29.1 C
New Delhi
Wednesday, September 17, 2025
HomeराजनीतिPM Modi: हमने कांग्रेस की लूट का लाइसेंस खत्म कर दिया, बस्तर...

PM Modi: हमने कांग्रेस की लूट का लाइसेंस खत्म कर दिया, बस्तर में बोले पीएम मोदी

PM Modi: छत्तीसगढ़ के बस्तर में पीएम मोदी ने एक चुनावी रैली की। इस चुनावी रैली को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने विपक्षी दलों पर जमकर निशाना साधा। छत्तीसगढ़ में लोकसभा चुनाव पहले चरण में होने जा रहे हैं।

PM Modi: लोकसभा चुनाव 2024 के मद्देनजर सभी पार्टियों के नेता चुनाव प्रचार में जुट गए हैं। लोकसभा चुनाव 2024 में पहले चरण के लिए मतदान 19 अप्रैल को होंगे। ऐसे में सभी पार्टियों के नेता उन जगहों पर चुनाव प्रचार करने जा रहे हैं, जहां पहले चरण में वोटिंग होगी। इसी कड़ी में पीएम मोदी आज छत्तीसगढ़ पहुंचे। छत्तीसगढ़ के बस्तर में पीएम मोदी ने एक चुनावी रैली की।

इस चुनावी रैली को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने विपक्षी दलों पर जमकर निशाना साधा। छत्तीसगढ़ में लोकसभा चुनाव पहले चरण में होने जा रहे हैं। छत्तीसगढ़ में बीजेपी नेताओं ने पीएम मोदी का जोरदार स्वागत किया। यहां रैली को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि वह धमकियों से डरने वाले नहीं हैं और भ्रष्ट्राचारियों को जेल भेजकर ही रहेंगे।

एक बार फिर मोदी सरकार:

पीएम मोदी ने रैली को संबोधित करते हुए सबसे पहले अपने पुराने दोस्त बलिराम कश्यप को याद किया। पीएम मोदी रैली में आई भीड़ को देखकर गदगद हो गए। उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि इस बार बीजेपी विकसित भारत की आधारशिला रखेगी।

साथ ही उन्होंने कहा कि जनता के विश्वास की वजह से पूरा देश कह रहा है कि एक बार फिर मोदी सरकार। पीएम मोदी ने कहा कि बीजेपी सरकार ने गरीबों को उनका हक दिया है। साथ ही उन्होंने कहा कि आयुष्मान योजना की शुरुआत भी बस्तर संभाग से ही की थी। इस योजना से गरीबों को सस्ता इलाज मिलना शुरू हुआ।

बस्तर से पीएम मोदी ने दिया नया नारा:

पीएम मोदी ने बस्तर की इस चुनावी रैली में एक नया नारा भी दिया। पीएम मोदी ने कहा कि बचत बढ़ाएं बार—बार फिर से एक बार मोदी सरकार। पीएम मोदी ने बीजेपी सरकार की योजनाएं बताते हुए कहा कि बस्तर में लोगों को आने वाले पांच सालों तक मुफ्त राशन मिलता रहेगा। साथ ही उन्होंने कहा कि उनकी सरकार ने लोगों की बचत बढ़ाई है और खर्चे कम करवाएं हैं।

2014 से पहले होता था करोड़ों का भ्रष्टाचार:

रैली के दौरान पीएम मोदी ने विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि पहले कांग्रेस के समय देश की पहचान भ्रष्टाचार के कारण थी। कांग्रेस की सरकार में 2014 से पहले लाखों करोड़ों के भ्रष्टाचार हुआ करते थे। लेकिन जब से बीजेपी की सरकार आई है तो व्यवस्था बदल गई है। पीएम मोदी ने विपक्ष पर वार करते हुए कहा कि पहले एक रुपया भेजो तो सिर्फ 15 पैसे ही मिलते थे लेकिन अब इनका यह जादू का खेल खत्म हो गया।

साथ ही उन्होंने कहा कि अगर राजीव गांधी वाली व्यवस्था होती तो 28 लाख करोड़ गायब हो जाते लेकिन हमने व्यवस्था बदली और 34 लाख करोड़ गरीबों को दिए। पीएम मोदी ने आगे कहा कि लूट का लाइसेंस चले जाने से मोदी को गाली दे रह हैं लेकिन मेरी रक्षा तो देश के लोग करेंगे।

सिर फोड़ने की धमकी दे रहे हैं:

आगे पीएम मोदी ने कहा कि बिचौलियों की कमाई बंद होने से इनका पारा सातवें आसमान पर पहुंच गया है। इसी वजह से ये लोग नाराज होकर मोदी का सिर फोड़ने की धमकी दे रहे हैं। लेकिन मोदी इनकी धमकियों से डरने वाला नहीं है। मोदी गरीब का बेटा है और सिर उठाकर चलता है। साथ ही पीएम मोदी ने विपक्ष पर हमला बोलते हुए कहा कि ये लोग चुनावी रैली नहीं कर रहे हैं बल्कि भ्रष्टाचारी को बचाने के लिए रैली कर रहे हैं। साथ ही पीएम मोदी ने कहा कि वे इनको छोड़ने वाले नहीं हैं।

कांग्रेस को राम मंदिर से एतराज:

पीएम मोदी ने राम मंदिर की बात करते हुए कहा कि कांग्रेस पार्टी को राम मंदिर बनने से एतराज है लेकिन इस रामनवमी पर भव्य मंदिर में रामलला विराजमान होंगे। पीएम मोदी ने कहा कि कांग्रेस किसी भी हद तक जा सकती है। कांग्रेस ने राम मंदिर का निमंत्रण भी ठुकरा दिया।

कांग्रेस के चुनावी घोषणा पत्र को लेकर कहा कि उनके इलेक्शन मैनिफेस्टो में मुस्लिम लीग की छाप नजर आती है। पीएम मोदी ने कहा कि बीजेपी की प्राथमिकता हमेशा जनजातीय समाज रहा है। उन्होंने कहा कि बीजेपी का लक्ष्य हर समाज को समृद्ध बनाना और देश को विकसित बनाना है।

पहले चरण में होगी वोटिंग:

पीएम मोदी ने बस्तर के जिस आमाबाल गांव में विजय संकल्प शंखनाद रैली को संबोधित किया, वहां पहले चरण में मतदान होगा। बता दें कि छत्तीसगढ़ में लोकसभा की कुल 11 सीटें हैं। बस्तर से बीजेपी ने महेश कश्यप को अपना उम्मीदवार बनाया है। बस्तर का यह क्षेत्र नक्सल प्रभावित क्षेत्र है। ऐसे में सुरक्षा बल यहां लगातार नक्सलियों के खिलाफ कार्रवाई कर रहे हैं।

- Advertisement - Advertisement - Yatra Swaaha
RELATED ARTICLES
New Delhi
mist
29.1 ° C
29.1 °
29.1 °
79 %
3.1kmh
40 %
Tue
31 °
Wed
36 °
Thu
36 °
Fri
38 °
Sat
38 °

Most Popular