Arvind Kejriwal: दिल्ली मेट्रो स्टेशनों और ट्रेनों में अरविंद केजरीवाल को मारने की धमकी देने वाले एक व्यक्ति को बुधवार (22 मई) को दिल्ली पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को धमकी भरे संदेश लिखने वाले आरोपी को पकड़ लिया गया है। पुलिस सूत्रों की रिपोर्ट के अनुसार आरोपी का नाम अंकित गोयल है।
असल में दिल्ली पुलिस ने मेट्रो स्टेशन पर कैमरा फुटेज की जांच की थी तब उसमें आरोपी धमकी लिखते हुए नजर आया था। पुलिस ने बताया की अंकित ने दिल्ली मेट्रो में यात्रा करते समय केजरीवाल के नाम धमकी भरे संदेश लिखे और वह यहाँ फाइव स्टार होटल में ठहरा था। मैसेज लिखने के बाद 19 मई को वापस चला गया था|
Table of Contents
बैंक में काम करता है आरोपी:
आरोपी बरेली के एक प्रसिद्ध बैंक में काम करता है और बुलंदशहर का रहने वाला है। पुलिस ने बताया कि आरोपी 33 साल का है। बरेली में एक बैंक में लोन मैनेजर है। बरेली से वह ग्रेटर नोएडा में घर की रजिस्ट्री करवाने आया था। वह किसी राजनीतिक पार्टी का सदस्य नहीं है लेकिन वह मुख्यमंत्री केजरीवाल की कुछ रैलियों में भाग ले चुका है। पुलिस ने कहा कि आरोपी का मानसिक स्वास्थ्य खराब है। यद्यपि मेडिकल जांच के बाद ही इसकी पुष्टि हो सकती है|
आप ने लगाए बीजेपी पर आरोप:
बता दें कि 19 मई को एक ट्रेन कोच में और पटेल नगर और राजीव चौक मेट्रो स्टेशनों पर केजरीवाल को लेकर धमकी वाले संदेश लिखे गए थे। इस मामले पर आम आदमी पार्टी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करके बीजेपी और प्रधानमंत्री कार्यालय पर केजरीवाल की हत्या की साजिश रचने का आरोप लगाया।
दिल्ली पुलिस की मेट्रो यूनिट ने एफआईआर दर्ज कर मामले की जांच शुरू की। सीसीटीवी फुटेज से धमकी भरे संदेश लिखने वाले आरोपी की पहचान की गई। पुलिस ने राजीव चौक, रमेश नगर और पटेल नगर मेट्रो स्टेशनों से सीसीटीवी फुटेज प्राप्त किए और उनकी जांच करने के बाद व्यक्ति की पहचान की गई।
थप्पड़ मारने की दी थी धमकी:
इसके अलावा, इंस्टाग्राम हैंडल @ankit.goel_91 पर मेट्रो ट्रेनों और स्टेशनों पर केजरीवाल को निशाना बनाते हुए कई संदेशों की तस्वीरें साझा की गईं। केजरीवाल को लिखे गए एक धमकी भरे संदेश में लिखा था कि आप कृपया दिल्ली छोड़ दीजिए वरना आपको वे तीन थप्पड़ याद आएंगे, जो आपने चुनाव से पहले खुद को मरवाए थे।
साथ ही उसमें लिखा था कि आज की सभा झंडेवालान में होगी और अबकी बार आपको वास्तविक थप्पड़ बहुत जल्द पड़ने वाला है| पुलिस को शक है कि अरविंद केजरीवाल को धमकी भरे संदेश लिखने के पीछे अंकित गोयल का मकसद प्रसिद्धि पाना हो सकता है| इसलिए उसने उनकी तस्वीरें अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर भी पोस्ट की हैं| परन्तु आरोपी से पूछताछ के बाद ही असली कारण सामने आएगा।
AAP ने लगाए बीजेपी पर गंभीर आरोप:
सोमवार को एक प्रेस वार्ता में आम आदमी पार्टी की नेता आतिशी ने कहा कि भाजपा को लोकसभा चुनावों में अपनी हार का आभास हो गया है, इसलिए वह उनकी पार्टी सुप्रीमो को निशाना बनाने के लिए कई साजिशें रच रही है। आतिशी ने बीजेपी पर आरोप लगाते हुए कहा कि बीजेपी ने 21 मार्च को अरविंद केजरीवाल को गिरफ्तार कर लिया और उन्हें तिहाड़ जेल में बंद कर दिया गया| इतना ही नहीं 15 दिनों के लिए हमारे सुप्रीमो की इंसुलिन बंद कर दी|
जिसकी लिए हमें अदालत का दरवाजा खटखटाना पड़ा| जब वो जेल से बहार आये तो बीजेपी ने फिर एक और षड़यंत्र रचा और उन्हें निशाना बनाने के लिए स्वाति मालीवाल का इस्तेमाल किया, लेकिन वह साजिश भी सफल नहीं हुई क्योंकि वीडियो से पता चला कि मारपीट के आरोप झूठे थे| अब यह सब करवा कर बीजेपी केजरीवाल की हत्या की साजिश कर रही हैं |