16.1 C
New Delhi
Friday, November 22, 2024
HomeदेशLoksabha Election 2024: दूसरे चरण के लिए 13 राज्यों की 88 सीटों...

Loksabha Election 2024: दूसरे चरण के लिए 13 राज्यों की 88 सीटों पर मतदान जारी, होगा इन दिग्गजों की किस्मत का फैसला

Loksabha Election 2024: निवार्चन आयोग के अनुसार, दूसरे चरण के मतदान के लिए 1.67 लाख मतदान केंद्र बनाए गए हैं। इन मतदान केन्द्रों पर 16 लाख से अधिक मतदान अधिकारियों को तैनात किया गया है।

Loksabha Election 2024: लोकसभा चुनाव 2024 के दूसरे चरण के लिए मतदान शुरू हो गया है। दूसरे चरण के तहत देश के 13 राज्यों की 88 सीट पर मतदान जारी है। हालांकि दूसरे चरण में 89 सीट पर वोटिंग होनी थी लेकिन मध्य प्रदेश की बैतुल सीट पर बसपा के एक उम्मीदवार अशोक भालवी का निधन होने से वहां वोटिंग स्थगित कर दी गई है।

अब बैतुल संसदीय सीट पर मतदान तीसरे चरण में होगा। चुनाव आयोग ने मतदान शांतिपूर्वक और निष्पक्ष कराने के लिए पूरी तैयारी की है। निवार्चन आयोग के अनुसार, दूसरे चरण के मतदान के लिए 1.67 लाख मतदान केंद्र बनाए गए हैं। इन मतदान केन्द्रों पर 16 लाख से अधिक मतदान अधिकारियों को तैनात किया गया है।

15.88 करोड़ से अधिक मतदाता और 1202 उम्मीदवार:

दूसरे चरण में 15.88 करोड़ से अधिक मतदाता अपने वोट का इस्तेमाल कर उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला ईवीएम में कैद करेंगे। इन मतदाताओं में 8.08 करोड़ पुरूष मतदाता है। वहीं 7.8 करोड़ महिलाएं और 5929 तृतीय लिंगी मतदाता हैं।

वहीं 34.8 मतदाता ऐसे हैं जो पहली बार अपना वोट डालेंगे। वहीं युवा मतदाताओं की बात करें तो 20-29 वर्ष के उम्रवर्ग के 3.28 करोड़ वोटर हैं। लोकसभा चुनाव 2024 के दूसरे चरण के लिए 1202 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं। इन प्रत्याशियों में 1098 पुरूष हैं और 102 महिला उम्मीदवार हैं।

पीएम मोदी ने की रिकॉर्ड मतदान की अपील:

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने दूसरे चरण के लिए देश के मतदाताओं से रिकॉर्ड संख्या में मतदान करने की अपील की है। पीएम मोदी ने अपने सोशल मीडिया हैंडल एक्स पर लिखा कि दूसरे चरण के मतदाताओें से उनका विनम्र अनुरोध है कि रिकॉर्ड संख्या में मतदान करें क्योंकि हमारा लोकतंत्र उतना ही अधिक मजबूत होगा जितना अधिक मतदान होगा। साथ ही पीएम मोदी ने युवा वर्ग और महिला वर्ग से इस वोटिंग बढ़ चढ़कर हिस्सा लेने की अपील की। पीएम ने कहा कि जनता का वोट ही उनकी आवाज है।

दूसरे चरण में 13 राज्यों की 88 सीटों पर वोटिंग:

लोकसभा चुनाव 2024 के दूसरे चरण के तहत आज 13 राज्यों की 88 सीटों पर वोटिंग हो रही है। इनमें असम की 5, बिहार की 5, छत्तीसगढ़ की 3, जम्मू-कश्मीर की 1, कर्नाटक की 14, केरल की 20, मध्य प्रदेश की 6, महाराष्ट्र की 8, राजस्थान की 13, त्रिपुरा की 1, उत्तर प्रदेश की 8 सीट और पश्चिम बंगाल 3 सीटों पर मतदान हो रहा है।

आज ईवीएम में कैद होगा इन दिग्गजों की किस्मत का फैसला:

लोकसभा चुनाव 2024 के दूसरे चरण में कई दिग्गज मैदान में हैं, जिनकी किस्मत का फैसला आज मतदाता ईवीएम में कैद कर देंगे। इन दिग्गजों में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राहुल गांधी भी हैं जो केरल की वायनाड लोकसभा सीट से चुनाव लड़ रहे हैं। वहीं केरल के तिरुवनंतपुरम लोकसभा सीट से कांग्रेस नेता शशि थरूर भी चुनावी मैदान में हैं।

इसके साथ ही महाराष्ट्र की अमरावती लोकसभा सीट से नवनीत राणा चुनाव लड़ रहे हैं। बीजेपी प्रत्याशी ओम बिरला राजस्थान की कोटा सीट से दूसरे चरण में मैदान में हैं। मथुरा लोकसभा सीट से बीजेपी उम्मीदवार हेमा मालिनी मैदान में हैं। रामायण सीरियल में भगवान राम का किरदार निभाने वाले पॉपुलर अभिनेता अरुण गोविल मेरठ लोकसभा सीट पर चुनाव लड़ रहे हैं।

RELATED ARTICLES
New Delhi
mist
16.1 ° C
16.1 °
16.1 °
77 %
0kmh
0 %
Thu
22 °
Fri
27 °
Sat
28 °
Sun
29 °
Mon
29 °

Most Popular