33 C
New Delhi
Thursday, July 17, 2025
HomeखेलChampions Trophy: गौतम गंभीर की 'चाणक्य नीति' से भारत बना विजेता, ये...

Champions Trophy: गौतम गंभीर की ‘चाणक्य नीति’ से भारत बना विजेता, ये तीन मास्टरस्ट्रोक पड़े भारी!

Champions Trophy: कप्तान रोहित शर्मा की 76 रनों की शानदार पारी के साथ श्रेयस अय्यर, केएल राहुल और हार्दिक पांड्या के अहम योगदान से भारत ने न्यूजीलैंड को चार विकेट से मात देकर तीसरी बार चैंपियंस ट्रॉफी पर कब्‍जा जमाया।

Champions Trophy: भारतीय क्रिकेट टीम ने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के फाइनल में न्यूजीलैंड को हराकर एक और आईसीसी खिताब अपने नाम किया। इससे पहले भारत ने 2024 में टी20 विश्व कप भी जीता था। इस शानदार जीत में टीम इंडिया के हेड कोच गौतम गंभीर की रणनीति की अहम भूमिका रही। उनकी चाणक्य नीति और मास्टरस्ट्रोक्स ने टीम को जीत दिलाने में मदद की। गंभीर के नेतृत्व में टीम में कई बदलाव देखे गए, जिसने खिलाड़ियों की परफॉर्मेंस को बेहतर बनाया।

गंभीर की रणनीति: तीन मास्टरस्ट्रोक्स पड़े भारी

Champions Trophy: वरुण चक्रवर्ती बने गेम चेंजर

    गंभीर ने वरुण चक्रवर्ती को टीम में शामिल कर बड़ा दांव खेला। वरुण के इंटरनेशनल डेब्यू के बाद भारतीय टीम और मजबूत हुई। उन्होंने चैंपियंस ट्रॉफी में कुल तीन मैच खेले और 9 विकेट लिए। खासतौर पर फाइनल और सेमीफाइनल में उनकी गेंदबाजी मैच का रुख भारत के पक्ष में मोड़ने में सफल रही। वरुण चक्रवर्ती की सटीक गेंदबाजी न्यूजीलैंड के बल्लेबाजों के लिए मुश्किल बन गई।

    Champions Trophy: स्पिनर्स का जाल बिछाया

      भारतीय टीम की इस जीत में स्पिनर्स का अहम योगदान रहा। गौतम गंभीर की रणनीति के तहत भारत ने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में स्पिन गेंदबाजों पर ज्यादा भरोसा जताया। वरुण चक्रवर्ती के अलावा कुलदीप यादव और रवींद्र जडेजा ने भी बेहतरीन प्रदर्शन किया। कुलदीप ने 5 मैचों में 7 विकेट लिए, जबकि रवींद्र जडेजा ने 5 विकेट चटकाए। वहीं, अक्षर पटेल ने भी शानदार गेंदबाजी की। न्यूजीलैंड के खिलाफ फाइनल में स्पिनर्स का जलवा देखने को मिला, जिसने कीवी टीम की बल्लेबाजी को बिखेर कर रख दिया।

      Champions Trophy: अक्षर पटेल का बैटिंग ऑर्डर बदला

        गंभीर ने अक्षर पटेल को बैटिंग ऑर्डर में ऊपर भेजकर चौंका दिया। इस रणनीति का असर दिखा, जब अक्षर ने फाइनल में न्यूजीलैंड के खिलाफ 29 रनों की उपयोगी पारी खेली। उन्होंने सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 27 रन बनाए और ग्रुप स्टेज में न्यूजीलैंड के खिलाफ 42 रन बनाए थे। गंभीर की यह रणनीति फाइनल और सेमीफाइनल में भारत के लिए गेम-चेंजर साबित हुई।

        Champions Trophy: रोहित शर्मा बने प्लेयर ऑफ द मैच

        फाइनल मुकाबले में भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने शानदार बल्लेबाजी की और 76 रनों की पारी खेली। उन्होंने 83 गेंदों में 7 चौके और 3 छक्के लगाए। उनकी इस पारी की बदौलत टीम इंडिया ने मजबूत शुरुआत की और अंततः ट्रॉफी अपने नाम की। इसी कारण रोहित शर्मा को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।

        Champions Trophy: रचिन रवींद्र बने प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट

        न्यूजीलैंड के ऑलराउंडर रचिन रवींद्र ने पूरे टूर्नामेंट में बेहतरीन प्रदर्शन किया। उन्होंने कुल 263 रन बनाए और 3 विकेट भी झटके। इस दौरान उन्होंने दो शतक लगाए, जिससे उनके शानदार खेल का अंदाजा लगाया जा सकता है। इसी प्रदर्शन के कारण उन्हें प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट का खिताब मिला।

        Champions Trophy: भारत को मिली तगड़ी प्राइज मनी

        चैंपियंस ट्रॉफी 2025 जीतने के बाद भारतीय टीम को 19.45 करोड़ रुपये की इनामी राशि मिली। वहीं, न्यूजीलैंड की टीम को उपविजेता बनने पर 9.72 करोड़ रुपये का पुरस्कार दिया गया।

        लगातार दूसरी बार आईसीसी चैंपियन बना भारत

        भारत ने इस जीत के साथ एक और उपलब्धि अपने नाम कर ली है। रोहित शर्मा की कप्तानी में टीम इंडिया ने लगातार दूसरी बार आईसीसी टूर्नामेंट जीता। इससे पहले 2024 में भारत ने टी20 वर्ल्ड कप का खिताब अपने नाम किया था। इस जीत ने भारतीय क्रिकेट को नई ऊंचाइयों पर पहुंचा दिया है और टीम इंडिया को एक बार फिर दुनिया की सबसे मजबूत टीम के रूप में स्थापित किया है।

        गौतम गंभीर की कोचिंग और उनकी रणनीति ने भारतीय टीम को न केवल चैंपियंस ट्रॉफी जिताई, बल्कि भविष्य के लिए भी एक मजबूत टीम तैयार करने की दिशा में बड़ा कदम उठाया है।

        यह भी पढ़ें-

        भारत ने चैंपियंस ट्रॉफी जीती: न्यूज़ीलैंड पर 4 विकेट से ऐतिहासिक जीत | रोहित शर्मा की कप्तानी में भारत का तीसरा ICC खिताब

        - Advertisement - Advertisement - Yatra Swaaha
        RELATED ARTICLES
        New Delhi
        overcast clouds
        33 ° C
        33 °
        33 °
        49 %
        5.9kmh
        100 %
        Thu
        33 °
        Fri
        38 °
        Sat
        36 °
        Sun
        37 °
        Mon
        27 °

        Most Popular