31.1 C
New Delhi
Sunday, October 26, 2025
HomeदेशOperation Sindoor से बौखलाया पाकिस्तान, पुंछ-राजौरी में भारी गोलीबारी से 15 नागरिकों...

Operation Sindoor से बौखलाया पाकिस्तान, पुंछ-राजौरी में भारी गोलीबारी से 15 नागरिकों की मौत

Operation Sindoor: भारतीय सेना के ‘ऑपरेशन सिंदूर’ में पीओके स्थित आतंकी ठिकानों पर हमले के बाद बौखलाए पाकिस्तान ने जम्मू-कश्मीर के पुंछ, तंगधार और उरी सेक्टर में भारी गोलीबारी शुरू कर दी।

Operation Sindoor: भारतीय सेना के हालिया ‘ऑपरेशन सिंदूर’ ने पाकिस्तान में खलबली मचा दी है। इस ऑपरेशन के तहत भारतीय सशस्त्र बलों ने पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (पीओके) और पाकिस्तान के भीतर मौजूद नौ आतंकवादी ठिकानों को निशाना बनाते हुए मिसाइल हमले किए थे। इस कार्रवाई के बाद से ही बौखलाए पाकिस्तान ने जम्मू-कश्मीर के सीमावर्ती इलाकों में नियंत्रण रेखा (LoC) के पास अंधाधुंध गोलीबारी शुरू कर दी है। इस भीषण गोलाबारी में अब तक कम से कम 15 नागरिकों की मौत हो चुकी है, जिनमें चार मासूम बच्चे भी शामिल हैं, जबकि 43 से अधिक लोग घायल हुए हैं।

Operation Sindoor: पुंछ में जानमाल का सबसे ज्यादा नुकसान

अधिकारियों के मुताबिक, सबसे अधिक प्रभावित क्षेत्र पुंछ जिला रहा, जहां गोलाबारी में जानमाल का सबसे ज्यादा नुकसान हुआ। पुंछ के अलावा तंगधार, उरी, करनाह और राजौरी सेक्टर भी पाकिस्तान की ओर से की गई फायरिंग की चपेट में आए। पुंछ के बालाकोट, मेंढर, मनकोट, कृष्णा घाटी, गुलपुर, केरनी और जिला मुख्यालय तक गोलाबारी की खबरें हैं। दर्जनों मकान और वाहन क्षतिग्रस्त हुए हैं।

Operation Sindoor: सीमावर्ती इलाकों में दहशत का माहौल

पाकिस्तान की बेतहाशा फायरिंग ने सीमावर्ती निवासियों के बीच भारी दहशत फैला दी है। लोग अपने घर छोड़कर भूमिगत बंकरों या सुरक्षित स्थानों की ओर भागने को मजबूर हुए। अधिकारियों ने बताया कि भारी फायरिंग के चलते कई घायलों को अस्पताल पहुंचाने में काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ा। पुंछ बस स्टैंड भी इस गोलाबारी की चपेट में आ गया, जिससे वहां खड़े कई वाहन क्षतिग्रस्त हो गए।

मृतकों में मासूम बच्चे भी शामिल

अब तक जिन 15 नागरिकों की मौत की पुष्टि हुई है, उनमें मोहम्मद ज़ैन खान (10), जोया खान (12), मरियम खातून (7) और विहान भार्गव (13) जैसे मासूम भी शामिल हैं। अन्य मृतकों में बलविंदर कौर (33), मोहम्मद अकरम (40), अमरीक सिंह (55), रणजीत सिंह (48), शकीला बी (40), अमरजीत सिंह (47), मोहम्मद रफी (40) और अन्य शामिल हैं।

उरी और करनाह में भी हमले, कई घायल

बारामूला जिले के उरी सेक्टर में पांच नाबालिगों समेत 10 नागरिक घायल हुए हैं, जबकि राजौरी में तीन और कुपवाड़ा जिले के करनाह सेक्टर में कई घरों में आग लग गई। करनाह में आगजनी से लोगों का भारी नुकसान हुआ है। गोलाबारी दोपहर तक रुक-रुक कर जारी रही और मुख्य रूप से पुंछ सेक्टर तक ही सीमित रही।

Operation Sindoor: भारतीय सेना ने दिया मुंहतोड़ जवाब

रक्षा प्रवक्ता ने जानकारी दी कि 6 और 7 मई की मध्यरात्रि के दौरान पाकिस्तानी सेना ने भारी तोपों और छोटे हथियारों से फायरिंग की, जिसका भारतीय सेना ने करारा जवाब दिया। सेना सूत्रों के मुताबिक, भारतीय सैनिकों ने दुश्मन की कई चौकियां तबाह कर दीं और उन्हें भारी नुकसान पहुंचाया है। अंतिम रिपोर्ट मिलने तक पुंछ, मेंढर और कृष्णा घाटी सेक्टर में दोनों ओर से गोलीबारी जारी थी।

स्कूल-कॉलेज बंद, प्रशासन सतर्क

स्थिति की गंभीरता को देखते हुए जम्मू क्षेत्र के पांच सीमावर्ती जिलों—जम्मू, सांबा, कठुआ, राजौरी और पुंछ में बुधवार को सभी शैक्षणिक संस्थानों को बंद रखने के आदेश दिए गए हैं। जम्मू के संभागीय आयुक्त रमेश कुमार ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर इस बात की पुष्टि की।

संघर्ष-विराम की फिर उड़ाई धज्जियां

पाकिस्तान की ओर से की गई यह फायरिंग 25 फरवरी 2021 को हुए भारत-पाक संघर्षविराम समझौते के स्पष्ट उल्लंघन के रूप में देखी जा रही है। तब से LoC और अंतरराष्ट्रीय सीमा पर ऐसी घटनाओं में कमी आई थी, लेकिन ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के बाद की यह प्रतिक्रिया एक बार फिर पाकिस्तान की बौखलाहट और आतंकवाद के प्रति उसकी सहानुभूति को दर्शाती है।

यह भी पढ़ें:-

Operation Sindoor: भारत का पलटवार! 24 मिसाइलों से पाकिस्तान में तबाही, 100+ आतंकी ढेर | जानिए कैसे बनी ‘ऑपरेशन सिंदूर’ की योजना और कैसे हुआ हमला?

- Advertisement - Advertisement - Yatra Swaaha
RELATED ARTICLES
New Delhi
haze
31.1 ° C
31.1 °
31.1 °
25 %
1.5kmh
0 %
Sun
31 °
Mon
30 °
Tue
28 °
Wed
31 °
Thu
31 °

Most Popular