LokSabha Election 2024: लोकसभा चुनाव 2024 के तीसरे चरण की वोटिंग आज हो रही है। तीसरे चरण में 11 राज्यों और केन्द्रशासित प्रदेशों की 93 सीटों पर मतदान हो रहा है। तीसरे चरण में गुजरात में भी मतदान हो रहा है। गुजरात में सभी 26 सीटों पर एक साथ तीसरे चरण में ही मतदान सम्पन्न हो रहा है। पीएम मोदी भी गुजरात के ही रहने वाले हैं। ऐसे में आज पीएम मोदी भी वोट डालने अपने गृहनगर अहमदाबाद पहुंचे।
पीएम मोदी ने अहमदाबाद के बूथ पर जाकर अपना वोट डाला। पीएम मोदी के आने की खबर पाकर वहां भारी संख्या में लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई। जैसे ही पीएम मोदी वहां पहुंचे तो लोगों ने उनका अभिवादन किया। इस दौरान एक भावुक कर देने वाला नजारा भी देखने को मिला जो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
Table of Contents
पीएम मोदी ने इस बूथ पर डाला वोट:
पीएम मोदी ने अहमदाबाद के निशान हायर सेकेंडरी स्कूल में अपना वोट डाला। इसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं। पीएम मोदी के वोट डालने के बाद केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह भी अपने पूरे परिवार के साथ वोट डालने पहुंचे।
पीएम मोदी ने वोट डालने से पहले अपने सोशल मीडिया हैंडल एक्स पर लिखते हुए लोगों से तीसरे चरण में रिकॉर्ड वोटिंग करने की अपील की। पीएम मोदी ने लिखा कि वह तीसरे फेज में वोटिंग करने वाले सभी मतदाताओं से रिकॉर्ड मतदान करने की अपील करते हैं। साथ ही उन्होंने लिखा कि वोटरों की सक्रिय भागीदारी ही इस चुनाव को ज्यादा जीवंत बनाएगी।
बुजुर्ग महिला ने पीएम मोदी को बांधी राखी:
पीएम मोदी अहमदाबाद के निशान निशान हायर सेकंडरी स्कूल में स्थित मदतान केंद्र पर वोट डालने पहुंचे थे। वोट डालने के बाद पीएम मोदी बाहर उनके इंतजार में खड़े लोगों से मिलने और उनका अभिवादन स्वीकार करने पहुंचे थे। जब पीएम मोदी लोगों से मिल रहे थे तो भीड़ में खड़ी एक बुजुर्ग महिला ने आगे आकर पीएम मोदी की कलाई पर राखी बांधी।
इसके बाद पीएम मोदी ने उस महिला को हाथ जोड़कर प्रणाम किया और अपना सिर झुकाकर अभिवादन किया। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
भारत के चुनाव पर एक केस स्टडी करनी चाहिए:
पीएम मोदी ने अपना वोट डालने के बाद मीडिया से भी बातचीत की। उन्होंने कहा कि भारत की चुनाव प्रक्रिया और प्रबंधन एक उदाहरण है दुनिया के लोकतंत्र के सीखने के लिए। पीएम मोदी ने आगे कहा कि दुनिया के 64 देशों में इलेक्शन हैं और इसलिए विश्व के बड़े विश्वविद्यालयों को इनकी तुलना करते हुए एक केस स्टडी करनी चाहिए। इसके साथ ही पीएम मोदी ने कहा कि देशवासियों को भारी संख्या में मतदान कर लोकतंत्र का उत्सव मनाना चाहिए।
मीडियाकर्मियों को भी दी सलाह:
इसके साथ ही पीएम मोदी जब वोट डालकर बाहर आए तो उन्होंने चुनाव को कवर कर रहे मीडियाकर्मियों को भी सलाह दी। पीएम मोदी ने उनसे कहा कि मीडियाकर्मियों को लोकसभा चुनाव कवर करते वक्त अपने स्वास्थ्य का भी ध्यान रखना चाहिए। बता दें कि इस वक्त गर्मी तेज पड़ रही है। ऐसे में पीएम मोदी ने मीडियाकर्मियों को अधिक पानी पीने की सलाह दी। पीएम ने कहा कि यह उनके स्वास्थ्य के लिए अच्छा रहेगा और इससे उन्हें ऊर्जा भी मिलेगी।
17.24 करोड़ से अधिक मतदाता:
तीसरे चरण के चुनाव सम्पन्न कराने के लिए चुनाव आयोग ने पूरी तैयारी की है। तीसरे फेज के लिए निर्वाचन आयोग ने 1.85 लाख मतदान केंद्र बनाए हैं। 17.24 करोड़ से अधिक मतदाता तीसरे चरण में अपने वोट का उपयोग करेंगे। इनमें से 8.85 करोड़ पुरुष और 8.39 करोड़ महिला मतदाता हैं।
इसके साथ ही चुनाव आयोग की ओर से तीसरे चरण के लिए लगभग 18.5 लाख मतदान अधिकारियों को तैनात किया गया है, जो चुनाव को सही तरीके से सम्पन्न कराने की जिम्मेदारी निभा रहे हैं। तीसरे फेज में 14.04 लाख से अधिक मतदाता 85 वर्ष से अधिक उम्र के हैं। वहीं 100 वर्ष से अधिक आयु के पंजीकृत मतदाताओं की संख्या 39,599 है। इन मतदाताओं को आयोग ने घर से वोट डालने की सुविधा दी है।