27.4 C
New Delhi
Friday, August 1, 2025
HomeराजनीतिLokSabha Election 2024: राजनाथ सिंह ने लखनऊ से तो स्मृति ईरानी ने...

LokSabha Election 2024: राजनाथ सिंह ने लखनऊ से तो स्मृति ईरानी ने अमेठी से दाखिल किए नामांकन

LokSabha Election 2024: रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने लखनऊ लोकसभा सीट के लिए अपना नामांकन दाखिल किया। नामांकन दाखिल करते वक्त राजनाथ सिंह के साथ उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ, उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी भी मौजूद रहे।

LokSabha Election 2024: लोकसभा चुनाव 2024 के लिए रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और केन्द्रीय मंत्री स्मृति ने अपने-अपने नामांकन आज सोमवार को दाखिल कर दिए हैं। राजनाथ सिंह और स्मृति ईरानी ने नामांकन दाखिल करने से पहले रोड शो भी किए। इनके रोड शो में भारी जनसैलाब उमड़ा।

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने लखनऊ लोकसभा सीट के लिए अपना नामांकन दाखिल किया। नामांकन दाखिल करते वक्त राजनाथ सिंह के साथ उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ, उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी भी मौजूद रहे। नामांकन दाखिल करने से पहले राजनाथ सिंह ने एक रोड शो भी किया।

‘लखनऊ विकास यात्रा’ के रूप में डिजाइन किया रथ:

राजनाथ सिंह के नामांकन दाखिल करने से पहले बीजेपी प्रदेश मुख्यालय से जिला कलेक्ट्रेल तक रोड शो निकाला गया। राजनाथ सिंह के इस रोड शो के लिए एक रथ डिजाइन किया गया जो कि ‘लखनऊ विकास यात्रा’ के रूप में डिजाइन किया गया था। राजनाथ सिंह इसी रथ पर सवार थे।

उनके साथ सीएम योगी, पुष्कर सिंह धामी, यूपी के डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक और केशव प्रसाद मौर्य के अलावा यूपी भाजपा प्रमुख भूपेन्द्र चौधरी, सुधांशु त्रिवेदी और राज्यसभा सांसद दिनेश शर्मा भी मौजूद रहे। रोड शो के दौरान लोगों ने राजनाथ सिंह पर पुष्प वर्षा भी की।

हनुमान सेतु मंदिर में की पूजा-अर्चना:

बीजेपी उम्मीदवार राजनाथ सिंह ने अपना नामांकन भरने से पहले मंदिर जाकर पूजा अर्चना की। राजनाथ सिंह लखनऊ के हनुमान सेतु मंदिर पहुंचे और वहां पूजा की। मंदिर में उन्होंने भगवान शिव का जलाभिषेक भी किया। इसके बाद लखनऊ में राजनाथ सिंह ने अपना रोड शो शुरू किया।

वहीं राजनाथ सिंह रोड शो के साथ कलेक्ट्रेट पहुंचे और अपना नामांकन दाखिल किया। इसके अलावा आज नामांकन दाखिल करने वाली केन्द्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने भी नामांकन से अयोध्या में पहले रामलला के दर्शन किए। इसके अलावा उन्होंने अयोध्या के 9 अन्य मंदिरों में भी पूजा अर्चना की और दर्शन किए। इससे पहले स्मृति ईरानी ने सुबह अपने घर में भी हवन करवाया।

मैंने बदलता लखनऊ देखा-सीएम धामी:

बता दें कि उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी भी रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के रोड शो में शामिल हुए। इससे पहले पुष्कर सिंह धामी ने पत्रकारों से बातचीत की। उन्होंने मीडिया से कहा कि आज उन्होंने बदलता हुआ लखनऊ देखा है। उन्होंने कहा कि लखनऊ में बहुत तेजी से विकास हो रहा है।

अब यहां पर पर फ्लाईओवर हैं, मेट्रो है, जगह जगह हर तरह के पार्क हैं, सड़कें हैं, लाइटें हैं। धामी ने आगे कहा कि अटलजी के समय में जो काम यहां शुरू हुआ था उस काम को राजनाथ सिंह के नेतृत्व में आगे बढ़ाया गया है।

स्मृति ईरानी ने भी दाखिल किया नामांकन:

वहीं बीजेपी उम्मीदवार और केन्द्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने भी अमेठी लोकसभा सीट से सोमवार को अपना नामांकन दाखिल किया। स्मृति ईरानी के नामांकन दाखिल करते वक्त मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉक्टर मोहन यादव भी उनके साथ थे। सीएम मोहन यादव के अलावा बीजेपी के कई अन्य बड़े नेता भी स्मृति ईरानी के साथ मौजूद थे।

नामांकन दाखिल करने से पहले स्मृति ईरानी ने भी एक रोड शो किया। उनका रोड शो करीब 2 किमी लंबा था। स्मृति ईरानी से भाजपा कार्यालय से रोड शो शुरू किया जो कलेक्ट्रेट तक चला।

नामांकन से पहले घर पर करवाया हवन:

स्मृति ईरानी के रोड शो के दौरान रास्ते में जगह जगह बुलडोजर भी लगाए गए थे। नामांकन से पहले कलेक्ट्रेट कार्यालय के बाहर ढोल नगाड़ों के साथ कार्यकर्ताओं ने जमकर डांस किया। इसके बाद स्मृति ईरानी ने अंदर जाकर अपना नामांकन दाखिल किया।

नामांकन दाखिल करने से पहले स्मृति ईरानी से अमेठी स्थित अपने आवास पर हवन और पूजा पाठ करवाया। वहीं मध्य प्रदेश के सीएम मोहन यादव ने अमेठी आने से पहले एक वीडियो जारी किया। इस वीडियो में उन्होंने कहा कि मां कालिकन की पावन धरा अमेठी पर बहन स्मृति ईरानी के नामांकन कार्यक्रम में यूपी आ रहे हैं।

अमेठी से लगातार तीसरी बार चुनाव लड़ रही हैं स्मृति ईरानी:

अमेठी हाईप्रोफाइल संसदीय क्षेत्र है। पहले अमेठी को कांग्रेस का गढ़ माना जाता था लेकिन पिछली बार के लोकसभा चुनावों में स्मृति ईरानी ने अमेठी से कांग्रेस नेता राहुल गांधी को हरा दिया था। वहीं बीजेपी ने स्मृति ईरानी को अमेठी सीट से लगातार तीसरी बार उम्मीदवार बनाया है।

अमेठी लोकसभा सीट को तीन जिलों के पांच विधानसभा क्षेत्रों को मिलाकर बनाया गया है। इसमें चार विधानसभा क्षेत्रों के अलावा रायबरेली जिले का सलोन विधान सभा क्षेत्र व जगदीशपुर विधानसभा क्षेत्र में सुल्तानपुर के बल्दीराय तहसील के 24 ग्राम पंचायतों के 62 बूथ भी शामिल हैं।

- Advertisement - Advertisement - Yatra Swaaha
RELATED ARTICLES
New Delhi
overcast clouds
27.4 ° C
27.4 °
27.4 °
89 %
2.2kmh
100 %
Fri
34 °
Sat
36 °
Sun
38 °
Mon
34 °
Tue
35 °

Most Popular