33 C
New Delhi
Thursday, July 17, 2025
HomeखेलICC WTC 2025: मारक्रम के पराक्रम से साउथ अफ्रीका पहली बार बनी...

ICC WTC 2025: मारक्रम के पराक्रम से साउथ अफ्रीका पहली बार बनी वर्ल्ड चैंपियन, ऑस्ट्रेलिया को 5 विकेट से हराया

ICC WTC 2025: दक्षिण अफ्रीका ने गत चैंपियन ऑस्ट्रेलिया को शनिवार को चौथे दिन पांच विकेट से हराकर विश्व टेस्ट चैंपियनशिप का खिताब जीत लिया जो उसका पहला आईसीसी विश्व खिताब है।

ICC WTC 2025: दक्षिण अफ्रीका ने आखिरकार वो कारनामा कर दिखाया जिसका इंतजार उसके क्रिकेट इतिहास में दशकों से किया जा रहा था। शनिवार को वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) 2025 के फाइनल मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका ने मौजूदा चैंपियन ऑस्ट्रेलिया को पांच विकेट से हराकर पहली बार किसी आईसीसी टूर्नामेंट का खिताब अपने नाम कर लिया। इस ऐतिहासिक जीत के नायक बने सलामी बल्लेबाज एडन मार्करम, जिन्होंने दबाव भरे हालात में 136 रनों की शानदार पारी खेली और दक्षिण अफ्रीका को क्रिकेट की दुनिया में नया मुकाम दिलाया।

ICC WTC 2025: मारक्रम की पारी ने पलटा इतिहास

207 गेंदों में 14 चौकों से सजी 136 रन की यह पारी न सिर्फ मैच जिताऊ रही, बल्कि यह दक्षिण अफ्रीकी क्रिकेट में सबसे यादगार पारियों में से एक बन गई है। पहली पारी में मात्र 138 रनों पर सिमट जाने और ऑस्ट्रेलिया को 74 रन की बढ़त देने के बाद बहुत कम लोगों को उम्मीद थी कि दक्षिण अफ्रीका इस मैच में वापसी कर पाएगा। लेकिन दूसरी पारी में गेंदबाजों ने कमाल दिखाया और ऑस्ट्रेलियाई टीम को 207 रन पर ढेर कर एक बार फिर मैच को बराबरी पर ला खड़ा किया।

इसके बाद जब लक्ष्य 282 रनों का मिला, तो शुरुआत संभली-संभली रही। कल के स्कोर 213/2 से आगे खेलते हुए एडन मार्करम ने अपने स्कोर को 102 से बढ़ाकर 136 रन तक पहुंचाया और टीम को 276 रन तक पहुंचाकर पवेलियन लौटे। तब तक वह टीम को जीत के बेहद करीब ला चुके थे।

ICC WTC 2025: पहली आईसीसी ट्रॉफी, वर्षों का सपना हुआ पूरा

दक्षिण अफ्रीका के लिए यह जीत केवल एक मैच नहीं थी, बल्कि वर्षों की मेहनत, निरंतर संघर्ष और असंख्य असफलताओं के बाद मिली एक सुनहरी उपलब्धि थी। आईसीसी टूर्नामेंटों में अब तक चोकर्स की छवि झेलने वाली टीम ने पहली बार किसी सीनियर पुरुष वर्ग के ICC इवेंट में ट्रॉफी उठाई है। इससे पहले केवल U19 वर्ल्ड कप 2014 में ही दक्षिण अफ्रीका खिताब जीत पाया था।

ICC WTC 2025: U19 वर्ल्ड कप से वर्ल्ड टेस्ट चैंपियन तक

एडन मार्करम ने साबित किया है कि बड़े मंचों पर उनका बल्ला बोलता है। U19 वर्ल्ड कप 2014 के फाइनल में भी उन्होंने कप्तानी करते हुए पाकिस्तान के खिलाफ 66 रन की नाबाद पारी खेलकर टीम को चैंपियन बनाया था। उस जीत की यादें अब और भी ताजगी से जुड़ गई हैं क्योंकि उन्होंने अब टेस्ट क्रिकेट के सबसे बड़े मंच पर वही दोहराया है।

U19 फाइनल में जब दक्षिण अफ्रीका ने पाकिस्तान को 131 रन पर समेटा था, तब लक्ष्य छोटा होने के बावजूद टीम ने 28 रन पर दो विकेट गंवा दिए थे। वहां भी मार्करम ने संयम दिखाते हुए टीम को जीत दिलाई थी। वहीं, WTC 2025 फाइनल में भी उन्होंने दबाव झेलते हुए पारी को संभाला और फिनिशर की भूमिका निभाई।

बाकी खिलाड़ियों का भी योगदान

मारक्रम के अलावा डेविड बेडिंघम ने नाबाद 21 और काइल वेरेन ने नाबाद चार रन बनाकर टीम को लक्ष्य तक पहुंचाया। मैच के अंतिम क्षणों में भी दक्षिण अफ्रीका ने कोई लापरवाही नहीं दिखाई और बेहतरीन फिनिश के साथ जीत दर्ज की। ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज इस बार अपेक्षित प्रदर्शन नहीं कर पाए और मार्करम को आउट करने में विफल रहे जब तक मैच उनके हाथ से निकल न गया।

प्लेयर ऑफ द मैच – एडन मार्करम

मारक्रम को उनकी शतकिय पारी के लिए ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ चुना गया। यह अवॉर्ड सिर्फ उनके स्कोर के लिए नहीं बल्कि उस दबाव में खेली गई पारी के लिए था, जिसने टीम को इतिहास रचने में मदद की।

यह भी पढ़ें:-

निकोलस पूरन ने 29 साल की उम्र में इंटरनेशनल क्रिकेट से लिया संन्यास, कहा- यह फैसला लेना काफी मुश्किल था

- Advertisement - Advertisement - Yatra Swaaha
RELATED ARTICLES
New Delhi
overcast clouds
33 ° C
33 °
33 °
49 %
5.9kmh
100 %
Thu
33 °
Fri
38 °
Sat
36 °
Sun
37 °
Mon
27 °

Most Popular