12.1 C
New Delhi
Sunday, January 25, 2026
HomeदेशIran Protest Update: ईरान में हिंसक प्रदर्शन के दौरान मौतों के चौंकाने...

Iran Protest Update: ईरान में हिंसक प्रदर्शन के दौरान मौतों के चौंकाने वाले आंकड़े आए सामने, 24 हजार से ज्यादा गिरफ्तार

Iran Protest Update: ईरान में प्रदर्शनों के बीच बड़ी संख्या में लोगों के मारे जाने की खबर सामने आ रही है। एक अमेरिकी एजेंसी ने जानकारी दी है कि अब तक ईरान में प्रदर्शन के दौरान 3,766 लोगों के मारे जाने की जानकारी सामने आई है। ये मौतें देशभर में जारी प्रदर्शनों को रोकने के लिए की गई कार्रवाई में हुई है। जानकारी ये भी दी गई है कि लोगों की मौत का आंकड़ा और ज्यादा बढ़ सकता है। हालांकि, अब तक ईरान की सरकार ने मृतकों को लेकर स्पष्ट जानकारी शेयर नहीं की है।

किसने किया ये दावा?

ईरान में प्रदर्शन के दौरान हजारों लोगों के मारे जाने का दावा अमेरिका आधारित एक मानवाधिकार संस्था ‘द ह्यूमन राइट्स एक्टिविस्ट न्यूज एजेंसी’ ने जारी किया है। एजेंसी ने इसस पहले ईरान में मारे गए लोगों का आंकड़ा 3,308 बताया था। हालांकि, अब मारे गए लोगों के आंकड़े को बढ़ाकर 3,766 कर दिया गया है। जानकारी के मुताबिक, ये आंकड़ा ईरान में पहले प्रदर्शनों में मारे गए लोगों की संख्या से कहीं ज्यादा है।

हजारों लोग मारे गए- खामेनेई

दूसरी ओर शनिवार को ईरान के सर्वोच्च नेता अयातुल्ला अली खामेनेई ने ईरान में प्रदर्शनों मारे गए लोगों को लेकर अहम बयान जारी किया था। खामेनेई ने कहा था कि ईरान में प्रदर्शनों में हजारों लोग मारे गए हैं। इन मौतों के लिए खामेनेई ने अमेरिका को जिम्मेदार ठहराया। बता दें कि ये प्रदर्शनों में मौतों को लेकर किसी ईरानी नेता की ओर से दिया गया पहला संकेत था

24,348 प्रदर्शनकारियों को गिरफ्तार किया गया

मानवाधिकार एजेंसी ने आगे ये भी जानकारी दी है कि ईरान में प्रदर्शन के दौरान कार्रवाई करते हुए 24,348 प्रदर्शनकारियों को गिरफ्तार किया गया है। ईरान के अधिकारियों ने अमेरिका और इजराइल पर देश में अशांति फैलाने का आरोप लगाया है। इन सब के बीच अमेरिका और ईरान के बीच तनाव चरम पर है। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप कई बार चेतावनी दी है कि अगर ईरान की सरकार ने प्रदर्शनकारियों के खिलाफ घातक बल का प्रयोग किया तो अमेरिका उसके खिलाफ कार्रवाई करेगा।

RELATED ARTICLES
New Delhi
haze
12.1 ° C
12.1 °
12.1 °
71 %
2.1kmh
20 %
Sun
15 °
Mon
22 °
Tue
21 °
Wed
19 °
Thu
22 °

Most Popular