29.1 C
New Delhi
Thursday, September 12, 2024
spot_img
HomeराजनीतिLok Sabha Election 2024: आखिरी रैली में विपक्ष पर जमकर बरसे पीएम...

Lok Sabha Election 2024: आखिरी रैली में विपक्ष पर जमकर बरसे पीएम मोदी, कहा- सात पीढ़ी का पाप निकाल कर रख दूंगा

Lok Sabha Election 2024: 2024 के लोकसभा चुनाव की अपनी आखिरी रैली में पीएम मोदी ने विपक्ष को आड़े हाथों लेते हुए जमकर खरी खोटी सुनाई। पीएम मोदी ने कहा कि कांग्रेस और इंडिया गठबंधन वोट बैंक की राजनीति कर रहा है और इसने देश को काफी नुकसान पहुंचाया है।

Lok Sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव 2024 के आखिरी चरण के लिए मतदान 1 जून को होगा। आज यानी गुरुवार शाम अंतिम चरण का प्रचार थम जाएगा। प्रचार के अंतिम दिन पीएम मोदी ने पंजाब में आखिरी चुनावी रैली को संबोधित किया। उन्होंने यह चुनावी रैली होशियारपुर में की।

2024 के लोकसभा चुनाव की अपनी आखिरी रैली में पीएम मोदी ने विपक्ष को आड़े हाथों लेते हुए जमकर खरी खोटी सुनाई। पीएम मोदी ने कहा कि कांग्रेस और इंडिया गठबंधन वोट बैंक की राजनीति कर रहा है और इसने देश को काफी नुकसान पहुंचाया है। साथ ही आरक्षण के मुद्दे पर घेरते हुए पीएम मोदी ने कहा कि आरक्षण पर इनका ट्रैक रिकॉर्ड बहुत ज्‍यादा खराब है।

वोट बैंक की राजनीति ने पहुंचाया देश को नुकसान:

होशियारपुर की चुनावी रैली में पीएम मोदी ने इंडिया गठबंधन और कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि कांग्रेस और इंडिया गठबंधन की वोट बैंक की राजनीति ने देश को बहुत नुकसान पहुंचाया है। पीएम मोदी ने कहा कि इनको वोट बैंक से इतना प्यार था कि देश के बंटवारे के वक्त भी ये लोग करतारपुर पर अपना हक नहीं जता सके।

साथ ही उन्होंने कहा कि आजकल इंडिया गठबंधन के लोग संविधान की रट लगा रहे हैं लेकिन उस वक्त संविधान का क्या हुआ था जब 84 के दंगों में सिखों के गलों में टायर डालकर उन्हें जलाया जा रहा था।

बाबा साहब की भावनाओं का अपमान कर रहे:

पीएम मोदी ने होशियारपुर की चुनावी रैली में आरक्षण के मुद्दे को लेकर भी विपक्ष पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि इनका ट्रैक रिकॉर्ड आरक्षण को लेकर बहुत खराब रहा है। पीएम मोदी ने कहा कि ये लोग बाबा साहब की भावनाओं का अपमान कर रहे हैं।

ये चाहते हैं कि धर्म के नाम पर सरकारी नौकरी में आरक्षण हो साथ ही ये यूनिवर्सिटी के दाखिले में भी धर्म के नाम आरक्षण चाहते हैं। पीएम ने कहा कि ये देश को धर्म के नाम पर बांटने की गहरी साजिश रच रहे हैं। आगे उन्होंने कहा कि मोदी ने 2024 के चुनाव में इससे पर्दा उठा दिया तो ये लोग रोजाना नई नई गोलियां देते रहते हैं।

सात पीढ़ी का पाप निकाल दूंगा:

पीएम मोदी ने इंडिया ब्लॉक पर निशाना साधते हुए कहा कि इंडिया गठबंधन वाले ध्यान से सुन लें। जिस दिन मोदी का का मुंह खुलेगा उस दिन उनकी सात पीढ़ी का पाप निकाल कर रख देगा। साथ ही उन्होंने कहा कि जितनी गाली मुझे देनी है दे दीजिए लेकिन मोदी सेना का अपमान बर्दाश्त नहीं करेगा। साथ ही पीएम मोदी ने आम आदमी पार्टी पर भी निशाना साधते हुए कहा कि कांग्रेस के साथ अब एक और भ्रष्टाचारी पार्टी जुड़ गई है भयंकर झूठवादी पार्टी।

पीएम मोदी ने कहा कि ये जन्म से भ्रष्टाचारी हैं और से कट्टर भ्रष्टाचारी कांग्रेस की कोख से पैदा हुए हैं। पीएम ने आगे कहा कि ये कहते थे कि पंजाब को नशा मुक्त करेंगे लेकिन सत्ता में आते ही इन लोगों ने अपनी कमाई का साधन नशे को ही बना लिया है। पंजाब में इन लोगों ने उद्योग और खेती को बर्बाद कर दिया है।

आप पार्टी पर भी साधा निशाना:

होशियापुर की चुनावी जनसभा के दौरान पीएम मोदी ने बिना नाम लिए आम आदमी पार्टी और अरविंद केजरीवाल पर भी जमकर हमला बोला। पीएम मोदी ने कहा कि अब से नारी उत्पीड़न में भी नंबर 1 बनते जा रहे हैं। दुनिया इन लोगों के कारनामे देख रही है।

पीएम ने आगे कहा कि ये वही लोग हैं, जिन्होंने हमारी सेना के अध्यक्ष जनरल बिपिन रावत को गली का गुंडा कहा था। पीएम ने कहा कि यह सिर्फ जनरल बिपिन रावत का ही नहीं बल्कि देश के सभी सैनिकों का अपमान था। साथ ही उन्होंने कहा कि इन लोगों ने 62 की लड़ाई में नेहरू के जमाने में चीन को क्लीनचिट देकर भारत का अपमान करते रहे।

RELATED ARTICLES
New Delhi
mist
29.1 ° C
29.1 °
29.1 °
89 %
2.1kmh
75 %
Wed
28 °
Thu
25 °
Fri
24 °
Sat
25 °
Sun
35 °

Most Popular