31.1 C
New Delhi
Tuesday, September 16, 2025
HomeखेलIPL 2024 : कोहली की सेंचुरी के बावजूद राजस्थान की लगातार चौथी...

IPL 2024 : कोहली की सेंचुरी के बावजूद राजस्थान की लगातार चौथी जीत, सैमसन की सेना बनी नंबर वन

IPL 2024 : रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को आईपीएल 2024 में लगातार तीसरी हार का सामना करना पड़ा है। विराट कोहली का शतक भी रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ जीत नहीं दिला सका।

IPL 2024 : संजू सैमसन की कप्तानी पारी और जोस बटलर की विस्फोटक बल्लेबाजी के दम पर राजस्थान रॉयल्स ने आईपीएल में चौथी जीत हासिल की है। राजस्थान ने सवाई मान सिंह स्टेडियम में आईपीएल के 19वें मैच में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को 6 विकेट से हराकर जीत दर्ज की। इसके साथ ही राजस्थान की टीम 8 अंकों के साथ प्वाइंट टेबल में टॉप पर पहुंच गई है, जबकि केकेआर 6 अंकों के साथ दूसरे स्थान पर खिसक गई है। यह आरसीबी की 5 मैचों में चौथी हार है। विराट कोहली ने आरसीबी के लिए अपने आईपीएल करियर का आठवां शतक लगाया लेकिन उनका शतक टीम के काम नहीं आ सका बटलर ने छक्के के जरिए राजस्थान को जीत दिलाई। उन्होंने 58 गेंदों में नाबाद 100 रन बनाए।

राजस्थान ने दिया 184 रनों का लक्ष्य

184 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए राजस्थान रॉयल्स की टीम ने 19.1 ओवर में 4 विकेट पर 189 रन बना लिए। राजस्थान की शुरुआत अच्छी नहीं रही। पारी के पहले ओवर की दूसरी गेंद पर सलामी बल्लेबाज यशस्वी जयसवाल ने अपना विकेट गंवा दिया। इसके बाद कप्तान संजू सैमसन और जोस बटलर ने दूसरे विकेट के लिए 148 रनों की साझेदारी कर आरसीबी के जबड़े से जीत छीन ली। संजू सैमसन 42 गेंदों में 69 रन बनाकर आउट हुए। उन्होंने 8 चौके और 2 छक्के लगाए। रियान पराग ने 4 गेंदों में 4 रन बनाए। ध्रुव जुरेल ने 2 रन का योगदान दिया।

विराट ने जड़ा आठवां शतक

विराट कोहली ने आईपीएल में रिकॉर्ड आठवां शतक लगाया लेकिन रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ 3 विकेट पर 183 रन ही बना सकी। कोहली ने अपनी पारी में शानदार पुल और फ्लिक खेले। उन्होंने 72 गेंदों में 113 रन बनाए और टूर्नामेंट में आरसीबी के कुल रनों में से अब तक 38 फीसदी रन उनके बल्ले से आए हैं। कोहली ने अपनी पारी में 12 चौके और तीन छक्के लगाए। कप्तान फाफ डु प्लेसिस (33 गेंद में 44 रन) को छोड़कर उन्हें दूसरे छोर से कोई सहयोग नहीं मिला।

कोहली ने 67 गेंदों में अपना शतक पूरा किया

कोहली ने अपना अर्धशतक 39 गेंदों में पूरा किया और अगले 50 रन 28 गेंदों में बनाए। उन्होंने 19वें ओवर में नांद्रे बर्जर की गेंद पर एक रन लेकर तिहरे आंकड़े को छुआ। ग्लेन मैक्सवेल (एक) और नवोदित बाएं हाथ के बल्लेबाज सौरव चौहान (नौ) सस्ते में आउट हो गए। चौहान सैयद मुश्ताक अली टी20 टूर्नामेंट का फॉर्म दोहरा नहीं सके। रॉयल्स के स्पिनर रविचंद्रन अश्विन और युजवेंद्र चहल ने बीच के ओवरों में किफायती गेंदबाजी की। अश्विन ने चार ओवर में 28 रन दिये जबकि चहल ने 34 रन देकर दो विकेट लिये।

विराट-डुप्लेसिस ने जोड़े 125 रन

आरसीबी को आईपीएल के इस सीजन में बेहतरीन शुरुआत देते हुए कोहली और डु प्लेसिस ने पहले विकेट के लिए 125 रन की साझेदारी की। दोनों ने पावरप्ले में 53 रन बनाए। पांचवें ओवर में अश्विन ने सिर्फ तीन रन दिए। कोहली ने तेज गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट और बर्गर को मैदान के चारों ओर शॉट लगाए। बर्गर ने पावरप्ले के दो ओवर में 26 रन दिए। आठवें ओवर में चहल ने कोहली के बल्ले पर अंकुश लगाया और केवल चार रन दिए।

66 के स्कोर पर विराट को जीवनदान मिला

डु प्लेसिस ने नौवें ओवर में बोल्ट को दो छक्के मारे जबकि कोहली ने आरसीबी के पूर्व साथी चहल को एक छक्का लगाया। 11वें ओवर में संजू सैमसन ने गेंद रियान पराग को थमाई जिन्होंने दोनों बल्लेबाजों को परेशान किया लेकिन विकेट नहीं ले सके। उन्होंने डु प्लेसिस का रिटर्न कैच छोड़ा। चहल ने इस साझेदारी को तोड़ा और 14वें ओवर में डु प्लेसिस को आउट किया। इसी ओवर में 66 के स्कोर पर कोहली को जीवनदान मिला जब बर्गर ने उनका कैच छोड़ दिया। हालांकि अगली गेंद पर बटलर ने लॉन्ग ऑन पर डु प्लेसिस को कैच थमा दिया।

- Advertisement - Advertisement - Yatra Swaaha
RELATED ARTICLES
New Delhi
haze
31.1 ° C
31.1 °
31.1 °
62 %
1.5kmh
40 %
Tue
32 °
Wed
36 °
Thu
37 °
Fri
37 °
Sat
38 °

Most Popular