10.1 C
New Delhi
Tuesday, December 23, 2025
HomeदेशLoksabha election 2024: वोट डालने पहुंचे विदेश मंत्री जयशंकर को वोटर लिस्ट...

Loksabha election 2024: वोट डालने पहुंचे विदेश मंत्री जयशंकर को वोटर लिस्ट में नहीं मिला नाम, 20 मिनट खड़े रहे लाइन में, घर लौटे तो पता चला…

Loksabha election 2024: केन्द्रीय विदेश मंत्री अपना वोट डालने के लिए पोलिंग बूथ पर पहुंचे। लेकिन वहां उनके साथ ऐसा कुछ कि उन्हें बिना वोट डाले ही घर आना पड़ा। दरअसल, पोलिंग बूथ पर पहुंचने के बाद विदेश मंत्री करीब 20 मिनट तक लाइन में खड़े रहे।

Loksabha election 2024: लोकसभा चुनाव 2024 के तहत आज 8 राज्यों और केन्द्र शासित प्रदेश की 58 सीटों पर आज वोटिंग हो रही है। छठे चरण में देश की राजधानी दिल्ली की 7 लोकसभा सीटों पर भी वोटिंग हो रही है। दिल्ली में कई दिग्गजों ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। केन्द्रीय विदेश मंत्री एस जयशंकर ने भी अपने मताधिकार का उपयोग किया। केन्द्रीय विदेश मंत्री अपना वोट डालने के लिए पोलिंग बूथ पर पहुंचे। लेकिन वहां उनके साथ ऐसा कुछ कि उन्हें बिना वोट डाले ही घर आना पड़ा।

दरअसल, पोलिंग बूथ पर पहुंचने के बाद विदेश मंत्री करीब 20 मिनट तक लाइन में खड़े रहे। इसके बाद उन्हें पता चला कि उनका नाम तो वोटर लिस्ट में है ही नहीं। इसके बाद उन्हें घर वापस लौटना पड़ा। घर जाकर पता चला कि उनका वोटिंग सेंटर दूसरा है। इसके बाद वह उस मतदान केन्द्र पर पहुंचे और अपना वोट डाला। वोट डालने के बाद एस जयशंकर ने लोगों से रिकॉर्ड मतदान करने की अपील भी की।

वोटर लिस्ट में नहीं मिला नाम:

केन्द्रीय विदेश मंत्री के साथ यह पूरा वाक्या शनिवार सुबह हुआ जब वे वोड डालने मतदान केन्द्र पहुंचे। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, एस जयशंकर शनिवार सुबह छठे चरण की वोटिंग के दौरान अपना वोट डालने तुगलक लेन के अटल आदर्श स्कूल पहुंचे थे। वहां विदेश मंत्री करीब 20 तक वोट डालने के लिए लाइन में खड़े रहे। जब उनका वोट डालने का नंबर आया तो वोटर लिस्ट में उनका नाम ही नहीं मिला।

ऐसे में एस जयशंकर बिना वोट डाले अपने घर वापस चले गए। घर जाकर जब उन्होंने दोबारा चेक किया तो पता चला कि उनका सेंटर दूसरा है। ऐसे में वह दूसरे सेंटर पर गए, जहां लिस्ट में उनका नाम मिल गया। इसके बाद उन्होंने वहां अपने मताधिकार का उपयोग किया।

अपने सेंटर पर वोट डालने वाले पहले पुरुष मतदाता:

विदेश मंत्री एस जयशंकर अपने सेंटर पर वोट डालने वाले पहले पुरुष मतदाता बने। नई दिल्ली के डिस्ट्रिक्ट इलेक्शन ऑफिस की ओर से विदेश मंत्री को उस मतदान केन्द्र पर पहले पुरुष मतदाता बनने पर सर्टिफिकेट भी दिया। सर्टिफिकेट के अनुसार, एस जयशंकर नई दिल्ली के लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र-04 पोलिंग स्टेशन नंबर- 53 में वोट करने वाले पहले पुरुष मतदाता थे। इसके बाद एस जयशंकर ने सोशल मीडिया साइट पर अपनी एक तस्वीर भी पोस्ट की। इस तस्वीर में उनके हाथ में सर्टिफिकेट भी नजर आ रहा है।

विदेश मंत्री ने की लोगों से रिकॉर्ड वोटिंग की अपील:

विदेश मंत्री एस जयशंकर ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल करने के बाद सोशल मीडिया साइट एक्स पर अपनी एक तस्वीर पोस्ट करते हुए लोगों से रिकॉर्ड वोटिंग करने की अपील की। जयशंकर ने एक्स पर अपनी पोस्ट में लिखा कि नई दिल्ली में आज सुबह अपना वोट डाला। साथ ही पोस्ट में उन्होंने लोकसभा चुनाव के छठे चरण में सभी लोगों से रिकॉर्ड संख्या में मतदान करने का आग्रह भी किया।

राजनीति के इन दिग्गजों ने किया मतदान:

राजनीति के कई दिग्गज छठे चरण में मतदान करने पहुंचे। इसके साथ ही उन्होंने लोगों से लोकतंत्र के इस महापर्व में हिस्सा लेने का आग्रह किया। हरियाणा के पूर्व सीएम मनोहर लाल खट्टर मतदान करने पहुंचे। वोट डालने के बाद उन्होंने मीडिया से बात करते हुए लोगों से भारी संख्या में मतदान करने का आग्रह किया। वहीं झारखंड के राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन ने भी वोट डाला।

इसके बाद मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा कि वह पहली बार अपने घर से दूर होकर वोट कर रहे हैं। साथ ही उन्होंने कहा कि उन्हें झारखंड में मतदान कर बहुत खुशी हो रही है। दिल्ली बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष मनोज तिवारी भी वोट डालने मतदान केन्द्र पहुंचे। वोट डालने के बाद उन्होंने बीजेपी की जीत का दावा किया। वहीं पूर्व क्रिकेटर गौतम गंभीर भी वोट डालने पहुंचे।

दिल्ली महिला आयोग की पूर्व अध्यक्ष स्वाति मालीवाल भी मतदान करने पहुंचीं। उनके अलावा आप नेता और दिल्ली सरकार में मंत्री आतिशी भी वोट डालने पहुंचीं। कांग्रेस नेता राहुल गांधी और उनकी मां सोनिया गांधी भी नई दिल्ली में मतदान केंद्र जाकर अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया।

RELATED ARTICLES
New Delhi
fog
10.1 ° C
10.1 °
10.1 °
100 %
1.5kmh
0 %
Tue
26 °
Wed
23 °
Thu
23 °
Fri
24 °
Sat
21 °

Most Popular