Lok Sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर सभी पार्टियों ने कमर कस ली है। चुनावों के लिए सभी पार्टियों ने अपने उम्मीदवारों के नामों का ऐलान कर दिया है। कई लोगों के टिकट कटे हैं तो कई नए चेहरों को पार्टियों ने मौका दिया है। बता दें कि इस बार बीजेपी सांसद वरुण गांधी का टिकट कट गया है।
टिकट कटने के बाद वरुण गांधी ने पीलीभीत के लोगों के नाम एक खुला पत्र लिखा है। वरुण गांधी ने इस खुले पत्र में अपनी भावनाएं जाहिर की हैं। वरुण गांधी ने लोकसभा चुनाव 2024 के लिए टिकट कटने पर उन्होंने सोशल मीडिया हैंडल एक्स पर एक पत्र लिखकर अपनी मन की बात कही है।
Table of Contents
याद आया तीन साल का बच्चा:
वरुण गांधी ने पीलीभीत के लोगों के लिए जो पत्र लिखा है, उसमें उन्होंने उस तीन साल बच्चे को याद करने की बात कही जो अपनी मां के साथ पहली बार पीलीभीत आया था। आगे पत्र में वरुण गांधी ने कहा कि पीलीभीत उनकी कर्मभूमि है और वह यहां के लोगों के साथ हमेशा रहेंगे। बता दें कि बीजेपी ने लोकसभा चुनाव 2024 की जो पांचवी लिस्ट जारी की उसमें वरुण गांधी का नाम नहीं था।
वरुण गांधी की जगह पीलीभीत से जितिन प्रसाद को टिकट दिया गया है। वरुण गांधी ने अपने बचपन को याद करते हुए लिखा कि उन्हें वो 3 साल का छोटा लड़का आ रहा है जो 1983 में अपनी मां की उंगली पकड़कर पहली बार पीलीभीत आया था। उस बच्चे को कहां पता था कि यह धरती उसकी कर्मभूमि बन जाएगी और यहां के लोग परिवार बन जाएंगे।
पूरी क्षमता से आवाज उठाई:
आगे वरुण गांधी ने पत्र में लिखा कि वह खुद को भाग्यशाली मानते हैं कि उन्हें पीलीभीत के लोगों की सेवा करने का अवसर मिला। साथ ही उन्होंने लिखा कि सिर्फ एक सांसद के तौर पर ही नहीं बल्कि एक व्यक्ति के तौर पर भी उनके विकास और परवरिश में पीलीभीत का बहुत बड़ा योगदान है।
उन्होंने यह भी लिखा कि यहां के लोगों से उन्हें सरलता, आदर्श और सहृदयता मिली है। वरुण गांधी ने कहा कि पीलीभीत का प्रतिनिधि होना उनके जीवन का सबसे बड़ा सम्मान रहा है और उन्होंने पूरी क्षमता से यहां के लोगों के लिए अपनी आवाज उठाई।
पीलीभीत से दो बार जीते वरुण गांधी:
बता दें कि वरुण गांधी ने उत्तर प्रदेश की पीलीभीत सीट से दो बार जीत हासिल की थी। पिछले 35 साल से पीलीभीत सीट पर वरुण गांधी और मेनका गांधी का ही कब्जा रहा है। पहली बार पीलीभीत की सीट से गांधी परिवार से इतर किसी अन्य प्रत्याशी को टिकट दिया गया है। बता दें कि लोकसभा चुनाव 2024 में पहले चरण में पीलीभीत में 19 अप्रैल को मतदान होगा। पहले चरण के लिए यहां नामांकन प्रक्रिया 27 मार्च को बंद हो गई।
मेनका गांधी को मिला सुल्तानपुर से टिकट:
बीजेपी ने इस बार वरुण गांधी का तो टिकट काट दिया लेकिन उनकी मां मेनका गांधी को सुल्तानपुर से लोकसभा चुनाव 2024 में उम्मीदवार बनाया है। बता दें कि सुल्तानपुर में छठे चरण में मतदान होगा। यहां 25 मई को वोट डाले जाएंगे। बता दें कि बीजेपी ने वरुण गांधी को पहले रायबरेली लोकसभा का टिकट देने के संकेत दिए थे।
लेकिन बताया जा रहा है कि वरुण गांधी रायबरेली से चुनाव नहीं लड़ना चाहते थे। इसके बाद वरुण गांधी के निर्दलीय के तौर पर भी चुनाव लड़ने की अटकलें लगाई जा रही थीं। वहीं कयास लगाए जा रहे थे कि टिकट कटने के बाद वरुण गांधी कांग्रेस का हाथ थाम सकते हैं। हालांकि वरुण गांधी ने इन सब अटकलों पर विराम लगा दिया है।