32.8 C
New Delhi
Monday, July 14, 2025
Homeदेशशोपियां एनकाउंटर में बड़ी सफलता: लश्कर-ए-तैयबा के ऑपरेशन कमांडर शाहिद कुट्टे समेत...

शोपियां एनकाउंटर में बड़ी सफलता: लश्कर-ए-तैयबा के ऑपरेशन कमांडर शाहिद कुट्टे समेत 3 आतंकी ढेर

Shopian Encounter: शोपियां जिले में सुरक्षाबलों और आतंकवादियों के बीच एनकाउंटर में बड़ी कामयाबी मिली है। इसमें लश्कर-ए-तैयबा के ऑपरेशन कमांडर समेत 3 आतंकवादियों को मार गिराया है।

Shopian Encounter: जम्मू-कश्मीर में आतंक के खिलाफ भारतीय सुरक्षाबलों की मुहिम लगातार तेज होती जा रही है। ‘ऑपरेशन सिंदूर’ की कामयाबी के बाद अब घाटी में आतंकियों के खिलाफ चल रहे सघन अभियानों के तहत मंगलवार को एक और बड़ी सफलता हाथ लगी। दक्षिण कश्मीर के शोपियां जिले के शुकरू केलर इलाके में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ में लश्कर-ए-तैयबा के ऑपरेशन कमांडर शाहिद कुट्टे समेत तीन आतंकियों को ढेर कर दिया गया।

Shopian Encounter: जवानों ने तीन आतंकियों को मार गिराया

यह मुठभेड़ उस समय शुरू हुई जब सुरक्षाबलों को इलाके में आतंकियों की मौजूदगी की पुख्ता सूचना मिली। इसके बाद सेना, जम्मू-कश्मीर पुलिस और सीआरपीएफ की संयुक्त टीम ने इलाके की घेराबंदी कर सर्च ऑपरेशन शुरू किया। तलाशी अभियान के दौरान जैसे ही जवान आतंकियों के संपर्क में आए, उन्होंने अंधाधुंध फायरिंग शुरू कर दी। सुरक्षाबलों ने भी जवाबी कार्रवाई में पूरी मजबूती से मोर्चा संभाला और कुछ ही समय में तीन आतंकियों को मार गिराया।

Shopian Encounter: लश्कर का टॉप ऑपरेशनल कमांडर शाहिद कुट्टे ढेर

सूत्रों के अनुसार, इस एनकाउंटर में मारे गए तीनों आतंकी लश्कर-ए-तैयबा संगठन से जुड़े हुए थे। इनमें से दो की पहचान कर ली गई है, जबकि एक की पहचान की पुष्टि अभी बाकी है। सबसे बड़ी सफलता लश्कर के टॉप ऑपरेशनल कमांडर शाहिद कुट्टे के मारे जाने के रूप में मिली है। वह शोपियां के ही हीरपोरा इलाके का रहने वाला था और पिछले साल मार्च में लश्कर से जुड़ा था।

Shopian Encounter: कई आतंकी घटनाओं में शामिल रहा शाहिद

शाहिद कुट्टे कई आतंकी घटनाओं में शामिल रहा था। वह 8 अप्रैल 2023 को गुलमर्ग के पास डेनिश रिसॉर्ट में हुए हमले का मास्टरमाइंड था, जिसमें दो जर्मन पर्यटक और उनका स्थानीय ड्राइवर घायल हो गए थे। इसके अलावा भी शाहिद कई बार सुरक्षाबलों के काफिलों पर हमले में शामिल रहा था और युवाओं को आतंक की राह पर धकेलने में सक्रिय भूमिका निभा रहा था।

ऑपरेशन सिंदूर के बाद एक के बाद एक कार्रवाई

गौरतलब है कि हाल ही में भारतीय सेना ने पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (PoK) में आतंकी ठिकानों पर बड़ा हमला करते हुए ‘ऑपरेशन सिंदूर’ को अंजाम दिया था। इस ऑपरेशन में भारतीय सेना ने पाकिस्तान में मौजूद लश्कर-ए-तैयबा और जैश-ए-मोहम्मद के नौ ठिकानों को तबाह कर दिया था, जिसमें 100 से ज्यादा आतंकी मारे गए थे। इसके बाद से घाटी में भी आतंकियों के सफाए के लिए कई सघन अभियान चलाए जा रहे हैं।

पहलगाम, पुलवामा और अनंतनाग में सर्च ऑपरेशन

शोपियां की यह कार्रवाई उसी मुहिम का हिस्सा है। इससे पहले भी सुरक्षाबलों ने पहलगाम, पुलवामा और अनंतनाग जिलों में सर्च ऑपरेशन के दौरान कई आतंकियों को मारा है या गिरफ्तार किया है।

ड्रोन एक्टिविटी से अलर्ट, सुरक्षा बढ़ाई गई

सोमवार शाम को जम्मू क्षेत्र में पाकिस्तान की ओर से ड्रोन देखे जाने के बाद सुरक्षा एजेंसियां और भी सतर्क हो गई हैं। माना जा रहा है कि ड्रोन के जरिए हथियार और विस्फोटक गिराने की कोशिश की जा रही थी। ऐसे में सर्च ऑपरेशन और गश्त को और तेज कर दिया गया है।

सेना का संदेश – आतंक का सफाया तय

भारतीय सेना ने साफ कर दिया है कि युद्धविराम (सीजफायर) का सम्मान किया जाएगा, लेकिन आतंकियों के खिलाफ कोई नरमी नहीं बरती जाएगी। सेना के शीर्ष अधिकारियों ने कहा है कि जब तक आतंक का जड़ से खात्मा नहीं होता, ऑपरेशन जारी रहेंगे।

शोपियां मुठभेड़ में मिली ताजा सफलता भारतीय सुरक्षा एजेंसियों के लिए एक बड़ा मनोबल बढ़ाने वाला कदम है। इससे घाटी में सक्रिय अन्य आतंकी मॉड्यूल्स पर भी दबाव बढ़ेगा और आम नागरिकों में सुरक्षा की भावना मजबूत होगी। सुरक्षाबलों की तैनाती अब भी जारी है और पूरे इलाके में तलाशी अभियान चलाया जा रहा है।

यह भी पढ़ें:-

मोदी के भाषण से बदली युद्ध की परिभाषा: अब भारत चुप नहीं बैठेगा, घुसेगा भी और मारेगा भी

- Advertisement - Advertisement - Yatra Swaaha
RELATED ARTICLES
New Delhi
overcast clouds
32.8 ° C
32.8 °
32.8 °
59 %
4.7kmh
100 %
Mon
30 °
Tue
34 °
Wed
35 °
Thu
35 °
Fri
29 °

Most Popular