LokSabha Election 2024: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी लोकसभा चुनावों के मद्देनजर देशभर में चुनावी रैलियां और जनसभाएं कर रहे हैं। इस कड़ी में पीएम मोदी आज महाराष्ट्र पहुंचे। पीएम मोदी ने महाराष्ट्र के उस्मानाबाद में एक जनसभा को संबोधित किया। इस चुनावी जनसभा में लोगों को संबोधित करते हुए कांग्रेस को घेरा।
पीएम मोदी ने जनसभा में कहा कि यह लोकसभा चुनाव भारत के स्वाभिमान का है। पीएम मोदी ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि जब देश में कांग्रेस की सरकार थी तो किसानों को यूरिया के लिए लाठियां खानी पड़ती थीं। सरकार उनके हिस्से की खाद तक लूट लेती थी।
वहीं पिछले 10 सालों में बीजेपी सरकार ने किसानों के लिए कभी यूरिया की कमी नहीं होने दी। पीएम मोदी ने बताया कि पिछले साल ही सरकार ने 2.5 लाख करोड़ रुपए की सब्सिडी खाद पर किसानों को दी है। इसके साथ ही पीएम मोदी ने कहा कि अब भारत दुनिया के विकास को गति दे रहा है।
Table of Contents
मैं आपका जीवन बदलना चाहता हूं और इंडी गठबंधन मुझे:
पीएम मोदी ने कहा कि अब भारत का चंद्रयान वहां पहुंचता है, जहां कोई नहीं पहुंचा। अब भारत 100 सैटेलाइट एक साथ भेजता है। अंतरिक्ष में गगनयान भेजने की तैयारी है। भारत ने देश में ही कोरोना की वैक्सीन बनाई और दुनिया में करोड़ों लोगों की जान बचाई। अब भारत युद्ध से अपने नागरिकों को सुरक्षित निकाल लाता है।
आगे पीएम ने लोगों से कहा कि वह उनका जीवन बदलने के लिए दिन रात काम कर रहे हैं। पीएम मोदी ने कहा कि मोदी को बदलने के लिए इंडी गठबंधन वाले पूरी ताकत लगा रहे हैं। उन्होंने कहा कि वह लोगों का जीवन बदलना चाहते हैं और इंडी गठबंधन वाले उन्हें।
मोहब्ब्त की दुकान में बिकने लगे हैं फेक वीडियो:
जनसभा को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने फेक वीडियो मामले में भी कांग्रेस को घेरा। उन्होंने कहा कि वह (पीएम मोदी) उनके घोटालों को रोक रहे है तो गुस्सा तो आएगा ही। वे मोदी को गोलियां दे रहे हैं और आजकल इसी काम में लगे हुए हैं।
इसके साथ ही पीएम मोदी ने कहा कि अब उनका झूठ नहीं चल रहा तो AI की मदद से हमारे चेहरे का उपयोग कर फेक वीडियो बना रहे हैं। पीएम मोदी ने राहुल गांधी पर तंज कसते हुए कहा कि आजकल उनकी ‘मोहब्बत की दुकान’ में फेक वीडियो बिकने लगे हैं। उन्होंंने कहा कि मोदी के भाषण और आवाज का उपयोग कर फेक वीडियो बना रहे हैं। कांग्रेस को हार का डर सता रहा है।
जनता के पैसे लूटता था कांग्रेस का पंजा:
इसके अलावा पीएम मोदी ने माढा में एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए कांग्रेस पर हमला बोला। पीएम ने कहा कि पहले जनता का पैसा कांग्रेस का पंजा लूटता था। साथ ही उन्होंने कहा कि पहले जिनके 400 सांसद थे, अब वो अपने 250 लोगों को भी चुनाव नहीं लड़वा पा रही है। पीएम मोदी ने राहुल गांधी पर हमला बोलते हुए कहा कि कांग्रेस शहजादे हर जगह कहते फिर रहे हैं अगर उनकी सरकार आई तो वे आपका एक्सरे निकालेंगे।
ऐसे में आपको कांग्रेस के एक्सरे से सतर्क रहना है। पीएम मोदी ने विरासत टैक्स वाले बयान पर हमलावर होते हुए कहा कि कांग्रेस लोगों के घरों में पड़े सोने और संपत्ति का हिसाब लगाएंगे और उनको दूसरे लोगों में बांट देंगे। पीएम मोदी ने कहा कि कांग्रेस कह रही है कि आप जो बचत करते हैं उस पर भी सरकार का हक होगा।
राम मंदिर मुद्दे पर भी घेरा:
पीएम मोदी ने राम मंदिर मुद्दे पर भी कांग्रेस को घेरा। पीएम ने कहा कि 500 साल के बाद अयोध्या में भव्य राम मंदिर बना है। इससे हर कोई खुश है लेकिन राम मंदिर का काम तो अंग्रेजों के भारत से जाने के बाद ही शुरू हो जाना चाहिए था। लेकिन कांग्रेस की वोटबैंक की राजनीति के कारण राम मंदिर नहीं बन पाया।
पीएम मोदी ने कहा कि कांग्रेस के पास मौका था लेकिन उसने कभी लोगों की आस्था की चिंता नहीं की। पीएम मोदी ने कहा कि कांग्रेस वाले तो यह कहते थे कि अगर राम मंदिर बनेगा तो देश में आग लग जाएगी। पीएम मोदी ने कहा कि अब राम मंदिर बना तो आग लगी क्या। जनसभा में पीएम मोदी ने कहा कि यह सब आपके वोट के कारण ही संभव हो पाया है।