Cinnamon benefits: दालचीनी का उपयोग खाने के स्वाद और भी बेहतर बना देता है। इतना ही नहीं दालचीनी के सेवन से सेहत को भी कई फायदे होते हैं। दालचीनी पेड़ की छाल से निकाली जाती है और इसकी सुगंध खाने को महका देती है। दालचीनी में बहुत से पोषक तत्व जैसे मैग्नीशियम, आयरन, फॉस्फोरस, प्रोटीन, कैल्शियम, विटामिंस,और लाइकोपीन मौजूद होते हैं। यह सभी तत्व हमारी बॉडी को मजबूती प्रदान करते हैं।
ब्लड प्रेशर को मैनेज करने में ये एक असरदार औषधि है। इतना ही नहीं यह संक्रमण से बचाने में असरदार हैं। ब्लड प्रेशर को मैनेज करने में ये एक असरदार औषधि है। इस मसाले में भरपूर मात्रा में एंटीऑक्सीडेंट होता है जो डायबिटीज को कंट्रोल करने में भी मदद करता है।
Table of Contents
महिलाओं के लिए वरदान:
मदरहुड हॉस्पिटल, लूलानगर, पुणे की कंसल्टेंट डायटीशियन डीटी इंशारा महेदवी के अनुसार, महिलाओं की सेहत के लिए दालचीनी एक वरदान है।महिलाओं की प्रजनन क्षमता को बेहतर करने में यह मसाला काफी उपयोगी है। इस मसाले को खाने से महिलाओं में ओवुलेटरी फ़ंक्शन बढ़ता है, जिससे गर्भधारण करने के लिए अनुकूल होता है।
साथ ही यह मसाला महिलाओं में होने वाली पॉलीसिस्टिक ओवरी सिंड्रोम (पीसीओएस) जैसी बीमारियों से निपटने में मदद करता है और गर्भाशय के स्वास्थ्य में सुधार करता है। इसके साथ-साथ यह महिलाओं को पीरियड के दौरान होने वाली परेशानियां को भी दूर करता हैं। इसका सेवन करने से इम्युनिटी स्ट्रॉन्ग होती है और बीमारियों से बचाव होता है।
ब्लड शुगर रहता है नॉर्मल:
दालचीनी की एंटीऑक्सीडेंट प्रॉपर्टी के कारण यह डायबिटीज कंट्रोल करने में एक असरदार औषधि की तरह काम करता है। यह शरीर में बढ़े हुए इंसुलिन लेवल को कंट्रोल करने मैं मदद करता है। एक्सपर्ट्स भी डायबिटीज के मरीजों को दालचीनी खाने की सलाह देते हैं।
महिलाओं की प्रजनन क्षमता को बढ़ाती है:
दालचीनी में पाए जाने वाले कुछ एंटीऑक्सीडेंट महिलाओं में प्रजनन स्वास्थ्य में योगदान कर सकते हैं। PCOS से पीड़ित महिलाओं के लिए बेहद असरदार है। कई रिसर्च में इस बात कि पुष्टि की गई है कि दालचीनी ओवरी के फंक्शन पर सकारात्मक प्रभाव डालती है और महिलाओं की प्रजनन क्षमता को बढ़ाती है।
दिल की सेहत करती है दुरुस्त:
ये मसाला कोलेस्ट्रॉल कंट्रोल करने में भी मदद करता है। यह जादुई मसाला शरीर में बढ़े हुए बैड कोलेस्ट्रॉल को कंट्रोल करके दिल की सेहत को मजबूत रखने में मदद करता है।
सूजन को करती है कम:
अगर आप शरीर की सूजन से परेशान है तो आपको दालचीनी का सेवन अवश्य करना चाहिए। इस मसाले में सूजन-रोधी गुण होते हैं जो शरीर की सूजन को कंट्रोल करते हैं। एंडोमेट्रियोसिस जैसी स्थितियों में राहत पाने के लिए दालचीनी का उपयोग काफी असरदार होता है।