17.1 C
New Delhi
Saturday, December 13, 2025
HomeदेशLok Sabha Elections 2024: BJP ने जारी की 3 राज्यों के स्टार...

Lok Sabha Elections 2024: BJP ने जारी की 3 राज्यों के स्टार प्रचारकों की लिस्ट, PM मोदी-मोहन यादव समेत ये 40 नेता करेंगे प्रचार

Lok Sabha Elections 2024: भारतीय जनता पार्टी ने तीन राज्यों के लिए अपने स्टार प्रचारकों की लिस्ट जारी कर दी है। इन लिस्ट में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कई बड़े बीजेपी नेताओं को स्टार प्रचारक बनाया है।

Lok Sabha Elections 2024: आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर भारतीय जनता पार्टी पूरी तरह से कमर कस ली है। बीजेपी ने अब तक अपने उम्मीदवारों की छह लिस्ट जारी कर दी है। इसी बीच भगवा पार्टी ने तीन राज्यों के लिए अपने स्टार प्रचारकों की लिस्ट जारी कर दी है। बीजोपी ने लोकसभा चुनाव के लिए बिहार, मध्य प्रदेश और पश्चिम बंगाल में अपने स्टार प्रचारों के नाम जारी किए है। इस लिस्ट में 40 स्टार प्रचारकों के नाम का एलान किया गया है। इन राज्यों में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे पी नड्डा, गृहमंत्री अमित शाह समेत 40 स्टार प्रचार पार्टी के लिए वोट मांगेंगे। पहले चरण के चुनाव में 25 दिन से भी कम समय बचे हैं। 19 अप्रैल को देश में लोकसभा चुनाव के लिए पहले चरण की वोटिंग होगी।

बिहार में इन दिग्गजों को मिली की कमान

बिहार में लोकसभा चुनाव के लिए बीजेपी ने पीएम मोदी, पार्टी चीफ जेपी नड्डा, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, गृहमंत्री अमित शाह, सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी को स्टार प्रचारक के रूप में उतारा है। इनके अलावा यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ, विनोद तावड़े, सम्राट चौधरी, विजय कुमार सिन्हा, गिरीराज सिंह, नित्यानंद राय, अश्विनी कुमार चौबे, सुशील कुमार मोदी सहित कई नाम लिस्ट में हैं। इस लिस्ट में मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव, भोजपुरी अभिनेता मनोज तिवारी, मंगल पांडे, संजय जायसवाल, रेणु देवी, सम्राट चौधरी, विजय कुमार सिन्हा, अनिल शर्मा, निवेदिता सिंह और निक्की हेंब्रेन जैसे नेता भी शामिल हैं भी बिहार के स्टार प्रचारकों की सूची में शामिल हैं।

बिहार में सात चरण में होंगे चुनाव

आपको बता दें कि बिहार की 40 लोकसभा सीटों के लिए सात चरणों में चुनाव कराए जाएंगे। प्रदेश में 19 अप्रैल, 26 अप्रैल, 7 मई, 13 मई, 20 मई, 25 मई, और 1 जून को मतदान किया जाएगा। वहीं चार जून को परिणाम घोषित किया जाएगा।

मध्यप्रदेश के स्टार प्रचारकों की लिस्ट

बीजेपी ने मध्यप्रदेश की स्टार प्रचारकों की सूची में राज्य के पूर्व गृहमंत्री और विधानसभा चुनाव हार चुके नरोत्तम मिश्रा को भी शामिल हैं। अन्य राज्यों के कई मुख्यमंत्री मध्य प्रदेश में बीजेपी की ओर स्टार प्रचारक बनाए हैं। इस​ लिस्ट में यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ, छत्तीसगढ़ के सीएम विष्णु देव साय, असम के सीएम हेमंत विस्वा शर्मा, राजस्थान के सीएम भजनलाल शर्मा, महाराष्ट्र के उप मुख्यमंत्री देवेंद्र फड़नवीस भी स्टार प्रचारक हैं। इनके अलावा कई दिग्गजों के नाम है।

पश्चिम बंगाल में इन्हें जिम्मेदारी

बीजेपी के लिए पश्चिम बंगाल चुनौतीपूर्ण राज्य है। पार्टी अपने सांसदों की संख्या बढ़ाना चाहती है। बंगाल के लिए बीजेपी ने 40 स्टार प्रचारकों की सूची जारी की है। इस लिस्ट में पीएम मोदी और प्रमुख केंद्रीय नेताओं के अलावा पश्चिम बंगाल में भाजपा की ओर से पीएम मोदी, पार्टी चीफ जेपी नड्डा, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, गृहमंत्री अमित शाह, यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ, असम सीएम हिमंत बिस्वा सरमा, माणिक साहा, अर्जुन मुंडा, स्मृति ईरानी, शुवेंदु अधिकारी, दिलीप घोष, स्वप्न दास गुप्ता, मुफुजा खातून, रुद्रनील घोष, अमिताभ चक्रवर्ती, सुकुमार राय, सिद्धार्थ टिर्की, देवाश्री चौधुरी सहित कई बड़े नेताओं के नाम शाामिल है। इसमें अभिनेता मिथुन चक्रवर्ती और पार्टी के आईटी सेल के प्रमुख अमित मालवीय का नाम भी शामिल हैं।

RELATED ARTICLES
New Delhi
mist
17.1 ° C
17.1 °
17.1 °
77 %
2.1kmh
40 %
Sat
21 °
Sun
25 °
Mon
26 °
Tue
26 °
Wed
27 °

Most Popular