहुल, मार्कस स्टॉयनिस, निकोलस पूरन, आयुष बदोनी, दीपक हुड्डा, क्रुणाल पांड्या, कृष्णप्पा गौतम, यश ठाकुर, रवि बिश्नोई, नवीन उल हक़
इम्पैक्ट सब : युद्धवीर सिंह, एश्टन टर्नर, एम सिद्धार्थ, अमित मिश्रा, देवदत्त पड़िक्कल

सनराइजर्स हैदराबाद की टीम

ट्रैविस हेड, नितीश कुमार रेड्डी, हेनरिक क्लासेन, अब्दुल समद, शाहबाज़ अहमद, सनवीर सिंह पैट कमिंस, भुवनेश्वर कुमार, जयदेव उनादकट, विजयकांत वियसकांत, टी नटराजन
इम्पैक्ट सब : उमरान मलिक, मयंक अग्रवाल, ग्लेन फ़िलिप्स, अभिषेक शर्मा, वॉशिंगटन सुंदर

RELATED ARTICLES
New Delhi
haze
20.1 ° C
20.1 °
20.1 °
68 %
0kmh
0 %
Thu
34 °
Fri
35 °
Sat
35 °
Sun
35 °
Mon
34 °

Most Popular