27.1 C
New Delhi
Sunday, September 8, 2024
spot_img
HomeखेलIND vs ZIM: यशस्वी जायसवाल की तूफानी पारी, भारत ने जिम्बाब्वे को...

IND vs ZIM: यशस्वी जायसवाल की तूफानी पारी, भारत ने जिम्बाब्वे को 10 विकेट से हराया

IND vs ZIM: हरारे स्पोर्ट्स क्लब में भरतीय क्रिकेट टीम ने जिम्बाब्वे को 10 विकेट से पराजित कर दिया है। इस जीत के साथ ही भारत ने 5 मैचों की टी20 सीरीज में 3-1 से अजेय बढ़त बना ली है।

IND vs ZIM: हरारे स्पोर्ट्स क्लब में भरतीय क्रिकेट टीम ने जिम्बाब्वे को 10 विकेट से पराजित कर दिया है। इस जीत के साथ ही भारत ने 5 मैचों की टी20 सीरीज में 3-1 से अजेय बढ़त बना ली है। यह सब यशस्वी जायसवाल और कप्तान शुभमन गिल के शानदार नाबाद अर्धशतकों की बदौलत संभव हुआ। इससे पहले भारत की जीत में ओपनर यशस्वी जायसवाल ने 53 गेंदों पर 93 रनों की नाबाद पारी खेली। उनके अलावा कप्तान शुभमन गिल ने भी 39 गेंदों पर नाबाद 58 रनों का योगदान दिया।

भारत ने जिम्बाब्वे को 10 विकेट से हराकर सीरीज में बनाई अजेय बढ़त

भारत ने टॉस जीतकर मेजबान टीम को पहले बल्लेबाजी करने का न्यौता दिया। जिम्बाब्वे ने 20 ओवर में 7 विकेट खोकर 152 रन बनाए थे। लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम ने 15.2 ओवर में ही बगैर विकेट खोए लक्ष्य को हासिल कर लिया। इस सीरीज का पहला मैच हारने के बाद टीम इंडिया लगातार मैच जीतती जा रही है। अब भारत ने लगातार तीन मैच जीतकर ये सीरीज अपने नाम कर ली है।

जायसवाल चुने गए प्लेयर ऑफ द मैच

मैच खत्म होने के बाद प्लेयर ऑफ द मैच चुने गए जायसवाल ने कहा कि मैंने आज का भरपूर आनंद लिया। विकेट वाकई अच्छा था। मैं अपने शॉट खेलने की कोशिश कर रहा था और मैंने अपने खेल का लुत्फ उठाया। जब गेंद नई थी तो वह बल्ले पर आ रही थी। जब गेंद पुरानी हो गई तो वह धीमी हो गई। मैंने समझा और अपना खेल बदला। हमने साथ मिलकर खूब आनंद लिया। शुरू में मैं अपने शॉट्स पर ध्यान देना चाहता था। उसके बाद मैं रोटेट करना चाहता था और अंत तक टिकना चाहता था।

तेज गेंदबाज ने खलील अहमद ने किया शानदार प्रदर्शन

बाएं हाथ के तेज गेंदबाज खलील अहमद ने भारत के लिए शानदार गेंदबाजी करते हुए 32 रन देकर 2 विकेट अपने नाम किए। इसके साथ ही जिम्बाब्वे को 152/7 पर रोक दिया। करीब पांच साल बाद भारत के लिए अपनी पहली सीरीज में खलील ने कहा कि वह अब तक अपने गेंदबाजी प्रदर्शन से खुश हैं, जिसमें उन्होंने धीमी गेंदों का अच्छा इस्तेमाल किया है।

जिम्बाब्वे की बैटिंग में ओपनरों ने बढ़िया शुरुआत

जिम्बाब्वे की बैटिंग में ओपनरों ने बढ़िया शुरुआत दी थी, लेकिन लोअर मिडिल ऑर्डर परफॉर्म नहीं कर पाया। नंबर चार पर कप्तान सिकंदर रजा टीम के सर्वोच्च स्कोरर रहे, जिन्होंने 28 गेंदों पर 48 रनों की पारी खेली। भारतीय बल्लेबाजी के सामने जिम्बाब्वे का कोई भी गेंदबाज टिक नहीं सका। सबसे बेहतर आंकड़े रिचर्ड नगारवा के थे, जिन्होंने 3 ओवर में 27 रन दिए और कोई विकेट नहीं लिया।

अहमद ने चार, देशपांडे, सुंदर, अभिषेक और शिवम ने 1-1 विकेट लिए

खलील अहमद ने चार ओवर में 32 रन देकर 2 विकेट लिए। तुषार देशपांडे, वाशिंगटन सुंदर, अभिषेक शर्मा और शिवम दुबे को 1-1 विकेट मिला। सीरीज में काफी सफल गेंदबाज रहे रवि बिश्नोई ने 4 ओवर में केवल 22 रन दिए लेकिन उनको विकेट नहीं मिला।

RELATED ARTICLES
New Delhi
light rain
27.1 ° C
27.1 °
27.1 °
100 %
2.1kmh
100 %
Sun
30 °
Mon
38 °
Tue
36 °
Wed
36 °
Thu
31 °

Most Popular