16.1 C
New Delhi
Sunday, January 25, 2026
HomeImpact FeatureBank Job Alert: 600 रिक्तियों के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू, पूरी डिटेल्स...

Bank Job Alert: 600 रिक्तियों के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू, पूरी डिटेल्स देखें

Bank Job Alert: बैंक में काम सीखने का सपना देख रहे युवाओं के लिए अच्छी खबर है. बैंक ऑफ महाराष्ट्र ने अप्रेंटिसशिप के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी है. इस भर्ती के जरिए कुल 600 उम्मीदवारों का चयन किया जाएगा. अप्रेंटिसशिप के दौरान चयनित अभ्यर्थियों को ट्रेनिंग के साथ हर महीने स्टाइपेंड भी मिलेगा.

इस अप्रेंटिसशिप भर्ती के लिए  इच्छुक और योग्य उम्मीदवार 25 जनवरी 2026 तक आवेदन कर सकते हैं. तय तारीख के बाद किसी भी तरह का आवेदन स्वीकार नहीं किया जाएगा.

अप्रेंटिसशिप के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की न्यूनतम उम्र 20 साल और अधिकतम उम्र 28 साल होनी चाहिए. वहीं, आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को सरकारी नियमों के अनुसार उम्र में छूट दी जाएगी. एससी/एसटी को 5 साल, ओबीसी को 3 साल और दिव्यांग उम्मीदवारों को अधिकतम 10 साल की छूट मिलेगी.

इस भर्ती में आवेदन करने के लिए उम्मीदवार का किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से ग्रेजुएट होना अनिवार्य है.इसके अलावा उम्मीदवार को स्थानीय भाषा पढ़ने, लिखने और बोलने का ज्ञान होना चाहिए.

बैंक ऑफ महाराष्ट्र अप्रेंटिसशिप के लिए चुने गए उम्मीदवारों को हर महीने 12,300 रुपये का स्टाइपेंड दिया जाएगा.यह राशि ट्रेनिंग अवधि के दौरान सीधे उम्मीदवार को दी जाएगी.

जनरल, ओबीसी और ईडब्ल्यूएस वर्ग के लिए आवेदन शुल्क 150 रुपये रखा गया है. एससी और एसटी वर्ग के उम्मीदवारों को 100 रुपये शुल्क देना होगा, जबकि दिव्यांग उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क से पूरी तरह छूट दी गई है.

उम्मीदवार बैंक ऑफ महाराष्ट्र की आधिकारिक वेबसाइट bankofmaharashtra.bank.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं. वेबसाइट के Careers सेक्शन में Recruitment Process पर क्लिक करें और Apprentices 2025-26 लिंक खोलें. इसके बाद रजिस्ट्रेशन करें, आवेदन शुल्क जमा करें और फॉर्म सबमिट कर दें. भविष्य के लिए आवेदन फॉर्म का प्रिंट जरूर निकाल लें

RELATED ARTICLES
New Delhi
haze
16.1 ° C
16.1 °
16.1 °
44 %
4.6kmh
1 %
Sun
19 °
Mon
22 °
Tue
22 °
Wed
20 °
Thu
23 °

Most Popular