Watermelon: गर्मियों का मौसम शुरू हो चुका है और इसके साथ ही तरबूज का सीजन भी। तरबूज को सबसे अधिक गर्मियों में ही खाया जाता है। ठंडा-ठंडा और मीठा तरबूज खाने में बहुत स्वादिष्ट लगता है। चाहे वो बच्चा हो या कोई बुजुर्ग हर कोई इसे बड़े चाव से खाता है। ज्यादातर हम सभी इसे खाते समय इसमें मौजूद बीज फेंक देते हैं|
परन्तु क्या आप जानते हैं कि तरबूज के बीजों में कई तरह के पोषक तत्व भी होते हैं, जो स्वास्थ्य के लिए बहुत अच्छे होते हैं। आज हम आपको इसके बीजों के कुछ ऐसे फायदे बताने जा रहें हैं जिन्हें जानने के बाद आप तरबूज के बीज को बेकार समझकर फेंकने की गलती नहीं करेंगे |
Table of Contents
Watermelon के बीज में पाए जाने वाले पोषक तत्व:
तरबूज के बीज में पोटैशियम, फैटी एसीड, जिंक, ओमेगा-3, प्रोटीन, एंटी ऑक्सीडेंट और एंटी इन्फ्लेमेटरी की मात्रा अधिक पाई जाती है| जो हमारे शरीर में होने वाली कई बीमारियों से लड़ने और बचाव करने में मदद करते हैं|
रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने में सहायक:
तरबूज के बीज में विटामिन-बी की सबसे अधिक मात्रा पायी जाती है| इसलिए तरबूज के बीज हमारे शरीर में रोग प्रतिरोधक क्षमता (इम्यूनिटी) को बढ़ाता है। जो की हमारे शरीर को कई बीमारियों से बचाता है|
हेल्थी हेयर:
तरबूज के बीज में मौजूद प्रोटीन,आयरन और मैग्नीशियमजो कमजोर बालों को पोषण देते हैं| इसलिए अगर आप भी अपने कमजोर बालों से परेशान हैं तो आपको तरबूज के बीज का सेवन करना शुरू कर देना चाहिए|
मधुमेह:
आज हर दूसरा व्यक्ति डायबिटीज का शिकार है| लगभग सभी घरों में एक ना एक व्यक्ति मधुमेह यानि डायबिटीज से परेशान रहता है| तरबूज के बीज में अधिक मात्रा में फायबर होता है, जो शरीर में ब्लड शुगर के लेवल को कंट्रोल करने में मदद करता है| इसलिए यदि आप या आपका कोई प्रिय मधुमेह का मरीज हैं तो उन्हें तरबूज का बीज का सेवन जरूर करना चाहिए।
हृदय को स्वस्थ रखने में:
तरबूज के बीज में अधिक मात्रा में मैग्नीशियम पाया जाता हैं जो की हाई ब्लड प्रेशर को नियंत्रित करता है और साथ ही हृदय को भी स्वस्थ रखता है। अगर आप तरबूज के बीज को खाना पसंद नहीं करते है और उन्हें ऐसे ही फेख देते हैं ,तो आज से इसे अपने खाने की आदत में शामिल करें।
हड्डियों की सुरक्षा में:
आजकल आर्थराइटिस की बीमारी बहुत आम होती जा रही है| ज्यादातर सभी लोग हड्डियों की समस्या से परेशान रहते हैं। यदि आपकी हड्डियों में भी कोई समस्या है, तो आपको आज से ही तरबूज का बीज खाना शुरू कर देना चाहिए। बता दें कि तरबूज का बीज को प्रतिदिन खाने से इसमें मौजूद जिंक हड्डियों को मजबूती प्रदान करता है। जिससे आपको आर्थराइटिस जैसी गंभीर बीमारी को रोकने में मदद मिलती है।
तरबूज के बीजों का उपयोग कैसे करें:
यदि आप तरबूज के बीज का सेवन करना चाहते हैं तो आपको सबसे पहले इन्हें अच्छे से धोकर सूखा लेना चाहिए| अच्छे से सूख जाने के बाद आप इसे एक एयरटाइट कंटेनर बंद करके लम्बे समय तक उपयोग में ले सकते हैं| बता दें कि किसी भी सलाद या ड्राई फ्रूट्स के साथ आप इन्हें खा सकते हैं। तरबूज के बीज खाने से आपका शरीर स्वस्थ रहेगा।
Disclaimer: उपर्युक्त खबर में उल्लेखित जानकारी विभिन्न मीडिया रिपोर्ट्स और परसेप्शन पर आधारित है। आप किसी भी सुझाव को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ अथवा अपने डॉक्टर से सलाह जरूर लें।