28.1 C
New Delhi
Saturday, November 1, 2025
Homeपर्सनल फाइनेंसRetirement Planning : बुढ़ापे पर पेंशन की नो टेंशन, इन 5 स्‍कीम्‍स...

Retirement Planning : बुढ़ापे पर पेंशन की नो टेंशन, इन 5 स्‍कीम्‍स में करें निवेश, हर महीने होगी इतनी इनकम

Retirement Planning : अगर आप रिटायरमेंट के बाद अपनी जिंदगी बिना टेंशन के गुजारना चाहते हैं तो इन पांच पेंशन स्कीम में निवेश कर सकते हैं।

Retirement Planning : बुढ़ापे पर शरीर साथ नहीं देता और छोटे-छोटे कामों के लिए भी दूसरों निर्भरता रहना पड़ता है। ऐसी स्थिति में फाइनेंशियली स्‍ट्रॉन्‍ग हों तो जीवन काफी बेहतर रहता है। इस​ लिए भविष्य के लिए निवेश को लेकर काफी सजग रहना चाहिए। ऐसा कहा जाता है कि आप जितना जल्दी निवेश शुरू करते है, आपका भविष्‍य को उतने ही बेहतर तरीके से सिक्‍योर कर सकते है। अगर आप भविष्य को लेकर प्लान बना रहे है तो यह खबर आपके लिए बहुत काम की है। आज आपको पांच स्कीम्स के बारे में बताने जा रहे है जिसमें आप निवेश कर बुढ़ापे में हर महीने अच्छी पेंशन पा सकते है।

अटल पेंशन योजना

अपने बुढ़ापे को सुरक्षित करने के लिए कोई भी भारत सरकार की एक शानदार पेंशन स्कीम में निवेश कर सकते हैं। इस स्कीम का नाम अटल पेंशन योजना है। इस योजना के तहत कम से 8 फीसदी का रिटर्न मिल रहा है। इसमें 18 साल की उम्र से लेकर 40 साल से पहले तक रजिस्‍ट्रेशन कराया जा सकता है। इसमें हर महीने थोड़ा अंशदान 60 की उम्र तक जमा करना होता है। 60 साल के बाद लोगों को 1000 रुपए से लेकर 5000 रुपए तक हर माह पेंशन मिलेगी। यह पेंशन आपके अंशदान की राशि के अनुसार तय होती है।

इम्‍प्‍लॉई पेंशन स्‍कीम

अगर आप नौकरीपेशा हैं और हर महीने ईपीएफओ में आपके थोड़े थोड़े पैसे जमा करवाते है तो आपको इम्‍प्‍लॉई पेंशन स्‍कीम की सुविधा मिल सकती है। ईपीएफओ प्राइवेट सेक्‍टर के कर्मचारियों के रिटायरमेंट के बाद उनके भविष्य के लिए यह पेंशन स्‍कीम चला रहा है। आप लगातार 10 सालों तक ईपीएस में कुछ पैसे जमा करवाते है तो आप ईपीएफओ से पेंशन पाने के हकदार बन जाते हैं।

नेशनल पेंशन सिस्टम

बुढ़ापे में पेंशन पाने के लिए आप नेशनल पेंशन सिस्टम में भी निवेश कर सकते है। पेंशन लेने के लिए 60 साल की उम्र तक निवेश करना होता है। अगर खाताधारक को रिटायरमेंट के पहले ही इमरजेंसी फंड की आवश्यकता होती है, तो जमा राशि से 60 प्रतिशत पैसे निकाल सकते हैं। भारत का कोई भी नागरिक जिसकी उम्र 18 से 70 साल के बीच है, वह इसमें निवेश कर सकते है।

पोस्‍ट ऑफिस मंथली इनकम स्‍कीम

पोस्‍ट ऑफिस मंथली इनकम स्‍कीम में भी बुढ़ापे में पेंशन के लिए निवेश कर सकते है। इस योजना की सिंगल और जॉइंट अकाउंट की सुविधा मिलती है। सिंगल अकाउंट में अधिकतम 9 लाख रुपए जमा करवा सकते है। वहीं, जॉइंट अकाउंट में अधिकतम 15 लाख रुपए का निवेश कर सकते है। पोस्ट ऑफिस मंथली इनकम स्कीम में 7.4 फीसदी की दर से ब्याज मिलता है।

सिस्टमैटिक विद्ड्रॉल प्लान

बुढ़ापे पर अच्‍छी खासी पेंशन के लिए सिस्टमैटिक विद्ड्रॉल प्लान में निवेश कर सकते है। इसके लिए आपको नौकरी के साथ SIP या किसी अन्‍य स्‍कीम के जरिए मोटा फंड जमा हो जाएगा। रिटायर होने पर आप SWP का विकल्‍प चुन सकते है। SWP की राशि म्यूचुअल फंड यूनिट्स बिकने से आपको मिलती है। निवेशक को म्‍यूचुअल फंड स्‍कीम से एक तय राशि मासिक रूप से मिलती है।

- Advertisement - Advertisement - Yatra Swaaha
RELATED ARTICLES
New Delhi
smoke
28.1 ° C
28.1 °
28.1 °
51 %
2.1kmh
0 %
Sat
31 °
Sun
32 °
Mon
33 °
Tue
32 °
Wed
31 °

Most Popular