29.6 C
New Delhi
Wednesday, July 2, 2025
Homeराजस्थानBhajanlal Sharma: जेल में बैठकर सीएम को दी जान से मारने की...

Bhajanlal Sharma: जेल में बैठकर सीएम को दी जान से मारने की धमकी, बिजली का काम सिखाने वाले ने पहुंचाई सिम, अधीक्षक सहित तीन सस्पेंड

Bhajanlal Sharma: मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा को जान से मारने की धमकी के मामले में पुलिस ने सोमवार सुबह दौसा के विशिष्ट केंद्रीय कारागार सालावास से एक आरोपी को पकड़ा।

Bhajanlal Sharma: राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा को जान से मारने की धमकी मिलने की घटना ने प्रशासनिक हलकों में हलचल मचा दी है। यह धमकी दौसा की जेल में एक कैदी द्वारा दी गई है, और यह सिम कार्ड जेल के अंदर बिजली का काम सिखाने वाले एक व्यक्ति के माध्यम से पहुंचाई गई है। इस घटना के बाद, जेल अधीक्षक और दो अन्य अधिकारियों को निलंबित कर दिया गया है। जेल प्रशासन की सुरक्षा व्यवस्था और जिम्मेदारी पर सवाल उठे हैं, जिससे तात्कालिक सुधार की आवश्यकता महसूस की जा रही है। मामले की गंभीरता को देखते हुए तत्काल जांच शुरू की गई है। जेल की सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत करने और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जा रही है।

धमकी का आरोपी दौसा जेल में पकड़ा गया

इस मामले में आरोपी को डिटेन कर लिया गया है, जिसने दौसा की विशिष्ट जेल से मुख्यमंत्री को मारने की धमकी दी थी। इस मामले में डीआईजी जेल प्रशासन ने बड़ा एक्शन लेते हुए जेल के कार्यवाहक अधीक्षक, जेलर और मुख्य प्रहरी समेत तीन लोगों को सस्पेंड कर दिया है। इसके साथ ही जेल में सर्चिंग अभियान भी चलाया गया। इसमें दार्जिलिंग निवासी आरोपी नीमो को डिटेन किया है। इस युवक ने मोबाइल फोन काॅल से मुख्यमंत्री को मारने की धमकी दी थी। जेल सर्चिंग अभियान के दौरान 10 मोबाइल फोन भी बरामद हुए हैं।

कैदी ने जेल से किया था फोन

इस मामले में पुलिस के एक अधिकारी ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि दौसा पुलिस को सोमवार को सुबह करीब सात बजे जयपुर से सूचना मिली कि किसी ने सालावास जेल से 100 नंबर पर फोन करके मुख्यमंत्री को जान से मारने की धमकी दी।

दौसा की विशिष्ट जेल पहुंचे एसपी, डीआईजी और एडीएम

जानकारी मिलने के बाद दौसा की एसपी रंजीता शर्मा के नेतृत्व में बड़ी संख्या में पुलिस जेल पहुंची। डीआईजी व एडीएम दौसा भी उनके साथ थे। अधिकारी ने बताया कि सबसे पहले हमने धमकी देने वाले का मोबाइल नंबर लोकेट करने का प्रयास किया। उसकी लोकेशन एक बैरक के सामने मिली।

तलाशी के दौरान जेल परिसर से 10 मोबाइल किए जब्त

पुलिस अधिकारी ने बताया कि बैरक के सामने से लोकेशन आने के बाद आरोपी को हिरासत में लिया गया। उसकी निशानदेही पर हमने मोबाइल फोन भी बरामद किया। इसकी सूचना जयपुर में उच्चाधिकारियों को दी गई। इसके बाद जेल परिसर के सभी छह वार्डों की सघन तलाशी ली गई। इस दौरान जेल परिसर से नौ मोबाइल फोन बरामद किए गए।

कांवड़ियों संग मारपीट वीडियो पर भड़के बीजेपी विधायक बालमुकुंद

बीते कुछ दिनों सोशल मीडिया पर राजस्थान के सांभर का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो में कांवड़ियों के साथ मारपीट का अंश है। इसके सामने आने के बाद राजस्थान सरकार में बीजेपी विधायक बालमुकुंद आचार्य काफी नाराज है। बीजेपी विधायक ने कहा, सोशल मीडिया के माध्यम से मुझे भी एक वीडियो मिला। यह दुखद घटना है इसकी जांच होनी चाहिए। इससे संबंधित अधिकारी सस्पेंड होना चाहिए।

RELATED ARTICLES
New Delhi
few clouds
29.6 ° C
29.6 °
29.6 °
65 %
3.1kmh
12 %
Wed
37 °
Thu
40 °
Fri
38 °
Sat
36 °
Sun
35 °

Most Popular