26.1 C
New Delhi
Tuesday, September 10, 2024
spot_img
HomeराजनीतिModi 3.0 Oath Ceremony: मोदी 3.0 का शपथ ग्रहण होगा खास, शेख...

Modi 3.0 Oath Ceremony: मोदी 3.0 का शपथ ग्रहण होगा खास, शेख हसीना-रानिल विक्रमसिंघे समेत शामिल होंगे ये नेता

Modi 3.0 Oath Ceremony: प्रधानमंत्री पद के लिए नरेन्द्र मोदी के शपथ ग्रहण समारोह में भारत के कई पड़ोसी देश शामिल होंगे। पीएम मोदी के शपथ ग्रहण समारोह में श्रीलंका और बांग्लादेश सहित कई पड़ोसी देशों के नेता आमंत्रित भेजा गया है।

Modi 3.0 Oath Ceremony: लोकसभा चुनाव 2024 के परिणाम में एनडीए को 292 सीटें मिली है। वहीं, दूसरी ओर I.N.D.I.A गठबंधन को 234 सीटें मिली। भारतीय जनता पार्टी के नेतृत्व वाले एनडीए ने लोकसभा चुनाव में 292 सीटें जीतकर बहुमत का आंकड़ा पार कर लिया है। एनडीए की बैठक में स्पष्ट कर दिया गया कि लगातार तीसरी बार उसकी सरकार बनेगी। सूत्रों के मुताबिक मोदी 3.0 के लिए 8 जून को शपथ ग्रहण समारोह में शपथ लेंगे। इसकी तैयारियों जोरों से चल रही है। प्रधानमंत्री पद के लिए नरेन्द्र मोदी के शपथ ग्रहण समारोह में भारत के कई पड़ोसी देश शामिल होंगे। सूत्रों ने कहा कि पीएम मोदी के शपथ ग्रहण समारोह में श्रीलंका और बांग्लादेश सहित कई पड़ोसी देशों के नेता आमंत्रित भेजा गया है।

पीएम मोदी मोदी ने इन विदेशी नेताओं से की बात

लोकसभा चुनाव में एनडीए को बहुमत मिलने के बाद दुनियाभर के नेताओं ने प्रधानमंत्री मोदी को फोन और सोशल मीडिया के जरिए बधाई दी है। मोदी के शपथ समारोह में शामिल होने केेेेेेेे ​लिए कई विदेशी मेहमानों को बुलाया गया है। इस बारे में श्रीलंका के राष्ट्रपति रानिल विक्रमसिंघे के कार्यालय के मीडिया प्रभाग ने बताया कि मोदी ने उन्हें शपथ ग्रहण समारोह में आमंत्रित किया है और उन्होंने इसको स्वीकार भी कर लिया है। विक्रमसिंघे ने मोदी को चुनावी जीत की फोन के जरिये बधाई दी। बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना से भी मोदी ने फोन पर बातचीत की। बताया जा रहा है कि हसीना भी शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने के लिए भारत आएगी।

नेपाल, भूटान और मॉरीशस के नेता भी होंगे शामिल

बताया जा रहा है कि नेपाल के प्रधानमंत्री पुष्प कमल दहल ‘प्रचंड’, भूटान के प्रधानमंत्री शेरिंग तोबगे और मॉरीशस के प्रधानमंत्री प्रविंद जगन्नाथ को भी मोदी के शपथ ग्रहण समारोह में आमंत्रित भेजा गया है। नरेंद्र मोदी ने ‘प्रचंड’ से भी फोन पर बात की है। बताया कि औपचारिक निमंत्रण आज गुरुवार को सभी विदेशी मेहमानों को भेजा जाएगा।

BIMSTEC देशों के नेताओं को भेजा गया निमंत्रण

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने शपथ ग्रहण समारोह के लिए पड़ोसी देशों को न्योता दिया है। इस समारोह में BIMSTEC (Bay of Bengal Initiative for Multi-Sectoral Technical and Economic Cooperation) देशों के नेताओं को विशेष रूप से आमंत्रित किया गया है। इनमें बांग्लादेश, भूटान, म्यांमार, नेपाल, श्रीलंका और थाईलैंड शामिल हैं। इसके अलावा, मॉरिशस और किर्गिस्तान के प्रमुख भी आमंत्रित हैं।

पाकिस्तान को कड़ा संदेश

यह कदम विशेष रूप से पाकिस्तान को संदेश देने के लिए माना जा रहा है, क्योंकि 2014 के शपथ ग्रहण में SAARC देशों को आमंत्रित किया गया था। जिसमें पाकिस्तान भी शामिल था। इस बार, BIMSTEC देशों को आमंत्रित करके भारत ने अपने क्षेत्रीय सहयोग को बढ़ाने और पाकिस्तान के साथ सीधे संबंधों से बचने का संकेत दिया है।

2019 में इन नेताओं को किया आमंत्रित

आपको बता दें कि पिछली बार 2019 के लोकसभा चुनावों के बाद भारत ने मोदी के शपथ ग्रहण समारोह में भाग लेने के लिए बिम्सटेक देशों के नेताओं को आमंत्रित किया था। बिम्सटेक एक क्षेत्रीय समूह है। इसमें बांग्लादेश, भारत, भूटान, म्यांमार, नेपाल, श्रीलंका और थाईलैंड शामिल हैं। इस कार्यक्रम में VVIP सहित 8,000 से अधिक अतिथि गवाह बने थे।

राष्ट्रपति ने मंत्रिपरिषद को दिया विदाई डिनर

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने बुधवार रात राष्ट्रपति भवन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उनके नेतृत्व वाले निवर्तमान केंद्रीय मंत्रिपरिषद के लिए रात्रिभोज (डिनर) का आयोजन किया। परंपरा के मुताबिक, राष्ट्रपति ने मंत्रिमंडल के सदस्यों को विदाई डिनर दिया। राष्ट्रपति भवन में आयोजित डिनर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण समेत सभी केंद्रीय मंत्री मौजूद रहे। उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ और डॉ. सुदेश धनखड़ भी विदाई डिनर में शामिल हुए थे।

RELATED ARTICLES
New Delhi
overcast clouds
26.1 ° C
26.1 °
26.1 °
100 %
4.6kmh
100 %
Tue
34 °
Wed
37 °
Thu
27 °
Fri
28 °
Sat
27 °

Most Popular