31.1 C
New Delhi
Thursday, March 20, 2025
HomeदेशRahul Navin: जानिए कौन हैं IRS Officer राहुल नवीन, जिन्हें ईडी का...

Rahul Navin: जानिए कौन हैं IRS Officer राहुल नवीन, जिन्हें ईडी का डायरेक्टर किया नियुक्त, पहले भी संभाल चुके हैं कई अहम पद

Rahul Navin: केंद्र सरकार ने प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के नए निदेशक के रूप में आईआरएस अधिकारी राहुल नवीन की नियुक्ति की है।

Rahul Navin: केंद्र सरकार ने प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के नए निदेशक के रूप में आईआरएस अधिकारी राहुल नवीन की नियुक्ति की है। राहुल नवीन दो साल तक इस पद पर रहेंगे और वह संजय कुमार मिश्रा का स्थान लेंगे, जिनका कार्यकाल 14 अगस्त को समाप्त हो गया। नवीन वर्तमान में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) में स्पेशल डायरेक्टर के तौर पर कार्यरत हैं। वह 1993 बैच के भारतीय राजस्व सेवा के ऑफिसर हैं। वह ईडी में जुड़ने से पहले डी के चीफ विजिलेंस ऑफिसर के तौर पर काम कर चुके हैं।

राहुल नवीन बने ED के नए डायरेक्टर

केंद्रीय कार्मिक मंत्रालय ने प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के नए निदेशक के रूप में आईआरएस अधिकारी राहुल नवीन की नियुक्ति की पुष्टि की है। इस संबंध में जारी नोटिफिकेशन में उल्लेख किया गया है कि मंत्रिमंडल की नियुक्ति समिति ने राहुल नवीन को प्रवर्तन निदेशक के रूप में नियुक्त करने की मंजूरी दी है। उनकी नियुक्ति पदभार ग्रहण करने की तारीख से दो साल की अवधि के लिए या अगले आदेश तक प्रभावी होगी।

1993 बैच के अधिकारी हैं राहुल नवीन

राहुल नवीन भारतीय राजस्व सेवा (आयकर) के 1993 बैच के अधिकारी हैं। उन्हें 15 सितंबर 2023 को ईडी डायरेक्टर संजय कुमार मिश्रा का कार्यकाल पूरा होने पर स्पेशल डायरेक्टर का जिम्मा संभाला था। इससे पहले वह स्पेशल डायरेक्टर के रूप में संजय मिश्रा के साथ मिलकर काम कर रहे थे। इसके अलावा वह वित्त मंत्री के अंडर सचिव के तौर पर रह भी काम कर चुके हैं।

पहले भी संभाल चुके हैं कई अहम पद

खास बात ये भी है कि राहुल नवीन ने इससे पहले जांच एजेंसी में ही कई अहम पदों पर कार्य किया है। उन्होंने आर्थिक अपराधों और मनी लॉन्ड्रिंग से जुड़े कई केस की जांच में अहम जिम्मेदारी निभाई है। राहुल नवीन की पहचान एक सख्त अधिकारी के तौर पर रही है और अलग-अलग विभागों में तैनाती के दौरान उनका ट्रैक रिकॉर्ड शानदार रहा है।

पहले भी रह चुके हैं चर्चा में

सुप्रीम कोर्ट ने 2022 में संजय कुमार मिश्रा की बार-बार सेवा विस्तार को अवैध करार दिया था, जिससे केंद्र सरकार को एक नए निदेशक की नियुक्ति की आवश्यकता महसूस हुई। राहुल नवीन ने पिछले साल सितंबर में ईडी के कार्यवाहक निदेशक के रूप में कार्यभार संभाला था। उनकी नियुक्ति के बाद से ईडी की दिशा और नीतियों में स्थिरता की उम्मीद की जा रही है।

RELATED ARTICLES
New Delhi
few clouds
31.1 ° C
31.1 °
31.1 °
19 %
5.7kmh
17 %
Thu
34 °
Fri
35 °
Sat
35 °
Sun
35 °
Mon
36 °

Most Popular