14.1 C
New Delhi
Thursday, January 16, 2025
HomeदेशLPG price: घरेलू सिलेंडर के बाद अब घटे कॉमर्शियल सिलेंडर के दाम,...

LPG price: घरेलू सिलेंडर के बाद अब घटे कॉमर्शियल सिलेंडर के दाम, 32 रुपए हुआ सस्ता

LPG price: ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने नए फाइनेंशियल ईयर के पहले दिन एलपीजी गैस सिलेंडरों की कीमतों में कटौती की है। लेकिन ये कटौती घरेलू गैस सिलेंडर पर नहीं बल्कि कॉमर्शियल एलपीजी गैस सिलेंडर पर की है। 1 अप्रैल यानी आज से 19 किलोग्राम वाला कॉमर्शियल एलपीजी सिलेंडर 32 रुपए सस्ता हो गया है।

LPG price: देश में लोकसभा चुनाव होने वाले हैं। इससे पहले देश की जनता को एलपीजी कीमतों में राहत मिली है। दरअसल, ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने नए फाइनेंशियल ईयर के पहले दिन एलपीजी गैस सिलेंडरों की कीमतों में कटौती की है। लेकिन ये कटौती घरेलू गैस सिलेंडर पर नहीं बल्कि कॉमर्शियल एलपीजी गैस सिलेंडर पर की है। 1 अप्रैल यानी आज से 19 किलोग्राम वाला कॉमर्शियल एलपीजी सिलेंडर 32 रुपए सस्ता हो गया है। कर्मिशियल गैस सिलेंडर की नई कीमतें आज से ही लागू हो गई हैं।

अब बड़े शहरों में ये है नई रेट:

ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने 1 अप्रैल को नए वित्त वर्ष के पहले दिन कॉमर्शियल गैस सिलेंडर की कीमतों में 32 रुपए की कटौती कर ग्राहकों को राहत दी है। देश की राजधानी दिल्ली में 19 किलोग्राम वाले कॉमर्शियल एलपीजी सिलेंडर पर 30.50 रुपये कम किए गए हैं। अब दिल्ली में यह सिलेंडर सस्ता होकर 1764.50 रुपये का हो गया है। वहीं कोलकाता में 19 किलोग्राम वाले कॉमर्शियल गैस सिलेंडर पर 32 रुपए की कटौती की गई है।

कोलकाता में अब 19 किलोग्राम वाले सिलेंडर की नई कीमतें 1879 रुपये हो गई है। मुंबई में ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने 19 किलोग्राम वाले कॉमर्शियल सिलेंडर पर 31.50 रुपये की कटौती की है। अब मुंबई में इस सिलेंडर की कीमत घटकर 1717.50 रुपये हो गई है। वहीं बात करें चेन्नई की तो यहां ऑयल मार्केटिंग कंपनियों 19 किलोग्राम वाले कॉमर्शियल गैस सिलेंडर पर 30.50 रुपये की कटौती की है। अब यहां इस सिलेंडर के दाम 1930 रुपये हो गए हैं।

वहीं बात करें अन्य शहरों में कॉमर्शियल गैस सिलेंडर के दामों की तो लखनऊ में 19 किलोग्राम वाले कॉमर्शियल गैस सिलेंडर की कीमत कटौती के बाद अब 1877.50 रुपए हो गई है। वहीं जयपुर में 19 किलोग्राम वाला कॉमर्शियल गैस सिलेंडर अब 1786.50 रुपए में मिलेगा। गुरुग्राम में कॉमर्शियल गैस सिलेंडर 1770 रुपए का हो गया है। पटना में अब सिलेंडर 2039 रुपये का मिलेगा।

आज से लागू हुईं नई रेट:

IOCL की वेबसाइट के अनुसार, कॉमर्शियल गैस सिलेंडर की कीमतों में कटौती के बाद बदले हुए रेट आज 1 अप्रैल 2024 से लागू हो गई हैं। वहीं बात करें 19 किलोग्राम वाले कॉमर्शियल गैस सिलेंडर की पुरानी कीमतों की तो दिल्ली में इससे पहले 1 मार्च को 19 किलोग्राम वाले कॉमर्शियल गैस सिलेंडर की कीमत 1795 रुपये थी। वहीं कोलकाता में यह गैस सिलेंडर 1911 रुपये का मिल रहा था। मुंबई में 19 किलोग्राम वाले गैस सिलेंडर की कीमत पहले 1749 रुपये थी। चेन्नई में यह सिलेंडर 1960.50 रुपये का मिल रहा था।

पिछले माह घरेलू सिलेंडर में की थी कटौती:

बता दें कि इससे पहले केन्द्र सरकार ने पिछले माह 8 मार्च को घरेलू गैस सिलेंडरों की कीमतों में कटौती की थी। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के मौके पर अपने सोशल मीडिया हैंडल पर घरेलू गैस सिलेंडर की कीमतों में 100 रुपए की कटौती का ऐलान किया था। इस कटौती के बाद दिल्ली में घरेलू गैस सिलेंडर की कीमत 803 रुपए हो गई है। वहीं कोलकाता में घरेलू गैस सिलेंडर अब 829 रुपए में मिल रहा है।

वहीं मुंबई में घरेलू एलपीजी गैस सिलेंडर 802.50 रुपये का मिल रहा है। वहीं चेन्नई में घरेलू गैस सिलेंडर की कीमत 818.50 रुपये है। बता दें कि घरेलू गैस सिलेंडर की कीमतों में कटौती से पहले मोदी सरकार ने उज्ज्वला लाभार्थियों को भी राहत दी थी। बता दें कि 31 मार्च 2025 तक पीएम उज्‍ज्‍वला योजना के तहत गैस सिलेंडर पर मिलने वाली सब्सिडी को बढ़ाकर 300 रुपये प्रति सिलेंडर कर दिया था।

RELATED ARTICLES
New Delhi
mist
14.1 ° C
14.1 °
14.1 °
82 %
0kmh
4 %
Thu
17 °
Fri
22 °
Sat
23 °
Sun
24 °
Mon
24 °

Most Popular