Farmers Protest: किसान एक बार फिर से लोकसभा चुनाव से पूर्व केंद्र सरकार के विरोध में लामबंद हो चुके हैं। हरियाणा-पंजाब के शंभू सीमा पर किसानों की पुलिस के साथ हुई झड़प के बाद दिल्ली पुलिस ने टिकरी बॉर्डर पर सभी प्रकार के आवागमन को बंद कर दिया है। दिल्ली चलो मार्च को लेकर हरियाणा और पंजाब से लगती राजस्थान की सीमाओं पर सुरक्षा बढ़ा तेज कर दी। साथ ही पड़ोसी राज्यों की सीमाओं पर हालात को देखते हुए प्रदेश की तीन जिलों में मोबाइल इंटरनेट सेवाओं पर रोक लगा दी गई है।
कई जिलों में इंटरनेट बंद
किसान आंदोलन को लेकर राजस्थान के कई जिलों में इंटरनेट बंद करने का ऐलान कर दिया गया हैै। जारी आदेश के अनुुसार श्री गंगानगर, हनुमानगढ़, अनुपगढ़ जिलों में इंटरनेट सेवाएं रोक दी गई है। 13 फरवरी की मध्य रात्रि तक इंटरनेट सेवायें बंद रहेंगी। इसके साथ धारा 144 भी लगा दी गई है। आदेश के मुताबिक दिनांक 12.02.2024 की मध्यरात्रि 12:00 AM बजे से दिनांक 13.02.2024 की मध्यरात्रि 12:00 AM तक अस्थाई रूप से इंटरनेट की सेवा निलंबित है।
आईजी ने किया बॉर्डर का दौरा
मौजूदा हालात को देते हुए स्थिति से निपटने के लिए तैयारियों पर जोर दिया गया। बीकानेर रेंज के पुलिस महानिरीक्षक ओम प्रकाश ने रतनपुरा बॉर्डर का दौरा किया। व्यवस्थाओं का जायजा लेते हुए आईजी ने पुलिस कर्मियों से बात की और आवश्यक निर्देश जारी किए। पुलिस महानिरीक्षक ओम प्रकाश ने कहा कि किसान आंदोलन को लेकर सीमाओं पर सुरक्षा कड़ी है। हनुमानगढ़, श्रीगंगानगर और अनूपगढ़ में सीमाओं पर 10 चौकियां स्थापित की गई हैं।
किसानों की प्रमुख मांगें
किसानों और खेत मजदूरों की कर्ज माफी।
200 दिन मनरेगा की दिहाड़ी और 700 रुपए प्रतिदिन मजदूरी।
किसान व मजदूर को 60 साल होने पर 10 हजार रुपए महीना दें।
स्वामीनाथन रिपोर्ट के अनुसार एमएसपी की कानूनी गारंटी। सरकार खुद फसल बीमा करे।