LokSabha Election 2024: लोकसभा चुनाव 2024 में पार्टी के प्रत्याशियों के लिए प्रचार करने पीएम मोदी आज मंगलवार को राजस्थान के टोंक जिले पहुंचे। टोंक में पीएम मोदी ने एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए कांग्रेस पार्टी पर जमकर हमला बोला। पीएम मोदी ने टोंक की चुनावी रैली में कहा कि कांग्रेस अगर सत्ता में आ गई तो वह आपके घर का सर्वे कराएगी और जिनके पास एक से ज्यादा घर होंगे उन्हें छीनकर अपने खास लोगों में बांट देगी।
पीएम मोदी ने कहा कि राजस्थान में परसो उन्होंने देश के सामने कांग्रेस की वोटबैंक और तुष्टिकरण की राजनीति का पर्दाफाश किया था। साथ ही पीएम मोदीने कहा कि कांग्रेस अपनी नीतियों को छिपाने में लगी है।
Table of Contents
खास वोटबैंक को अलग से आरक्षण देना चाहती थी कांग्रेस:
पीएम मोदी ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि जब कांग्रेस और इंडी गठबंधन सत्ता में था तो दलित और पिछड़ों के आरक्षण में सेंधमारी कर अलग से अपने खास वोटबैंक को आरक्षण देना चाहते थे। साथ ही पीएम मोदी ने कहा कि बाबा साहेब ने आरक्षण का हक जो दलित, पिछड़ों और आदिवासियों को दिया था, कांग्रेस और इंडी गठबंधन वाले धर्म के आधार पर मुसलमानों को देना चाहते थे। पीएम मोदी ने कहा कि वह कांग्रेस से पूछना चाहते हैं कि वह क्यों सच्चाई से इतना डरते हैं।
इनके राज में हनुमान चालिसा सुनना भी गुनाह:
पीएम मोदी ने टोंक की चुनावी रैली में हनुमान जयंती पर कर्नाटक की उस घटना की भी याद दिलाई जहां एक दुकानदार को हनुमान चालिसा सुनने पर बुरी तरह से पीटा गया। पीएम मोदी ने कहा कि इन लोगों के राज में तो हनुमान चालिसा सुनना भी गुनाह है। पीएम मोदी ने आगे कहा कि आज हनुमान जंयती पर उन्हें कुछ दिन पहले की घटना याद आई है जो बहुत से लोगों तक पहुंची भी नहीं होगी।
पीएम मोदी ने कहा कि यह कांग्रेस के शासन वाले कर्नाटका की घटना है। वहां कुछ दिन पहले एक छोटे से दुकानदार को बुरी तरत से पीटा गया था क्योंकि वह अपनी दुकान में हनुमान चालिसा सुन रहा था। कांग्रेस की सत्ता वाले कर्नाटक में हनुमान चालिसा सुनने पर दुकानदार को लहुलुहान कर दिया गया। पीएम मोदी ने कहा कि कांग्रेस के राज में तो हनुमान चालिसा सुनना भी गुनाह है। साथ ही उन्होंने कहा कि खुद राजस्थान भी इसका भुक्तभोगी रहा है।
राजस्थान में रामनवमी पर कांग्रेस ने लगा दिया था प्रतिबंध:
पीएम मोदी ने राजस्थान में पूर्व कांग्रेस सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि हाल ही में पूरे राजस्थान में रामनवमी पर शोभा यात्राएं निकली हैं। कांग्रेस ने राजस्थान में रामनवमी पर ही प्र तिबंध लगा दिया था। इतना ही नहीं शोभायात्रा पर पथराव करने वालों को कांग्रेस ने संरक्षण दिया था।
साथ ही पीएम ने कहा कि मालपुरा, करौली, टोंक और जोधपुर को कांग्रेस ने तुष्टिकरण के लिए दंगों की आग में झोंक दिया था। उन्होंने आगे कहा कि अब राजस्थान में बीजेपी की सरकार आने के बाद आपकी आस्था पर सवाल उठाने की किसी में हिम्मत नहीं है। बीजेपी की गारंटी है कि अब यहां लोग चैन से रामनवमी भी मनाएंगे और हनुमान चालिसा भी गाएंगे।
कांग्रेस की तुष्टिकरण की राजनीति का पर्दाफाश किया:
पीएम मोदी ने कहा कि उन्होंने कांग्रेस की तुष्टिकरण और वोट बैंक की राजनीति का पर्दाफाश किया तो गाली देने लगे हैं। उन्होंने कहा कि वह कांग्रेस से पूछना चाहते हैं कि कांग्रेस इतना क्यों डरती है सच्चाई से और क्यों अपनी नीतियों को छिपा रहे हैं। पीएम ने कहा कि कांग्रेस को बाबा साहेब के संविधान की भी परवाह नहीं है। पीएम ने कहा कि कांग्रेस ने लिखा है कि संपत्ति का सर्वे करेंगे। पीएम मोदी ने कहा कि उनके नेता ने सार्वजनिक रूप से संपत्ति पर कब्जा करने और लोगों में बांटने की बात कही है।