13.1 C
New Delhi
Friday, January 2, 2026
Homeमध्यप्रदेशमध्य प्रदेश में दो दर्दनाक सड़क हादसे, नौसेना जवान समेत छह लोगों...

मध्य प्रदेश में दो दर्दनाक सड़क हादसे, नौसेना जवान समेत छह लोगों की मौत

Road Accident: मध्य प्रदेश में हुए दो सड़क हादसों में छह लोगों की मौत हो गई। मृतकों में दो नौसेना जवान भी शामिल है। पुलिस ने दोनों मामलों में जांच तेज कर दी है।

Road Accident: मध्य प्रदेश में रविवार को हुई दो अलग-अलग सड़क दुर्घटनाओं ने राज्य को शोक की लपेट में ले लिया। राजधानी भोपाल के परवलिया इलाके में एक हिट-एंड-रन मामले में दो भारतीय नौसेना के कयाकिंग एथलीट जवान शहीद हो गए, जबकि रीवा जिले के राष्ट्रीय राजमार्ग-30 पर एक तेज रफ्तार एसयूवी ने एक परिवार समेत चार लोगों को कुचल दिया। इन हादसों में कुल छह लोगों की मौत हो गई, जबकि तीन अन्य गंभीर रूप से घायल हैं। पुलिस ने दोनों मामलों में जांच तेज कर दी है, और प्रशासन ने मृतकों के परिजनों को सहायता राशि की घोषणा की है।

Road Accident: भोपाल में केरल के दो नौसेना कर्मियों की मौत

भोपाल के परवलिया क्षेत्र में एक अज्ञात तेज रफ्तार ट्रक ने दो नौसेना कर्मियों की मोटरसाइकिल को करीब 20 मीटर तक घसीट लिया, जिससे दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। मृतकों की पहचान चीफ पेटी ऑफिसर विष्णु रघुनाथन (27) और पेटी ऑफिसर आनंद कृष्णन (18) के रूप में हुई है। दोनों मूल रूप से केरल के अलप्पुझा जिले के किनाकरी गांव के निवासी थे और रक्षा विहार कॉलोनी में अस्थायी रूप से रह रहे थे। वे नौसेना की कयाकिंग टीम के सदस्य थे, जहां विष्णु एशिया कप गोल्ड मेडलिस्ट थे।

Road Accident: कयाकिंग अभ्यास के लिए जा रहे थे बोट क्लब

पुलिस के अनुसार, दोनों सुबह करीब 5 बजे नियमित कयाकिंग अभ्यास के लिए बोट क्लब जा रहे थे। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि ट्रक ने उनकी बाइक को जोरदार टक्कर मारी, जिससे बाइक कुचल गई। दोनों ने हेलमेट पहना था, लेकिन चोटें इतनी गंभीर थीं कि अस्पताल पहुंचने से पहले ही दम तोड़ दिया। परवलिया थाने के प्रभारी ने कहा, “सीसीटीवी फुटेज और फोरेंसिक जांच से वाहन की पहचान की जा रही है। जिले भर में चेकपॉइंट्स पर अलर्ट जारी कर दिया गया है।”

नौसेना ने शहीदों को श्रद्धांजलि दी और उनके पार्थिव शरीर को केरल भेजने की व्यवस्था की। स्थानीय लोगों ने सड़क सुरक्षा के लिए प्रदर्शन किया, जिसमें ओवरस्पीडिंग वाहनों पर सख्ती की मांग की गई।

Road Accident: रीवा में एसयूवी ने मचाई तबाही, परिवार उजड़ा

दूसरी ओर, रीवा जिले के गढ़ थाना क्षेत्र के तेंदुआ लउआ परासी गांव के पास राष्ट्रीय राजमार्ग-30 पर रविवार देर शाम एक भयानक हादसा हुआ। छत्तीसगढ़ के दुर्ग से उत्तर प्रदेश के कानपुर जा रही एक तेज रफ्तार एसयूवी ने सड़क पार कर रहे एक परिवार के तीन सदस्यों और एक बाइक सवार को कुचल दिया। चारों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए।

Road Accident: इस प्रकार हुई मृतकों की पहचान

मृतकों में राम नरेश साकेत (55), उनकी पत्नी रुचि साकेत (50) और बेटी रंजना साकेत (22) शामिल हैं, जो एक ही परिवार के थे। बाइक सवार की पहचान कमलेश सिंह (35) के रूप में हुई। हादसे से शव कई मीटर दूर उछल गए और सड़क किनारे का बिजली का खंभा टूट गया। घायलों को रीवा के संजय गांधी मेमोरियल अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनकी हालत नाजुक बनी हुई है।

पुलिस कार्रवाई और सुरक्षा उपाय

दोनों हादसों में पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर ली है। भोपाल में हिट-एंड-रन के तहत आईपीसी की धारा 304ए के तहत केस दर्ज हुआ, जबकि रीवा में लापरवाही से मौत का मामला बनाया गया। मध्य प्रदेश में सड़क हादसों की बढ़ती संख्या चिंता का विषय बनी हुई है। 2024 में राज्य में 54,000 से अधिक दुर्घटनाएं हुईं, जिनमें 13,000 से ज्यादा मौतें दर्ज की गईं। विशेषज्ञों का कहना है कि एनएच-30 जैसे राजमार्गों पर स्पीड ब्रेकर, कैमरे और जागरूकता अभियान जरूरी हैं।

सीएम मोहन यादव ने जताया दुख

मुख्यमंत्री मोहन यादव ने दोनों घटनाओं पर शोक व्यक्त किया और पीड़ित परिवारों को हर संभव सहायता का आश्वासन दिया। नौसेना के अधिकारियों ने कहा कि शहीद जवानों को पूरे सम्मान के साथ अंतिम विदाई दी जाएगी। ये हादसे सड़क सुरक्षा के प्रति लापरवाही को उजागर करते हैं, जहां ओवरस्पीडिंग और अज्ञात वाहनों की समस्या प्रमुख है। प्रशासन ने चेतावनी जारी की है कि दोषी पाए जाने पर सख्त कार्रवाई होगी।

यह भी पढ़ें:-

ऑपरेशन ‘पिंपल’: कुपवाड़ा में सेना ने घुसपैठ की कोशिश नाकाम की, 2 आतंकवादी ढेर

RELATED ARTICLES
New Delhi
mist
13.1 ° C
13.1 °
13.1 °
88 %
2.6kmh
40 %
Thu
16 °
Fri
21 °
Sat
21 °
Sun
22 °
Mon
23 °

Most Popular