11.1 C
New Delhi
Friday, December 5, 2025
Homeमध्यप्रदेशLok Sabha Election 2024 : खजुराहो में INDIA गठबंधन को झटका, सपा...

Lok Sabha Election 2024 : खजुराहो में INDIA गठबंधन को झटका, सपा प्रत्याशी मीरा यादव का नामांकन कैंसिल, अखिलेश ने कहा- लोकतंत्र की हत्या

Lok Sabha Election 2024 : मध्यप्रदेश में इंडिया गठबंधन को बड़ा झटका लगा है। खजुराहो सीट से समाजवादी पार्टी की प्रत्याशी मीरा यादव का नामांकन रद्द हो गया है।

Lok Sabha Election 2024 : लोकसभा चुनाव से पहले मध्य प्रदेश में INDIA गठबंधन को बड़ा झटका लगा है। खजुराहो सीट से समाजवादी पार्टी की प्रत्याशी मीरा यादव का नामांकन रद्द हो गया है। बताया जा रहा है कि नामांकन फॉर्म पर हस्ताक्षर नहीं किया। पुरानी नामावली के चलते पन्ना जिला निर्वाचन अधिकारी सुरेश कुमार ने मीरा यादव का नामांकन निरस्त किया है। अब खजुराहो सीट से सिर्फ भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी विष्णु दत्त शर्मा ही अकेले रह गए। गठबंधन के तहत खजुराहो सीट कांग्रेस ने समाजवादी पार्टी को दी थी। लेकिन चुनाव से पहले ही सपा को बड़ा झटका लगा है।

मनोज यादव के नाम पर शुरू हुआ था विरोध

इंडिया गठबंधन के समझौते के अनुसार खजुराहो सीट पर सपा ने चार दिन पहले डॉक्टर मनोज यादव को टिकट दिया था। डॉ मनोज यादव के नाम को विरोध होने के बाद सपा ने उनका टिकट बदलकर मीरा दीपक यादव को मैदान में उतारा। हालांकि मनोज यादव को पार्टी ने प्रदेश अध्यक्ष बना दिया है।

रिटर्निंग ऑफिसर के आदेश के खिलाफ जाएंगे हाईकोर्ट : मीरा यादव के पति

नामांकन रद्द हो जाने के बाद सपा प्रत्याशी मीरा यादव के पति दीप नारायण यादव ने कहा कि वे रिटर्निंग ऑफिसर के आदेश के खिलाफ हाईकोर्ट जाएंगे। दीप नारायण ने कहा कि जांच के बाद कल फॉर्म का सत्यापन किया गया। नियमों के अनुसार यदि कोई गड़बड़ी है तो उसे ठीक कराना रिटर्निंग ऑफिसर का कर्तव्य है। उन्होंने कहा कि नामांकन फार्म कल तक तो ठीक था, पर आज दो कमियां कैसे निकाली गई है।

ये लोकतंत्र की हत्या, न्यायिक जांच हो : अखिलेश

समाजवादी पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा कि सपा प्रत्याशी का नामांकन निरस्त करना सरेआम लोकतंत्र की हत्या है। अखिलेश ने कहा कि इस पूरे मामले की न्यायिक जांच कराई जागी। उन्होंने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर कहा कि खजुराहो सीट से इंडिया गठबंधन की सपा प्रत्याशी मीरा यादव का नामांकन निरस्त करना सरेआम लोकतंत्र की हत्या है। इस घटना की भी न्यायिक जांच हो, किसी का पर्चा निरस्त करना लोकतांत्रिक अपराध है।

बीजेपी बोली, चुनाव से पहले हार गया गठबंधन

खजुराहो सीट से सपा प्रत्याशी मीरा यादव का नामांकन निरस्त होने के बाद बीजेपी के प्रदेश प्रवक्ता आशीष अग्रवाल ने हमला बोलते हुए का कि चुनाव लड़ने से पहले ही गठबंधन हार गया है। उन्होंने कहा कि इंडिया गठबंधन नहीं बल्कि ठगबंधन है जिसकी एक के बाद एक परतें खोल रही है।

RELATED ARTICLES
New Delhi
mist
11.1 ° C
11.1 °
11.1 °
76 %
0kmh
0 %
Thu
17 °
Fri
23 °
Sat
25 °
Sun
26 °
Mon
27 °

Most Popular