16.1 C
New Delhi
Friday, November 22, 2024
HomeराजनीतिLokSabha Election 2024: बसपा ने जारी की उम्मीदवारों की 11वीं लिस्ट, 6...

LokSabha Election 2024: बसपा ने जारी की उम्मीदवारों की 11वीं लिस्ट, 6 उम्मीदवारों के नामों का ऐलान, जानिए किसे कहां से मिला टिकट

LokSabha Election 2024: मायावती ने उत्तर प्रदेश की 6 लोकसभा सीटों पर अपने प्रत्याशियों के नामों का ऐलान कर दिया। इसके साथ ही मायावती ने एक विधानसभा सीट पर भी अपने उम्मीदवार का नाम घोषित किया है।

LokSabha Election 2024: बहुजन समाज पार्टी की अध्यक्ष मायावती ने उत्तर प्रदेश की 6 लोकसभा सीटों पर अपने प्रत्याशियों के नामों का ऐलान कर दिया। इसके साथ ही मायावती ने एक विधानसभा सीट पर भी अपने उम्मीदवार का नाम घोषित किया है। बसपा द्वारा जारी की गई इस सूची में कैसरगंज लोकसभा सीट भी शामिल है।

कैसरगंज लोकसभा सीट से बसपा ने नरेंद्र पांडेय को टिकट दिया है। वहीं भरतीय जनता पार्टी और समाजवादी पार्टी ने अब तक इस सीट से अपने—अपने उम्मीदवारों के नामों का ऐलान नहीं किया है।

बसपा की 11वीं सूची:

बसपा ने आज गुरुवार को अपने उम्मीदवारों की जो लिस्ट जारी की है, वह बसपा की ग्यारहवीं सूची है। इस सूची में छह में से तीन मुस्लिम, दो ब्राह्मण और एक अनुसूचित जाति के उम्मीदवारों को बसपा से टिकट दिया गया है। इसके साथ ही बसपा ने तीसरी बार आजमगढ़ लोकसभा सीट से अपने उम्मीदवार का नाम बदल गया है।

बसपा इससे पहले लोकसभा चुनाव 2024 के लिए अपने उम्मीदवारों की 10 सूची जारी कर चुकी है। यह बसपा की 11वीं सूची है। अब तक बसपा की तरफ से लोकसभा चुनाव 2024 के तहत 75 से अधिक सीटों पर अपने प्रत्याशियों के नामों का ऐलान किया जा चुका है।

11वीं सूची में इन उम्मीदवारों के नामों का ऐलान:

बसपा की ग्यारहवीं सूची में जिन 6 उम्मीदवारों के नामों का ऐलान किया गया है, जानते हैं उनमें से किसको कौन सी सीट से मैदान में उतारा गया है। बहुजन समाज पार्टी ने गोंडा सीट से सौरभ कुमार को अपना उम्मीवार घोषित किया है। वहीं डुमरियागंज लोकसभा सीट से मोहम्मद नदीम मिर्जा को बसपा ने टिकट दिया है।

कैसरगंज लोकसभा सीट से बसपा ने ब्राह्मण कार्ड खेलते हुए नरेंद्र पांडेय को टिकट दिया है। वहीं संतकबीरनगर लोकसभा सीट से नदीम अशरफ को बसपा ने अपना उम्मीदवार बनायाहै। इसके अलावा बाराबंकी सीट से शिव कुमार दोहरे को टिकट दिया गया है। आजमगढ़ लोकसभा सीट से महमूद अहमद को चुनावी मैदान में उतारा गया है।

आजमगढ़ सीट से फिर बदला प्रत्याशी:

इसके अलावा आजमगढ़ लोकसभा सीट से बहुजन समाज पार्टी ने एक बार फिर से अपने उम्मीदवार को बदल दिया है। बता दें कि मायावती की पार्टी ने पहले आजमगढ़ लोकसभा सीट से पार्टी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष भीम राजभर को टिकट दिया था।

हालांकि बाद में पार्टी ने भीम राजभर का टिकट काटकर उनकी जगह सबीहा अंसारी को चुनावी मैदान में उतारा था। अब बसपा ने सबीहा का भी टिकट काट दिया और उनकी जगह आजमगढ़ लोकसभा सीट से तीसरी बार महमूद अहमद को अपना उम्मीदवार घोषित किया है।

एक विधानसभा सीट पर भी प्रत्याशी का ऐलान:

लोकसभा चुनाव 2024 के अलावा बसपा ने एक विधानसभा सीट के लिए भी अपने उम्मीदवार के नाम का ऐलान किया है। दरअसल, बसपा ने लखनऊ पूर्वी विधानसभा सीट से अपने प्रत्याशी की घोषणा की है। लखनऊ पूर्वी विधानसभा सीट से पार्टी ने आलोक कुशवाहा को टिकट दिया है। बसपा ने कैसरगंज सीट से अपना उम्मीदवार उतारा है, जबकि बीजेपी ने बृजभूषण शरण सिंह को अभी तक विवाद में रखा है।

पिछली लिस्ट में अमेठी से बदला था उम्मीदवार:

इससे पहले जब बसपा ने अपने उम्मीदवारों की दसवीं सूची जारी की थी तो उसमें अमेठी से उम्मीदवार बदला गया था। बता दें कि इससे पहले, 29 अप्रैल को बसपा ने उत्तर प्रदेश की तीन लोकसभा सीटों पर अपने प्रत्याशियों के नामों की घोषणा की थी। बसपा ने पिछली लिस्ट में झांसी, अमेठी और प्रतापगढ़ लोकसभा सीटों के लिए अपने प्रत्याशी घोषित किए थे। झांसी लोकसभा सीट से रवि प्रकाश कुशवाहा को टिकट दिया गया था।

वहीं प्रतापगढ़ सीट से प्रथमेश मिश्रा को चुनावी मैदान में उतार गया था। वहीं अमेठी सीट से अपना उम्मीदवार बदलते हुए बसपाने नन्हें सिंह चौहान को टिकट दिया था। बता दें कि इससे एक दिन पहले ही 28 अप्रैल को अमेठी लोकसभा सीट से रवि प्रकाश मौर्या को अपना उम्मीदवार घोषित किया था। इसके बाद अमेठी से रवि प्रकाश का टिकट काटते हुए बसपा ने नन्हें सिंह चौहान को यहां से उम्मीदवार घोषित किया। रवि प्रकाश मौर्या अयोध्या में विधानसभा चुनाव लड़ चुके हैं।

RELATED ARTICLES
New Delhi
mist
16.1 ° C
16.1 °
16.1 °
77 %
0kmh
0 %
Thu
22 °
Fri
27 °
Sat
28 °
Sun
29 °
Mon
29 °

Most Popular