24.1 C
New Delhi
Saturday, November 1, 2025
HomeदेशLok Sabha Elections 2024: PM मोदी इस सीट से लड़ेंगे चुनाव, बीजेपी...

Lok Sabha Elections 2024: PM मोदी इस सीट से लड़ेंगे चुनाव, बीजेपी ने जारी की उम्मीदवारों की पहली लिस्ट

Lok Sabha Elections 2024: बीजेपी लोकसभा चुनाव 2024 के लिए अपने उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी कर दी है। 16 राज्य और दो केंद्र शासित प्रदेश में से 195 सीट पर उम्मीदवारों की घोषणा की है।

Lok Sabha Elections 2024: भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) शनिवार को आगामी लोकसभा चुनाव 2024 के लिए उम्मीदवारों की पहली सूची जारी कर दी है। बीजेपी ने इस सूची में 16 राज्यों और दो केंद्र शासित प्रदेशों में से 195 सीटों पर उम्मीदवारों की घोषणा की है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वाराणसी सीट से लोकसभा चुनाव लड़ेंगे। बीजेपी की पहली लिस्ट में कई ऐसे नेताओं के नाम है, जिन्हें टिकट मिलने की उम्मीद बहुत कम थी। वहीं, कई नेताओं का किटकट भी कटा है।

पहली सूची में 195 उम्मीदवारों का नाम

बीजेपी के मुख्यालय में कई वरिष्ठ नेताओं ने शनिवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस कर लोकसभा चुनाव 2024 के लिए अपने उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी कर दी। पार्टी ने इस दौरान दो केंद्र शासित और 16 राज्यों की 195 सीटों के लिए उम्मीदवारों के नाम की घोषणा की है। पार्टी ने यूपी और झारखंड से 51—51, गुजरात और छत्तीसगढ़ से 11, दिल्ली से 5, जम्मू-कश्मीर और अरुणाचल प्रदेश से दो, गोवा-त्रिपुरा, अंडमान-निकोबार से एक उम्मीदवार का एलान किया।

PM मोदी वाराणसी से लड़ेंगे चुनाव

बीजेपी की पहली सूची में प्रधानमंत्री मोदी के अलावा लोकसभा अध्यक्ष और दो पूर्व मुख्यमंत्रियों का नाम भी शामिल हैं। इस बार भी पीएम मोदी मोदी वाराणसी से चुनाव लड़ेंगे। पार्टी ने अपनी पहली लिस्ट में मातृ शक्ति का विशेष ध्यान रखते हुए 28 महिलाओं को शामिल किया है।

गौतम गंभीर और जयंत सिन्हा नहीं लड़ेंगे चुनाव

आपको बता दें कि बीजेपी सांसद गौतम गंभीर और जयंत सिन्हा ने पहले ही लोकसभा चुनाव नहीं लड़ने का ऐलान कर दिया है। पूर्व मंत्री और हजारीबाग से भाजपा के सांसद जयंत सिन्हा ने शनिवार को कहा कि उन्होंने पार्टी अध्यक्ष जे पी नड्डा से चुनाव की जिम्मेदारियों से आजाद करने का अनुरोध किया था।

उम्मीदवारों के नाम पर हुआ था मंथन

आपको बता दें कि केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक में बीजेपी ने उम्मीदवारों के नामों पर गहन मंथन किया था। इसमें प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा सहित कई दिग्गज नेता शामिल हुए थे।

- Advertisement - Advertisement - Yatra Swaaha
RELATED ARTICLES
New Delhi
smoke
24.1 ° C
24.1 °
24.1 °
69 %
1kmh
0 %
Sat
29 °
Sun
32 °
Mon
33 °
Tue
28 °
Wed
32 °

Most Popular