29.1 C
New Delhi
Wednesday, September 17, 2025
HomeराजनीतिLokSabha Election 2024: अमेठी सीट पर जीजाजी की नजर, क्या करेंगे राहुल...

LokSabha Election 2024: अमेठी सीट पर जीजाजी की नजर, क्या करेंगे राहुल गांधी: स्मृति ईरानी

LokSabha Election 2024: स्मृति ईरानी ने उत्तर प्रदेश की अमेठी लोकसभा सीट से कांग्रेस द्वारा अभी तक उम्मीदवार घोषित नहीं किए जाने को लेकर हमला बोला। स्मृति ईरानी ने कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राहुल गांधी और उनके बहनोई रॉबर्ट वाड्रा पर तंज कसा।

LokSabha Election 2024: लोकसभा चुनाव 2024 के मद्देनजर सभी पा र्टियों के प्रत्याशी प्रचार में जुटे हुए हैं। ये लोग रोड़ शो और जनसभाएं कर रहे हैं। इसी कड़ी में उत्तर प्रदेश की अमेठी सीट से बीजेपी प्रत्याशी स्मृति ईरानी ने भी अपने संसदीय क्षेत्र मेंरोड़ शो किया। भारतीय जनता पार्टी की मौजूदा सांसद और केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने उत्तर प्रदेश की अमेठी लोकसभा सीट से कांग्रेस द्वारा अभी तक उम्मीदवार घोषित नहीं किए जाने को लेकर हमला बोला।

स्मृति ईरानीने कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राहुल गांधी और उनके बहनोई रॉबर्ट वाड्रा पर तंज कसते हुए कहा कि वह सिर्फ़ पांच वर्ष में इतना काम करवा चुकी हैं जितना कि राहुल गांधी ने 15 साल सांसद रहकर भी नहीं कर पाए।

वाड्रा यहां से चुनाव लड़ेगे तो राहुल गांधी का क्या होगा:

रॉबर्ट वाड्रा के अमेठी से चुनाव लड़ने की संभावना पर स्मृति ईरानी ने राहुल गांधी और उनके बहनोई रॉबर्ट वाड्रा पर यह टिप्पणी की। बतादें कि अमेठी को कांग्रेस का गढ़ माना जाता था लेकिन स्मृति ईरानी ने 2019 के चुनाव में राहुल गांधी को इस सीट से हरा दिया था।

20 मई को अमेठी में 2024 के लोकसभा चुनाव के पांचवें चरण में मतदान होगा। स्मृति ईरानी ने अमेठी में एक सभा में कहा कि अगर राहुल गांधी के जीजाजी रॉबर्ट वाड्रा अमेठी की सीट से चुनाव लड़ेंगे तो राहुल गांधी का क्या होगा।

कांग्रेस में किस का अहंकार:

स्मृति ईरानी ने पुराने समय का उदहारण देते हुए कहा कि जिस तरह पहले के समय में लोग बसों में अपनी सीट रिज़र्व करने के लिए वहां पर अपना रुमाल छोड़ देते थे| उसकी प्रकार अब राहुल गांधी को भी अपनी अमेठी की सीट पर कोई निशानी रखनी होगी ताकि उनके जीजा रॉबर्ट वाड्रा उस सीट पर न बैठ सकें।

केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने कांग्रेस पर वार करते हुए कहा कि कांग्रेस की किस बात का इतना अहंकार है,चुनाव में सिर्फ़ 27 दिन बचे हैं, लेकिन कांग्रेस ने अपने उम्मीदवार की घोषणा नहीं की है| उन्होंने आगे कहा कि जो कार्य वो पांच वर्ष में कर चुकी हैं वो राहुल गांधी 15 वर्ष में भी नहीं कर पाए हैं।

अमेठी से चुनाव लड़ने पर क्या बोले थे राहुल गांधी:

हाल ही में, केरल की वायनाड सीट से लोकसभा चुनाव लड़ रहे राहुल गांधी से अमेठी से चुनाव लड़ने की बात पर कहा था कि उन्हें पार्टी से जो आदेश मिलेगा वह उसी के अनुसार आगे की रणनीति तय करेंगे। रॉबर्ट वाड्रा ने भी कुछ समय पहले कहा था कि अमेठी के लोग चाहते हैं कि वो अमेठी से चुनाव लड़ें ताकि अमेठी के लोग स्मृति जी को अपना नेता चुनने की गलती को सुधार सकें। रॉबर्ट वाड्रा ने यह भी दावा किया था कि यदि वह अमेठी से चुनाव लड़ते हैं तो उन्हें जनता का पूरा सहयोग मिलेगा और वह जीत भी हासिल करेंगे।

26 अप्रैल को जातिगत विभाजन की कोशिश करेंगे राहुल गांधी:

अमेठी लोकसभा सीट पर नामांकन दाखिल करने की आखिरी तारीख 3 मई है। जबकि वायनाड सीट पर 26 अप्रैल को मतदान होना है। इसलिए संभवतः राहुल गांधी अमेठी से अपने नामांकन की घोषणा कर सकते हैं। इस बीच, स्मृति ईरानी का प्रचार अभियान अमेठी में तेजी से चल रहा है।

उनका दावा है कि 26 अप्रैल के बाद राहुल गांधी अमेठी में जातिगत विभाजन करने की कोशिश करेंगे। स्मृति ईरानी ने एक बैठक में कहा कि राहुल गांधी 26 अप्रैल को वायनाड में मतदान के बाद अमेठी आकर इसे अपना परिवार बताकर जातिवाद की आग भड़काएंगे।

अयोध्या में भगवान श्री राम के अभिषेक समारोह के निमंत्रण को राहुल गांधी और कांग्रेस पार्टी ने अस्वीकार कर दिया, लेकिन वह अमेठी में मंदिरों के आसपास घूमते नज़र आएंगे, इसलिए आपको सावधान रहने की जरूरत है| स्मृति ईरानी ने कहा कि राहुल गांधी ने अपने सांसदीय कार्यकाल के दौरान निर्वाचन क्षेत्र के लोगों को पीने का पानी तक नहीं दिया और अमेठी के मुद्दे को संसद में कभी नहीं उठाया।

- Advertisement - Advertisement - Yatra Swaaha
RELATED ARTICLES
New Delhi
mist
29.1 ° C
29.1 °
29.1 °
79 %
3.1kmh
40 %
Tue
31 °
Wed
36 °
Thu
36 °
Fri
38 °
Sat
38 °

Most Popular