God Locket: आपने कई लोगों को हाथों में अंगूठियां, ब्रेसलेट, कड़े और गले में लॉकेट पहने देखा होगा। कई लोग ये चीजें ज्वैलरी के रूप में पहनते हैं तो कई फैशन के लिए। वहीं बहुत से लोग ऐसे हैं जो इन्हें धार्मिक वजह से भी पहनते हैं। ज्योतिषियों की सलाह पर कई लोग इन्हें धारण करते हैं। ये लॉकेट, अंगूठियां, कड़े आदि सोने-चांदी, अष्टधातु जैसी अलग-अलग धातुओं के बने होते हैं।
इनमें कई लोग ज्योतिष की सलाह के अनुसार, रत्न भी लगवाते हैं। कई लोग गले में देव-देवताओं के चेहरे वाले लॉकेट या धार्मिक प्रतीकों वाले लॉकेट भी पहनते हैं। ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, हर धातु, रत्न का किसी न किसी ग्रह से संबंध होता है। साथ ही इनका संबंध अलग—अलग देवी-देवताओं से भी होता है। इस वजह से इनको धारण करते वक्त कुछ सावधानियां रखना जरूरी है।
Table of Contents
नकारात्मक प्रभाव झेलना पड़ सकता है:
कई लोग फैशन के लिए हाथों में अंगूठियां या गले में लॉकेट पहनते हैं और उनमें रत्न भी लगे होते हैं लेकिन बिना ज्योतिष की सलाह के कोई रत्न नहीं पहनना चाहिए। अगर आपने गलत ग्रह से जुड़े रत्न पहन लिए तो आपको इसके नकारात्मक परिणाम भी झेलने पड़ सकते हैं। इस वजह से बिना सोचे-समझे या बिना नियमों का पालन किए देवी-देवताओं वाले लॉकेट नहीं पहनने चाहिए और ना ही अपनी मर्जी से कोई रत्न धारण करना चाहिए।
देवी-देवताओं वाले लॉकेट:
आपने देखा होगा कि कई लोग अपने गले में धार्मिक प्रतीक वाले जैसे ओम और स्वास्तिक वाले लॉकेट पहनते हैं। वहीं कई लोग गले में हनुमान जी, गणेश जी, दुर्गा मां आदि के लॉकेट पहनते हैं। कई लोग ऐसे लॉकेट देवी—देवताओं का आशीर्वाद या उनकी कृपा पाने के लिए लॉकेट पहनते हैं। लेकिन इस तरह किसी भी देवी-देवताओं वाले लॉकेट गले में धारण करना या ईष्ट का लॉकेट पहनना बड़ी मुश्किल में डाल सकता है।
क्या कहता है ज्योतिष का नियम:
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, गले में भगवान वाले लॉकेट पहनने से हमारे शरीर पर जमा गंदगी लॉकेट में लग जाती है। वहीं कई बार हम उन लॉकेट को अपने गंदे हाथों से भी छू लेते हैं। ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, ऐसा करने से देवी-देवताओं का अपमान होता है और आपके गले में पहना हुआ लॉकेट फायदे की जगह नुकसान दे सकता है।
इससे आपको जीवन में कई तरह की समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है। ऐसे में बेहतर यही है कि भगवान वाले लॉकेट बिना ज्योतिष की सलाह के ना पहनें। अगर लॉकेट पहन रहे हैं तो शुद्धता और नियमों का ध्यान रखें।
ऐसा लॉकेट पहनना होता है शुभ:
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, अगर आपकी कुंडली में ऐसे योग हैं, जिसमें किसी देवी-देवता का लॉकेट धारण करना आपको लाभ दे सकता है तो पहले ज्योतिष की सलाह हैं। इसके अलावा देवी-देवताओं से संबंधित यंत्र को धारण करने से पहले पूरे विधि-विधान से अभिमंत्रित करके धारण करें।
वहीं हिंदू धर्म ग्रन्थों के अनुसार, किसी की मृत्यु में या सूतक वाली जगह जाने से पहले गले में धारण लॉकेट या रत्न को उतार दें। अगर आप गलती से ऐसी जगह लॉकेट पहनकर चलें जाएं तो उसे गंगाजल आदि से पवित्र करके ही दोबारा धारण करें। ध्यान रखें कि लॉकेट को साफ रखें और उस पर गंदे हाथ ना लगाएं।