IPL 2024 GT vs MI: गुजरात टाइटंस और मुंबई इंडियंस के बीच मुकाबला उम्मीद से ज्यादा रोमांचक साबित हुआ है. गुजरात के लिए 45 रनों की पारी खेलने के बाद साई सुदर्शन ने कहा था कि अगर उनकी टीम अच्छी फील्डिंग करती तो 168 रनों के स्कोर का बचाव कर सकती थी. उनकी भविष्यवाणी सच साबित हुई है, क्योंकि गुजरात ने खासकर आखिरी 5 ओवरों में की गई गेंदबाजी की बदौलत हारा हुआ मैच जीत लिया है. जानिए कैसे मोहित शर्मा, उमेश यादव और राशिद खान जैसे विश्व स्तरीय गेंदबाजों ने आखिरी 5 ओवरों में गुजरात टाइटंस को मुंबई इंडियंस पर जीत दिलाई है. 15 ओवर के बाद मुंबई इंडियंस का स्कोर 3 विकेट पर 126 रन था और टीम को जीत के लिए अभी भी 5 ओवर में 43 रनों की जरूरत थी.
Table of Contents
आखिरी 5 ओवरों का पूरा रोमांच
16वां ओवर
16वें ओवर में मोहित शर्मा गेंदबाजी करने आए, जिसमें उन्होंने सिर्फ 4 रन दिए। मैच का टर्निंग पॉइंट भी इसी ओवर में आया क्योंकि ओवर की पांचवीं गेंद पर डेवाल्ड ब्रेविस मोहित के हाथों कैच आउट हो गए। ब्रेविस 46 रन बनाकर क्रीज पर थे, ऐसे में उनका आउट होना मुंबई इंडियंस के लिए बड़ा झटका था।
17वां ओवर
राशिद खान द्वारा फेंके गए 17वें ओवर में सिर्फ 3 रन बने, जिससे मुंबई काफी हद तक बैकफुट पर चली गई। ओवर में सिर्फ 3 सिंगल आए और यहां से मुंबई को आखिरी 3 ओवर में 36 रन चाहिए थे।
18वां ओवर
18वां ओवर भी मोहित शर्मा को दिया गया। ओवर की पहली 4 गेंदों पर मोहित ने 9 रन दे दिए थे। ऐसा लग रहा था कि मुंबई मैच में वापसी कर रही है, लेकिन तभी ओवर की आखिरी गेंद पर टिम डेविड भी मिलर के हाथों कैच आउट हो गए।
19वां और महत्वपूर्ण ओवर
19वां और निर्णायक ओवर स्पेंसर जॉनसन ने फेंका, जिनकी पहले काफी पिटाई हो चुकी थी। हालांकि तिलक वर्मा ने अपनी पहली गेंद पर एक बड़ा छक्का लगाया, लेकिन दूसरी गेंद पर तिलक बड़ा शॉट खेलने की कोशिश में अपना विकेट गंवा बैठे। जॉनसन के ओवर में 8 रन बने और मुंबई इंडियंस को आखिरी ओवर में 19 रन चाहिए थे।
20वां ओवर
20वें ओवर में कप्तान हार्दिक पंड्या को उमेश यादव के खिलाफ बड़े शॉट खेलने थे। पहली गेंद पर छक्का और दूसरी गेंद पर चौका लगाकर एक बार फिर मुंबई की उम्मीदें जगा दी थीं, लेकिन तीसरी गेंद पर गलत टाइमिंग से खेले गए शॉट की वजह से हार्दिक लॉन्ग ऑन पर कैच आउट हो गए। अगली ही गेंद पर पीयूष चावला भी पवेलियन लौट गए। उमेश यादव हैट्रिक तो पूरी नहीं कर पाए, लेकिन उन्होंने गुजरात की 6 रन से जीत जरूर सुनिश्चित कर दी।