Car Loan : अपनी फेवरेट कार लेना हर किसी का ड्रीम होता है। अपने सपने को पूरा करने के लिए लोग कड़ी मेहनत कर पैसे की बचत करते हैं। अधिकांश लोगों को कार लेने के लिए लोन का सहारा लेना पड़ता है। त्योहार के सीजन की शुरूआत होने वाली है। आने वाले दिनों में कई बड़े त्योहार हैं। नवरात्री के मौके पर अगर आप कार लोन लेने का विचार कर रहे हैं तो यह खबर आपके बहुत ही काम की है। कार लोन लेने से पहले सभी बैंकों की ब्याज दर की तुलना कर लेना चाहिए। आइए जानते उन 10 बैंकों के बारे में जो सबसे सस्ता कार लोन दे रहे है।
Table of Contents
यूको बैंक
पब्लिक सेक्टर का यह बैंक सबसे सस्ता कार लोन का ऑफर दे रहा है। यूको बैंक अपने ग्राहकों को 8.70 प्रतिशत ब्याज दर कार लोन दे रहा है। इस बैंक से 10 लाख रुपए का कार लोन लेते है और सात साल की किस्ते करवाते है। ग्राहक हर महीने 15,937 रुपए EMI के तौर पर चुकाने होंगे।
बैंक ऑफ महाराष्ट्र
अगर बैंक ऑफ महाराष्ट्र से 10 लाख रुपए तक का कार लोन देते है तो 8.70 प्रतिशत के ब्याज दर पर मिलेगा। इस लोन को चुकाने की अवधि अगर सात साल होती है तो बैंक से कर्ज लेने वाले ग्राहक को हर महीने 15,937 रुपए किस्त के तौर पर जमा करना होगा।
बैंक ऑफ इंडिया
इस सरकारी बैंक से कार लोन के लिए 8.75 प्रतिशत ब्याज दर का ऑफर दे रहा है। 10 लाख रुपए लेने पर ग्राहकों पर महीने 15,962 रुपए की ईएमआई चुकानी पड़ेगी। यह किस्त 7 साल यानी 84 महीनों तक जमा करनी होगी।
आईडीबीआई बैंक
इस लिस्ट में शामिल आईडीबीआई बैंक का नाम भी शामिल है। यह बैंक में कार लोन के लिए 8.75 फीसदी का ब्याज दर है। इस बैंक से सात साल के लिए 10 लाख रुपए लेने पर ग्राहक को हर महीने का ईएमआई 15,962 रुपए से शुरू होता है।
बैंक ऑफ बड़ौदा
अगर आप बैंक ऑफ बड़ौदा में कार लोन लेना तो भी सस्ता ही पड़ेगा। इस बैंक की ब्याज दर 8.75 फीसदी प्रति से शुरू होता है। बैंक से कर्ज लेने वाले ग्राहक को हर महीने 15,962 रुपए किस्त के तौर पर जमा करना होगा।
साउथ इंडिया बैंक
पब्लिक सेक्टर के इस बैंक से कार लोन लेने के लिए 8.80 फीसदी का ब्याज दर लगी है। सात साल के लिए दस लाख रुपए के लोन के लिए हर महीने का ईएमआई 15,962 रुपए से शुरू होता है।
पंजाब नेशनल बैंक
पंजाब नेशनल बैंक अपने ग्राहकों को 8.80 प्रतिशत ब्याज दर पर 10 लाख रुपये तक का कार लोन दे रहा है। यदि इस लोन का टेन्योर सात साल का हुआ तो बैंक से कर्ज लेने वाले शख्स को हर महीने 15,988 रुपए ईएमआई के तौर पर किस्त चुकानी होगी।
एचडीएफसी बैंक
इस बैंक में कार लोन का ब्याज दर 8.85 फीसदी प्रति वर्ष से शुरू होता है। इसके साथ ही आपको लोन के लिए प्रोसेसिंग फीस भी देनी होती है। 10 लाख रुपए इस बैंक से लेने पर महीना का ईएमआई 16,013 रुपए से शुरू होता है।
बैंक ऑफ इंडिया
देश का सबसे बड़ा बैंक अपने ग्राहकों को 8.85 प्रतिशत ब्याज दर पर 10 लाख रुपए तक का कार लोन दे रहा है। यदि इस लोन का टेन्योर सात साल का हुआ तो बैंक से कर्ज लेने वाले ग्राहक को प्रति माह 16,013 रुपए ईएमआई के रूप में चुकाने होंगे।
यूनियन बैंक
सस्ता कार लोन मुहैया कराए जाने वाले इस लिस्ट में यूनियन बैंक का नाम भी है। यह बैंक अपने ग्राहकों को 8.85 प्रतिशत ब्याज दर पर कार लोन की पेशकश कर रहा है। इस लोन को चुकाने के लिए उधार लेने वाले शख्स को प्रत्येक माह 16,013 रुपए ईएमआई चुकाना होगी।