35 C
New Delhi
Friday, September 20, 2024
spot_img
HomeदेशNaksalwad: गढ़चिरौली में सुरक्षाबलों ने मुठभेड़ में मार गए 4 नक्सली, 36...

Naksalwad: गढ़चिरौली में सुरक्षाबलों ने मुठभेड़ में मार गए 4 नक्सली, 36 लाख का इनाम था घोषित

Naksalwad: मंगलवार सुबह महाराष्ट्र के गढ़चिरौली में पुलिस और नक्सलियों के बीच हुई मुठभेड़ में चार नक्सली मारे गए हैं। पुलिस ने इन नक्सलियों पर 36 लाख रुपये का इनाम घोषित किया था| पुलिस अधीक्षक नीलोत्पल के अनुसार गढ़चिरौली के जंगलों में पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर खोज शुरू की। मंगलवार सुबह रेपनपल्ली के पास कोलामरका पहाड़ों में सी-60 यूनिट की एक टीम पर नक्सलियों ने अंधाधुंध गोलीबारी की, जिसके बाद पुलिस ने प्रतिक्रिया दी।

Naksalwad: मंगलवार सुबह महाराष्ट्र के गढ़चिरौली में पुलिस और नक्सलियों के बीच हुई मुठभेड़ में चार नक्सली मारे गए हैं। पुलिस ने इन नक्सलियों पर 36 लाख रुपये का इनाम घोषित किया था, इसलिए इस मुठभेड़ में चार नक्सलियों को मार डालना पुलिस की बड़ी कामयाबी मानी जा रही है। पुलिस अधीक्षक नीलोत्पल ने कहा कि पुलिस को सोमवार दोपहर गुप्त सूचना मिली थी कि गढ़चिरौली के जंगलों में एक बड़ा नक्सल समूह आगामी लोकसभा चुनावों में किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने के लिए छिपा हुआ है।

उसके बाद पुलिस दल की कई टीमों को क्षेत्र में सर्च ओप्रेशन के लिए भेजा गया। अधिकारी ने कहा कि मंगलवार सुबह रेपनपल्ली के पास कोलामरका पहाड़ों में सी-60 यूनिट की एक टीम पर नक्सलियों ने अंधाधुंध गोलीबारी की, जिसके बाद पुलिस ने नक्सलियों के खिलाफ मोर्चा संभाला और सुरक्षाकर्मियों ने जवाबी कार्रवाई की।

जवाबी कार्रवाई में चार नक्सली मारे गए:

पुलिस अधीक्षक नीलोत्पल के अनुसार गढ़चिरौली के जंगलों में पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर खोज शुरू की। गढ़चिरौली पुलिस की सी-60 विशेष लड़ाकू इकाई और केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल की त्वरित कार्रवाई टीम की बहुत सी टीमें क्षेत्र में तलाशी के लिए भेजी गईं।

अधिकारी ने कहा कि मंगलवार सुबह रेपनपल्ली के पास कोलामरका पहाड़ों में सी-60 यूनिट की एक टीम पर नक्सलियों ने अंधाधुंध गोलीबारी की, जिसके बाद पुलिस ने प्रतिक्रिया दी। इसी दौरान उनके नक्सलियों से मुठभेड़ हो गई। पुलिस और नक्सली काफी देर एक दूसरे पर तक गोलीबारी करते रहे। इस मुठभेड़ में चार नक्सलियों की मौत हो गई। पुलिस ने इस चारों नक्सलियों के शवों को बरामद कर लिया है।

36 लाख रुपये का इनाम:

गढ़चिरौली, महाराष्ट्र का सबसे अधिक नक्सल प्रभावित क्षेत्र है। यहां पुलिस और नक्सलियों के बीच अक्सर झड़पों की खबरें आती रहती हैं। बता दे कि मुठभेड़ में मारे गए इन चारों नक्सलियों पर पुलिस द्वारा सामूहिक रूप से 36 लाख रुपये का इनाम घोषित किया था। पुलिस अधिकारीयों ने बताया कि गोलीबारी बंद होने के बाद पूरे इलाके की छानबीन की गई। वहां से नक्सलियों के चारों शव बरामद किए गए|

साथ ही उन्होनें बताया कि इन नक्सलवादियों के पास से एक एके-47 बंदूक, एक कार्बाइन, दो देशी पिस्तौल, सहित और अन्य सामान भी बरामद किए गए हैं। पुलिस ने बताया कि मरने वाले नक्सलियों की पहचान वर्गीश, मगतू, कुरसांग राजू और कुडिमेट्टा वेंकटेश के रूप में की गई है।

शनिवार को छत्तीसगढ़ के कांकेर में हुई थी मुठभेड़:

बता दें कि छत्तीसगढ़ का कांकेर इलाका भी नक्सलवाद से प्रभावित है। बता दें कि शनिवार को छत्तीसगढ़ के कांकेर में भी पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई थी| इस मुठभेड़ में एक नक्सली की मौत हो गई थी| पुलिस अधीक्षक ने बताया कि जिला रिजर्व गार्ड और सीमा सुरक्षा बल के एक संयुक्त दल ने कोयलीबेड़ा थाना क्षेत्र में एक नक्सल विरोधी अभियान शुरू किया था|

उन्होंने यह भी बताया कि जब ये दल चिलपरस गांव के पास जंगल में एक खोज अभियान चला रहा था तो नक्सलियों ने उन पर गोलीबारी करना शुरू कर दिया। सुरक्षाबलों ने भी प्रतिक्रिया दी और गोलियां चलाईं। कांकेर जिले के पुलिस अधीक्षक इंदिरा कल्याण एलेसेला ने बताया कि मुठभेड़ के दौरान सुरक्षाबलों ने एक नक्सली को मार गिराया था। बाद में पुलिस ने क्षेत्र खोज की और एक नक्सली का शव बरामद किया। उसके पास से हथियार और विस्फोटक सामग्री भी बरामद हुई।

RELATED ARTICLES
New Delhi
haze
35 ° C
35 °
33.1 °
55 %
3.1kmh
40 %
Fri
34 °
Sat
36 °
Sun
38 °
Mon
39 °
Tue
39 °

Most Popular