IPL 2024 : इंडियन प्रीमियर लीग 2024 के 59वें मुकाबले में शुक्रवार को गुजरात टाइंटस और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच खेला गया। नरेंद्र मोदी स्टेडियम में मोहित शर्मा ने अपनी विविधताओं के साथ उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए 3-31 विकेट लिए, जबकि राशिद खान ने 2-38 विकेट लिए, जिससे गुजरात टाइटंस ने चेन्नई सुपर किंग्स को 35 रन से हरा दिया। गुजरात टाइटंस ने अपने होम ग्राउंड पर चेन्नई सुपर किंग्स को हराकर प्लेऑफ में जाने की अपनी उम्मीदें बरकरार रखी हैं। गुजरात टाइटंस को 20 ओवर में 231/3 (शुभमन गिल 104, बी. साईं सुदर्शन 103; तुषार देशपांडे 2-33) ने चेन्नई सुपर किंग्स को 20 ओवर में 196/8 (डेरिल मिशेल 63, मोइन अली 56, मोहित शर्मा 3-31, राशिद खान 2-38) 35 रन से।
Table of Contents
गुजरात टाइटंस ने चेन्नई सुपर किंग्स को 35 रनों से हराया
पहले बल्लेबाजी करते हुए गुजरात टाइटंस ने कप्तान शुभमन गिल और साई सुदर्शन के रिकॉर्ड दोहरा शतकीय साझेदारी की बदौलत 20 ओवर में 3 विकेट गंवाकर 231 रन बनाए। 232 रनों के लक्ष्य का पीछे करने उतरी चेन्नई सुपर किंग्स की टीम 196 रनों पर ही ढेर हो गई। इस प्रकार चेन्नई यह मुकाबला 35 रन से हार गई। इस हार ने चेन्नई सुपर किंग्स के प्लेऑफ की राह को मुश्किल कर दिया है।
गुजरात ने 3 विकेट खोकर बनाए 231 रन
गुजरात ने पहले बल्लेबाजी करते हुए शुभमन गिल और साई सुदर्शन के शतकों से 20 ओवर में तीन विकेट पर 231 रन बनाए थे। गुजरात को तेज शुरुआत मिली। शुभमन गिल और साई सुदर्शन ने चेन्नई के गेंदबाजों की खूब पिटाई की। दोनों 50 गेंद पर अपने-अपने शतक बना लिए। साई और गिल के बीच पहले विकेट लिए 210 रन की साझेदारी हुई। साई सुदर्शन 103 रन और शुभमन गिल 104 रन बनाकर आउट हुए।
मिचेल के आउट होने के बाद लड़खड़ाई चेन्नई की पारी
लक्ष्य का पीछा करने उतरी चेन्नई की टीम 20 ओवर में आठ विकेट पर 196 रन ही बना सकी। चेन्नई की ओर से डेरिल मिचेल 63 रन और मोइन अली ने 56 रन जोड़े। दोनों बल्लेबाजों के बीच चौथे विकेट के लिए 109 रनों की साझेदारी हुई। मिचेल के आउट होने के बाद चेन्नई की पारी लड़खड़ा गई और फिर उभर नहीं सकी।
अंकतालिका पर एक नजर
यह मुकाबला हारने के बावजूद चेन्नई सुपर किंग्स की टीम 12 मैचों में से छह में जीत दर्ज की है और छह हार का सामना करना पड़ा। इसके साथ चेन्नई के साथ 12 अंकों के साथ तालिका में चौथे स्थान पर है। वहीं, गुजरात को टीम 12 मैचों में पांच जीते और सात हार गई। इसके साथ ही 10 अंक लेकर आठवें स्थान पर है।
गुजरात टाइटंस की टीम
शुभमन गिल, साई सुदर्शन, शाहरुख़ ख़ान, डेविड मिलर, राहुल तेवतिया, राशिद ख़ान, नूर अहमद, उमेश यादव, मोहित शर्मा, कार्तिक त्यागी।
इंपैक्ट सब : अभिनव मनोहर, दर्शन नालकंडे, संदीप वारियर, बीआर शरत, जयंत यादव
चेन्नई सुपर किंग्स की टीम
ऋतुराज गायकवाड़, रचिन रविंद्र, डेरिल मिचेल, शिवम दुबे, मोईन अली, रविंद्र जडेजा, महेंद्र सिंह धोनी, मिचेल सैंटनर, शार्दुल ठाकुर, तुषार देशपांडे, सिमरजीत सिंह
इंपैक्ट सब : अजिंक्य रहाणे, अरावल्ली अवनीश, शेख रशिद, मुकेश चौधरी, समीर रिज़वी