Election Commission: उच्च स्तरीय समिति ने पूर्व नौकरशाह ज्ञानेश कुमार और सुखबीर संधू को चुनाव आयुक्त नियुक्त कर लिया है। गुरुवार दोपहर को लोकसभा में कांग्रेस के नेता अधीर रंजन चौधरी ने मीडिया को यह जानकारी दी। बता दे कि अधीर रंजन चौधरी भी निर्वाचन आयुक्त समिति के मेंबर हैं। बैठक के बाद, समिति के सदस्य अधीर रंजन चौधरी ने बताया कि समिति के समक्ष छह नाम प्रस्तुत किए गए थे, जिनमें से इन दो नामों पर सहमति दी गई।
अधीर रंजन ने बताया कि चयन समिति के समक्ष छह नाम प्रस्तुत किए गए थे। इन नामों में गंगाधर राहत, इंदीवर पांडे, उत्पल कुमार सिंह, प्रदीप कुमार त्रिपाठी ,सुखबीर सिंह संधु, और ज्ञानेश कुमार शामिल थे। जिनमें से ज्ञानेश कुमार और सुखबीर सिंह संधु को पद के लिए चुन लिया गया है | अधिसूचित होने के बाद ये नियुक्तियां नए कानून के तहत की जाएंगी।
Table of Contents
पीएम मोदी और अमित शाह भी हुए बैठक में शामिल:
इस बैठक में पीएम मोदी और गृह मंत्री अमित शाह भी शामिल हुए। वहीं बैठक के बाद कांग्रेस नेता अधीर रंजन ने सवाल भी उठाए। कांग्रेस नेता ने चयन समिति में भारत के मुख्य न्यायाधीश को होना चाहिए था। साथ ही उन्होंने कहा कि पिछले वर्ष लाए गए कानून ने इस बैठक को एक औपचारिकता बना दिया है। उन्होंने कहा कि सरकार जो चाहती है वही होता है क्योंकि पैनल में सरकार का बहुमत है।
जांच के लिए दिए गए थे 212 नाम:
अधीर रंजन ने कहा कि कल रात उन्हें जांच के लिए 212 नाम दिए गए थे। अधीर रंजन का दावा है कि वह कल रात दिल्ली पहुंचे और आज बैठक दोपहर को थी। रंजन का कहना है कि उन्हें 212 नाम दिए गए थे लेकिन एक दिन में इतने उम्मीदवारों की जांच करना कैसे संभव है। अधीर रंजन का कहना है कि बैठक से पहले उनको 6 नाम शॉर्टलिस्ट करके दिए गए थे। ऐसे में बहुमत सरकार के साथ है इसलिए वही उम्मीदवार चुने गए जो वे चाहते थे।
अरुण गोयल ने पद से दिया इस्तीफा:
बता दें कि निर्वाचन आयोग जल्द ही लोकसभा चुनाव 2024 के कार्यक्रम की घोषणा कर सकता है। लेकिन इससे पहले ही निर्वाचन आयुक्त अरुण गोयल ने शुक्रवार को अपने पद से इस्तीफा दे दिया था। उनका इस्तीफा अगले दिन राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने स्वीकार कर लिया। बता दें कि अब मुख्य निर्वाचन आयुक्त राजीव कुमार निर्वाचन आयोग में एकमात्र सदस्य रह गए है।
सर्च कमेटी ने तैयार की थी 6 उम्मीदवारों की सूची:
बता दें कि इससे पहले सर्च कमेटी ने रिक्त पदों को भरने के लिए केंद्रीय कानून मंत्री अर्जुन राम मेघवाल की अध्यक्षता में बुधवार को छह उम्मीदवारों की एक लिस्ट तैयार की थी। यह भी बता दें कि तीन-सदस्यीय चयन समिति को ऐसे व्यक्ति को नियुक्त करने का अधिकर है जिसे चयन समिति ने ‘शॉर्टलिस्ट’ नहीं किया है।