27.1 C
New Delhi
Sunday, September 8, 2024
spot_img
HomeदेशNEET-UG Result: सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद नीट यूजी परीक्षा परिणाम...

NEET-UG Result: सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद नीट यूजी परीक्षा परिणाम दोबारा जारी

NEET-UG Result: सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) ने शनिवार (20 जुलाई) को नीट यूजी के शहर और सेंटर के मुताबिक परिणाम का ऐलान किया है।

NEET-UG Result: सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) ने शनिवार (20 जुलाई) को नीट यूजी के शहर और सेंटर के मुताबिक परिणाम का ऐलान किया है। एनटीए ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर नीट यूजी 2024 परीक्षा के परिणाम अपलोड किए हैं। नीट पेपर लीक पर हुई सुनवाई के दौरान शीर्ष कोर्ट ने आदेश देते हुए कहा था कि याचिकाकर्ताओं की मांग के अनुसार नीट परीक्षा के रिजल्ट वेबसाइट पर जारी किए जाएं। इससे उम्मीदवारों को मिले अंकों पर पारदर्शिता लाई जा सके। जारी रिजल्‍ट में गुजरात के गोधरा के जय जलराम स्‍कूल से कोई टॉपर नहीं बना है। पेपर लीक मामले में इसी स्‍कूल के प्रिंसिपल को गिरफ्तार किया गया है।

नीट यूजी का शहर और सेंटर के अनुसार रिजल्ट जारी

एनटीए ने शनिवार को नीट यूजी परीक्षा के परिणाम शहर और केंद्र के अनुसार अलग-अलग घोषित किए हैं। जारी परिणाम में छात्रों की पहचान उजागर नहीं की गई है। परीक्षा के नतीजे ऑनलाइन माध्यम से एनटीए की ऑफिशियल वेबसाइट exams.nta.ac.in/NEET पर देखा जा सकता है।

ऐसे चेक करें रिजल्ट

  • सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट https://exams.nta.ac.in/NEET/ पर विजिट करें।
  • होमपेज पर रिवाइज्ड स्कोर कार्ड देखने के लिए लिंक एक्टिव पर क्लिक करें।
  • इसके बाद Click here for NEET 2024 Revised Score Card! वाले लिंक पर जाएं।
  • अब मांगे गए जानकारी जैसे आवेदन संख्या जन्मतिथि और ईमेल आईडी या मोबाइल नंबर और सिक्योरिटी पिन दर्ज करें।
  • इसके बाद परिणाम आपके सामने स्क्रीन पर नजर आएगा।

जल्द ही होगा काउंसलिंग शेड्यूल

नीट यूजी परीक्षा के रिजल्ट जारी होने के बाद अब एनटीए जल्द ही काउंसलिंग के लिए शेड्यूल जारी करने वाला है। अभ्यर्थियों की रैंक के मुताबिक उन्हें तय काउंसलिंग सेंटर पर पहुंच कर अपना दाखिला कराना है। काउंसलिंग की प्रक्रिया के बाद उम्मीदवार डेंटल, आयुष और नर्सिंग स्नातक प्रवेश पाठ्यक्रमों में हिस्सा ले सकते है। हालांकि, सुप्रीम कोर्ट ने दोबारा एग्जाम करवाने से इनकार कर दिया और एनटीए को सेंटर और शहर के मुताबिक नतीजे जारी करने का निर्देश दिया।

5 मई को आयोजित हुई थी परीक्षा

आपको बता दें कि नीट यूजी परीक्षा का आयोजन इस साल 5 मई को 571 शहरों में 4,750 केंद्रों पर हुआ। इस परीक्षा में 2,40,6079 अभ्यर्थियों ने अपना पंजीकरण कराया। वहीं इनमें से 2,33,3297 उम्मीदवार परीक्षा में शामिल हुए। इसके बाद एनटीए से जारी पहले परीक्षा परिणाम में 1,31,6268 अभ्यर्थियों को सफल घोषित किया गया था।

परीक्षा में धांधली के मामले पर मचा हंगामा

इसके बाद में नीट यूजी परीक्षा में धांधली का मामला सामने आया था। इस पर पूरे देश में हंगामा हो गया। इतना ही नहीं यह मामला सुप्रीम कोर्ट पहुंच गया और इसके परिणाम दोबारा घोषित करने की याचिकाएं दाखिल की गई। इसके बाद एनटीए ने फिर से परीक्षा के परिणाम शनिवार 20 जुलाई को घोषित किया है। शीर्ष अदालत ने अपने आदेश में कहा था कि अभ्यर्थियों की पहचान उजागर नहीं करते हुए रिजल्ट घोषित किए जाएं।

नीट पेपर में सॉल्वर बनने वाले 4 छात्रों को सस्पेंड करेगा पटना एम्स

पटना एम्स का कहना है कि नीट पेपर केस में सॉल्वर बनने वाले चार छात्रों को सस्पेंड करेगा। इसको लेकर सीबीआई से कुछ जरूरी दस्तावेज की मांग की है। पटना एम्स के डायरेक्टर जी. के. पॉल ने कहा है कि हमारे 2-4 छात्र गिरफ्तार हुए हैं और ये सीबीआई की कस्टडी में हैं। इसको लेकर हमारी कमेटी ने मीटिंग में ये निर्णय लिया है कि इन छात्रों को निष्कासित किया जाएगा। हालांकि अभी तक सीबीआई ने इसको लेकर कोई लिखित शिकायत नहीं दी है।

RELATED ARTICLES
New Delhi
light rain
27.1 ° C
27.1 °
27.1 °
100 %
2.1kmh
100 %
Sun
30 °
Mon
38 °
Tue
36 °
Wed
36 °
Thu
31 °

Most Popular