29.1 C
New Delhi
Thursday, July 31, 2025
HomeदेशJEE Mains Result 2025: 24 कैंडिडेट्स को मिला 100 पर्सेंटाइल, यहां देखें...

JEE Mains Result 2025: 24 कैंडिडेट्स को मिला 100 पर्सेंटाइल, यहां देखें टॉपर्स की लिस्ट और कटऑफ डिटेल्स

JEE Mains Result 2025: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी यानी कि एनटीए ने जेईई मेन सेशन 2 परीक्षा का परिणाम जारी कर दिया है। जेईई मेन सेशन 2 रिजल्ट में कुल 24 कैंडिडेट्स ने 100 पर्सेंटाइल का स्कोर किया है।

JEE Mains Result 2025: देश के सबसे प्रतिष्ठित इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा ज्वाइंट एंट्रेंस एग्जामिनेशन (JEE) मेन 2025 के सेशन 2 का रिजल्ट नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने शनिवार को आधिकारिक तौर पर जारी कर दिया है। जिन उम्मीदवारों ने परीक्षा दी थी, वे अब jeemain.nta.nic.in पर जाकर अपने स्कोर चेक कर सकते हैं। इस बार परीक्षा में रिकॉर्ड स्तर पर प्रतिस्पर्धा देखने को मिली, और कुल 24 उम्मीदवारों ने 100 पर्सेंटाइल स्कोर कर टॉप स्थान हासिल किया है।

JEE Mains Result 2025: 24 स्टूडेंट्स को मिला 100 पर्सेंटाइल

जेईई मेन 2025 सेशन 2 में जिन 24 छात्रों ने 100 पर्सेंटाइल का स्कोर किया है, उनके नाम हैं:

  • एमडी अनस
  • आयुष सिंघल
  • अर्चिस्मान नंदी
  • देवदत्त माझी
  • आयुष रवि चौधरी
  • लक्ष्य शर्मा
  • कुशाग्र गुप्ता
  • हर्ष ए गुप्ता
  • आदित प्रकाश भागड़े
  • दक्ष
  • हर्ष झा
  • राजित गुप्ता
  • श्रेयस लोहिया
  • सक्षम जिंदल
  • सौरव
  • वंगाला अजय रेड्डी
  • सानिध्य सराफ
  • विशद जैन
  • अर्णव सिंह
  • शिवेन विकास तोषनीवाल
  • कुशाग्र बैगाहा
  • साई मनोग्ना गुथिकोंडा
  • ओम प्रकाश बेहरा
  • बानी ब्रता माजी

इन टॉपर्स ने अपने कठिन परिश्रम, समर्पण और रणनीतिक तैयारी से यह मुकाम हासिल किया है।

JEE Mains Result 2025: राज्यों की बात करें तो…

टॉप स्कोरर्स में राजस्थान सबसे आगे रहा है, जहां से 7 छात्रों ने 100 पर्सेंटाइल प्राप्त किए। इसके बाद तेलंगाना, महाराष्ट्र और उत्तर प्रदेश से 3-3, पश्चिम बंगाल, दिल्ली और गुजरात से 2-2, और आंध्र प्रदेश व कर्नाटक से 1-1 छात्र शामिल हैं। यह आंकड़ा न केवल राज्यों की शिक्षा व्यवस्था की ताकत दिखाता है, बल्कि यह भी दर्शाता है कि जेईई जैसी कठिन परीक्षा में देशभर के छात्र कितनी मेहनत करते हैं।

इतना था छात्रों की संख्या का आंकड़ा

जेईई मेन सेशन 2 के पेपर 1 में इस बार कुल 9,92,350 छात्रों ने रजिस्ट्रेशन कराया था। इसमें 6,81,871 महिला और 3,10,479 पुरुष उम्मीदवार शामिल रहे। यह आंकड़ा यह साबित करता है कि इंजीनियरिंग की ओर लड़कियों की रुचि भी तेजी से बढ़ रही है।

JEE Mains Result 2025: ऐसे करें रिजल्ट चेक

उम्मीदवारों को रिजल्ट चेक करने के लिए इन स्टेप्स को फॉलो करना होगा:

  • jeemain.nta.nic.in वेबसाइट पर जाएं
  • होमपेज पर “JEE Mains 2025 Result” लिंक पर क्लिक करें
  • अपनी लॉगिन डिटेल — एप्लिकेशन नंबर, जन्मतिथि और कैप्चा दर्ज करें
  • रिजल्ट स्क्रीन पर दिखेगा, जिसे डाउनलोड कर सुरक्षित रखें

श्रेणीवार कटऑफ

इस बार की कटऑफ भी जारी कर दी गई है, जो निम्नानुसार रही:

  • जनरल: 93.1023262
  • ईडब्ल्यूएस: 80.3830119
  • ओबीसी: 79.4313582
  • एससी: 61.152693
  • एसटी: 47.9026465
  • PwD (दिव्यांग): 0.0079349

ये कटऑफ जेईई एडवांस्ड 2025 के लिए क्वालिफाई करने की न्यूनतम पर्सेंटाइल हैं। जिन छात्रों का स्कोर इनसे ऊपर है, वे जेईई एडवांस्ड परीक्षा के लिए आवेदन कर सकते हैं।

जल्द शुरू होने वाली है रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया

अब जेईई एडवांस्ड 2025 के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया जल्द शुरू होने वाली है। केवल वही छात्र इसमें भाग ले सकेंगे, जो जेईई मेन 2025 की कटऑफ पार कर चुके हैं। आईआईटी में प्रवेश पाने की चाह रखने वाले छात्रों के लिए यह अगला और सबसे महत्वपूर्ण चरण होगा।

जेईई मेन 2025 सेशन 2 का परिणाम न केवल टॉपर्स के लिए बल्कि उन लाखों छात्रों के लिए भी खास है, जिन्होंने इस परीक्षा को पार कर अपने इंजीनियरिंग करियर की ओर कदम बढ़ाया है। 100 पर्सेंटाइल पाने वाले 24 छात्रों ने देश का नाम रोशन किया है और आने वाले समय में यह उम्मीद की जा रही है कि ये छात्र भारत के प्रतिष्ठित संस्थानों में दाखिला लेकर तकनीकी क्षेत्र में देश को गौरवान्वित करेंगे।

यह भी पढ़ें:-

वक्फ़ कानून: सरकार का ‘बैकफुट’ या स्मार्ट मूव? समझिए ‘स्ट्रैटजिक ब्रेक’ के पीछे क्या है गेम प्लान

- Advertisement - Advertisement - Yatra Swaaha
RELATED ARTICLES
New Delhi
overcast clouds
29.1 ° C
29.1 °
29.1 °
81 %
2.5kmh
100 %
Thu
29 °
Fri
33 °
Sat
36 °
Sun
37 °
Mon
35 °

Most Popular