37 C
New Delhi
Thursday, July 24, 2025
HomeराजनीतिDelhi Elections: महिलाओं को 2500, युवाओं को 8500 रुपये, 300 यूनिट बिजली...

Delhi Elections: महिलाओं को 2500, युवाओं को 8500 रुपये, 300 यूनिट बिजली फ्री; कांग्रेस ने जारी किया घोषणापत्र

Delhi Elections: दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 की सरगर्मियों के बीच कांग्रेस ने बुधवार को अपना घोषणापत्र जारी कर दिया।

Delhi Elections: दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 की सरगर्मियों के बीच कांग्रेस ने बुधवार को अपना घोषणापत्र जारी कर दिया। आम आदमी पार्टी (आप) और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के बाद अब कांग्रेस ने भी जनता को लुभाने के लिए कई बड़े वादे किए हैं। कांग्रेस ने अपने घोषणापत्र में ‘पांच गारंटी’ देने की बात कही है, जिसमें महिलाओं को आर्थिक मदद, मुफ्त बिजली, स्वास्थ्य बीमा, सस्ते गैस सिलेंडर और मुफ्त राशन जैसी योजनाएं शामिल हैं।

महिलाओं को मिलेगी आर्थिक सहायता

कांग्रेस ने महिलाओं के लिए सबसे बड़ी गारंटी दी है। पार्टी ने वादा किया है कि अगर वह सत्ता में आती है, तो दिल्ली की महिलाओं को हर महीने 2,500 रुपये की आर्थिक सहायता दी जाएगी। गौरतलब है कि आम आदमी पार्टी पहले ही महिलाओं को 2,100 रुपये प्रतिमाह देने की घोषणा कर चुकी है, जबकि भाजपा ने इस राशि को 2,500 रुपये तय किया है। अब कांग्रेस भी इसी प्रतिस्पर्धा में शामिल हो गई है और महिलाओं को आर्थिक रूप से सशक्त करने के उद्देश्य से यह वादा किया है।

https://twitter.com/INCIndia/status/1884528083493060929

500 रुपये में मिलेगा गैस सिलेंडर, मुफ्त राशन की गारंटी

महंगाई के मुद्दे को ध्यान में रखते हुए कांग्रेस ने रसोई गैस पर भी बड़ा वादा किया है। घोषणापत्र के अनुसार, दिल्ली में 500 रुपये में गैस सिलेंडर उपलब्ध कराया जाएगा। इसके अलावा, गरीब और मध्यम वर्गीय परिवारों को मुफ्त राशन देने का भी आश्वासन दिया गया है। कांग्रेस का दावा है कि इस कदम से महंगाई से जूझ रहे लोगों को राहत मिलेगी।

स्वास्थ्य के क्षेत्र में 25 लाख रुपये का बीमा कवर

कांग्रेस ने स्वास्थ्य सुविधाओं को बेहतर बनाने के लिए 25 लाख रुपये तक का हेल्थ इंश्योरेंस देने की घोषणा की है। इस योजना का लाभ बच्चों से लेकर बुजुर्गों तक सभी को मिलेगा। पार्टी ने कहा कि महंगे इलाज के कारण कोई भी परिवार आर्थिक संकट में न आए, इसके लिए यह योजना लाई जाएगी। कांग्रेस के नेताओं का कहना है कि यह योजना लोगों के स्वास्थ्य को प्राथमिकता देने की दिशा में एक बड़ा कदम होगी।

300 यूनिट मुफ्त बिजली की गारंटी

आम आदमी पार्टी की मुफ्त बिजली योजना को चुनौती देते हुए कांग्रेस ने भी 300 यूनिट मुफ्त बिजली देने का ऐलान किया है। वर्तमान में दिल्ली सरकार 200 यूनिट तक की बिजली मुफ्त देती है, जबकि कांग्रेस ने इसे 100 यूनिट और बढ़ाकर 300 यूनिट करने का वादा किया है। कांग्रेस का दावा है कि इससे दिल्ली के लाखों उपभोक्ताओं को फायदा होगा और उनका बिजली का बिल काफी हद तक कम हो जाएगा।

100 जगहों पर खुलेंगी इंदिरा कैंटीन

पार्टी ने कहा है कि दिल्ली के गरीब और जरूरतमंद लोगों को पौष्टिक भोजन उपलब्ध कराने के लिए 100 जगहों पर ‘इंदिरा कैंटीन’ खोली जाएंगी। इस योजना के तहत लोगों को कम कीमत पर पोषक आहार उपलब्ध कराया जाएगा, ताकि कोई भी व्यक्ति भूखा न रहे।

24 घंटे मिलेगा स्वच्छ पेयजल

दिल्ली में पानी की समस्या को ध्यान में रखते हुए कांग्रेस ने हर घर को 24 घंटे स्वच्छ जल उपलब्ध कराने का भी वादा किया है। पार्टी ने कहा कि अगर वह सत्ता में आती है, तो पाइपलाइन और जलापूर्ति व्यवस्था को दुरुस्त किया जाएगा, जिससे हर घर को पर्याप्त पानी मिल सके।

घोषणापत्र जारी करने के दौरान मौजूद रहे वरिष्ठ नेता

घोषणापत्र जारी करने के दौरान कांग्रेस के कई बड़े नेता मौजूद थे, जिनमें पार्टी के दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष देवेंद्र यादव, वरिष्ठ नेता जयराम रमेश, पवन खेड़ा और उदित राज शामिल थे। इस मौके पर जयराम रमेश ने कहा, “आजकल हर पार्टी ‘गारंटी’ शब्द का इस्तेमाल कर रही है, लेकिन इसकी शुरुआत कांग्रेस ने कर्नाटक विधानसभा चुनाव में की थी। हम जनता को यह संदेश देना चाहते हैं कि कांग्रेस जो वादा करती है, उसे पूरा भी करती है।”

5 फरवरी को वोटिंग, 8 फरवरी को आएंगे नतीजे

दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए 5 फरवरी 2025 को मतदान होगा, जबकि 8 फरवरी को चुनाव परिणाम घोषित किए जाएंगे। कुल 70 विधानसभा सीटों के लिए होने वाले इस चुनाव में आम आदमी पार्टी, भारतीय जनता पार्टी और कांग्रेस के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिल सकती है।

यह भी पढ़ें:-

Mallikarjun Kharge: महाकुंभ को लेकर विवादित बयान देकर फंसे मल्लिकार्जुन खड़गे, बिहार में परिवाद दायर

- Advertisement - Advertisement - Yatra Swaaha
RELATED ARTICLES
New Delhi
broken clouds
37 ° C
37 °
37 °
54 %
3.1kmh
58 %
Thu
38 °
Fri
40 °
Sat
41 °
Sun
38 °
Mon
30 °

Most Popular