LokSabha Election 2024: लोकसभा चुनाव 2024 के छठे चरण के लिए निर्वाचन आयोग ने अधिसूचना जारी कर दी है। अधिसूचना जारी होने के बाद अब आज से छठे चरण के लिए नामांकन प्रकिया शुरु हो जाएगी। प्रशासन और चुनाव आयोग ने इसके लिए पूरी तैयारी कर ली है। लोकसभा चुनाव 2024 के छठे चरण के तहत 7 राज्यों और केन्द्र शासित प्रदेशों की 57 सीटों पर मतदान होगा।
इन 57 सीटों के उम्मीदवार आज से अपना नामांकन दाखिल करा सकेंगे। चुनाव आयोग की अधिसूचना के अनुसार, नामांकन स्थल पर प्रत्याशी सहित कुल पांच लोगों को ही जाने की अनुमति होगी। निर्वाचन अधिकारी के कार्यालय में प्रत्याशी समेत कुल पांच व्यक्ति ही उपस्थित रह सकते हैं। वहीं नामांकन प्रकिया की वीडियोग्राफी भी चुनाव आयोग की ओर से कराई जाएगी। कोई भी उम्मीदवार नामांकन स्थल से 100 मीटर की परिधि तक सिर्फ तीन वाहन ही ले जा सकता है।
Table of Contents
9 मई तक ले सकेंगे नामांकन वापस:
चुनाव आयोग की ओर से जारी छठे चरण के कार्यक्रम के अनुसार, नामाकंन प्रक्रिया आज 29 अप्रैल से शुरू हो गई है। नामांकन दाखिल करने की अंतिम तारीख 6 मई है। प्रत्याशी सुबह 11 बजे से लेकर दोपहर तीन बजे तक अपने पर्चे दाखिल कर सकेंगे। 7 मई को चुनाव आयोग द्वारा प्रत्याशियों के नामांकन पत्रों की जांच की जाएगी।
वहीं नामांकन वापस लेने की अंतिम तिथी 9 मई रखी गई है। इसके साथ ही उम्मीदवारों की फाइनल सूची जारी कर दी जाएगी। छठे चरण के लिए मतदान 25 मई को होंगे। वहीं चुनावों के नतीजे एक साथ 4 जून को आएंगे।
7 राज्यों की इन 57 सीटों पर होगा मतदान:
लोकसभा चुनाव 2024 के छठे चरण के तहत 7 राज्यों और केन्द्र शासित प्रदेशों की 57 सीटों पर मतदान होगा। इनमें दिल्ली की 7 सीटें, यूपी की 14 सीटें, हरियाणा की 10 सीटें, बिहार की 8 सीटें, पश्चिम बंगाल की आठ सीटें, ओडिशा की 6 सीटें और झारखंड की 4 सीटों पर 25 मई को वोटिंग होगी। वहीं सभी सातों चरणों की मतगणना एक साथ 4 जून को होगी। छठे चरण के दौरान 2 राज्यों में चुनाव के लिए मतदान एक ही दिन मतदान संपन्न हो जाएगा।
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह आज दाखिल करेंगे नामांकन:
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह भी आज ही अपना नामांकन दाखिल करेंगे। राजनाथ सिंह लखनऊ से नामांकन करेंगे। नामांकन भरने से पहले राजनाथ सिंह प्रदेश मुख्यालय से रोड शो करेंगे। रोड शो के दौरान यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ, उत्तराखण्ड के सीएम पुष्कर सिंह धामी, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष भूपेन्द्र सिंह चौधरी, उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य, ब्रजेश पाठक और पूर्व उपमुख्यमंत्री डा. दिनेश शर्मा भी राजनाथ सिंह के साथ मौजूद रहेंगे। राजनाथ सिंह के अलावा केन्द्रीय मंत्री स्मृति ईरानी भी अमेठी संसदीय सीट से पर्चा दाखिल करेंगी। इसके अलावा स्मृति ईरानी आज बरेली में एक चुनावी जनसभा को भी संबोधित करेंगी।
पहले दो चरणों में कम हुआ मतदान:
लोकसभा चुनाव 2024 के लिए 2 चरणों के मतदान हो चुके हैं। शुक्रवार को दूसरे चरण के तहत 88 सीटों पर मतदान हुआ। दूसरे चरण में करीब 60 फीसदी मतदान हुआ। वहीं पहले चरण के तहत 102 लोकसभा सीटों के लिए मतदान हुआ था। पहले चरण में भी अपेक्षाकृत कम मतदान हुआ।
वहीं तीसरे चरण के लिए 7 मई को मतदान होना है। तीसरे चरण के लिए 12 राज्यों की 95 सीटों के लिए वोटिंग होगी। हालांकि पहले दो चरणों में अपेक्षाकृत कम मतदान होने से प्रत्याशियों की चिंताए बढ़ा दी हैं। कम मतदान होने से माना जा रहा है कि इस बार कांटे की टक्कर रहेगी और जीत—हार का अंतर कम रह सकता है।
तीसरे चरण में 1351 प्रत्याशी मैदान में:
तीसरे चरण के लिए नामांकन प्रक्रिया पूरी हो चुकी है। तीसरे चरण के लिए 12 राज्यों की 95 लोकसभा सीटों के लिए कुल 2963 नामांकन दाखिल किए गए हैं। चुनाव आयोग ने जब नामांकन पत्रों की जांच की तो इनमें से 1563 आवेदनों को वैध माना गया है। वहीं प्रत्याशियों द्वारा नामांकन वापस लेने की तारीख निकलने के बाद तीसरे चरण में कुल 1351 उम्मीदवार मैदान में हैं।